नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में हम जानेगे की SBI का NEFT/RTGS फॉर्म कैसे भरे?
सभी बैंको की तरह SBI बैंक भी अपने खाताधारको को RTGS / NEFT की सुविधा देती है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से पैसे Transfer कर सकते है. ऐसे में जब भी SBI NEFT / RTGS फॉर्म भरने की बात आती है तो हमारे मन में एक ही सवाल आता है की SBI का RTGS / NEFT फॉर्म कैसे भरे.
यदि आप अपने खाते से 2 – 3 लाख से बड़ा लेन – देन एक साथ करना चाहते है तो उसके लिए NEFT / RTGS सबसे अच्छा विकल्प है. लेकिन ज्यदातर लोगो को नही पता है की SBI NEFT / RTGS फॉर्म कैसे भरते है.
जिसके चलते लोग बैंक की इस सुविधा का फायदा नहीं उठा पाते है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमें हमने बताया है की SBI RTGS / NEFT फॉर्म फॉर्म कैसे भरे और SBI बैंक में RTGS / NEFT फॉर्म से पैसे ट्रान्सफर कैसे करे.
तो चलो बिना देरी किये SBI RTGS / NEFT फॉर्म भरने का तरीका जानते है.
SBI का NEFT/RTGS फॉर्म कैसे भरे?
भारतीय स्टेट बैंक का NEFT / RTGS फॉर्म काफी सिंपल होता है उसे कोई भी व्यक्ति आसानी से भर सकता है. SBI का NEFT / RTGS फॉर्म कुछ इस तरह का होता है.
NEFT / RTGS फॉर्म आप अपनी बैंक में जाकर प्राप्त कर सकते है. फॉर्म लेने के बाद आप निचे दिए गए तरीके को फोलो करके अपना SBI NEFT / RTGS फॉर्म भर सकते है.
- सबसे पहले RTGS और NEFT में से किसी एक पर टिक करे.
- Date – यहाँ पर फॉर्म भरने की दिनांक लिखे.
- Branch – यहाँ पर अपनी ब्रांच का नाम लिखे.
- Branch Code – यहाँ पर अपनी ब्रांच का Branch Code लिखे. (जो की आपकी बैंक पासबुक में दिया हुआ होगा)
- Please Remit the sum of – आप जितने रूपये NEFT/RTGS करना चाहते है वो यहाँ पर लिख दीजिये.
- By debiting my/our account No. – यहाँ पर अपना एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर लिखे.
- By way of transfer – यहाँ पर भी NEFTऔर RTGS में किसी एक पर टिक करे.
- Cheque No. – यदि चेक से पैसे भेज रहे है तो यहाँ पर चेक नंबर लिखे.
- Dated – चेक में जो डेट लिखी हुई है वही डेट यहाँ पर लिखे.
- Name Of the beneficiary – जिसके अकाउंट में पैसे भेजने है उसका नाम लिखे.
- beneficiary bank & branch – पैसे लेने वाले के बैंक का नाम और ब्रांच का नाम लिखे.
- IFSC code – पैसे लेने वाले के बैंक का IFSC कोड यहाँ लिखे.
- Beneficiary Account Number –पैसे लेने वाले का बैंक अकाउंट नंबर यहाँ पर लिखे.
- Amount (in words) – आप जितने रूपये NEFT/RTGS करना चाहते है वो यहाँ पर शब्दों में लिख दीजिये.
- Amount (in figures) – जितने रूपये भेजने है वो यहाँ पर अंको में लिखे.
- Name Of applicant – यहाँ पर अपना नाम लिखे.
- Address – यहाँ पर अपना एड्रेस लिखे.
- Mobile number – यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर लिखे.
- Signature of applicant – यहाँ पर अपना हस्ताक्षर करे.
यदि आपको SBI बैंक का NEFT/RTGS फॉर्म भरने में किसी भी तरह की परेशानी आती है तो आप बैंक कर्मचारी से पूछे सकते हो वो आपको बता देगा की फॉर्म में क्या कुछ भरना होगा.
SBI का NEFT/RTGS Form PDF Download
यदि आप भारतीय स्टेट बैंक का NEFT / RTGS फॉर्म पीडीऍफ़ में डाउनलोड करना चाहते है तो आप निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके SBI बैंक का NEFT/RTGS Form डाउनलोड कर सकते है.
यह भी पढ़े - 1. SBI बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे 2. sbi बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे 3. SBI में बंद अकाउंट कैसे चालू करें 4. SBI बैंक का KYC फॉर्म कैसे भरे 5. SBI Bank का CIF नंबर कैसे पता करे
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख SBI का NEFT RTGS फॉर्म कैसे भरे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी SBI का NEFT RTGS फॉर्म भरने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम जल्द से जल्द आपकी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की एसबीआई बैंक का NEFT RTGS फॉर्म कैसे भरे.
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!