आज के पोस्ट के माध्यम से मैं आपको PNB Bank Statement Application In Hindi & English लिखने की जानकारी और PDF फॉर्मेट देने वाला हूं जिसका उपयोग करके आप बहुत ही सरलता से अपने ब्रांच में जाकर बैंक अधिकारी को एप्लीकेशन दे सकते हैं और अपने बैंक के स्टेटमेंट के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन देने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आपको फिजिकल कॉपी दे दिया जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि PNB बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखे।
PNB बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखे?
अगर आपको PNB Bank Statement चाहिए तो आपको एप्लीकेशन लिखने की जरूरत नहीं है बहुत सरलता से बिना एप्लीकेशन लिखे भी अपने पंजाब नेशनल बैंक का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
आज के समय में वह हमारे पास ऐसे आधुनिक सिस्टम आ चुकी है जिसका उपयोग करके हम बिना कहीं जाए घर से सारा काम कर सकते हैं जिससे हमारा काफी ज्यादा समय बच जाता है।
चलिए अब जानते हैं क्या आप किस प्रकार अपने Punjab National Bank का Statement निकाल सकते हैं। यहां पर आपको सिर्फ एक एप्लीकेशन लिखने की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद आप PNB Bank Statement निकाल सकते हैं।
पीएनबी बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन In Hindi
अगर आपको पीएनबी बैंक जाकर एप्लीकेशन लिखकर स्टेटमेंट प्राप्त करना है तो नीचे आवेदन हिंदी में दिया गया है जिसको आप देख कर लिख सकते हैं।
एप्लीकेशन में बोल्ड वर्ड्स को आप बदल सकते हैं और वहां पर अपनी जानकारी भरने के बाद आप अपने बैंक मैनेजर, अधिकारी अथवा किसी कर्मचारी को दे सकते हैं जिसके बाद वह लोग आपको बैंक स्टेटमेंट दे देंगे।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक
सूरत, गुजरात [ब्रांच का सिटी और राज्य लिखें]विषय: अपने बचत बैंक खाते की 6/12 माह की स्टेटमेंट हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन कुछ इस प्रकार है की मेरा नाम [अकाउंट होल्डर का नाम लिखें] है। और मैं आपके पीएनबी बैंक का खाता धारक हो मेरा बचत खाता संख्या [बैंक खाता संख्या लिखें] है। किसी महत्वपूर्ण कारणवश मुझे पिछले 6/12 महीने का बैंक स्टेटमेंट की जरुरत है।
अतः आपसे निवेदन कुछ इस प्रकार है कि आप मेरे सेविंग अकाउंट का बैंक स्टेटमेंट निकाल कर देने की कृपा करें। जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी हूं।
आपका धन्यवाद।
नाम:
बैंक अकाउंट नंबर:
मोबाईल नंबर:
दिनांक:[आपका हस्ताक्षर]
तो दोस्तों इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से PNB Bank Statement Application सकते हैं और पीएनबी बैंक का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन In English
दोस्तों अगर आप English में अपने PNB Bank Statement को प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं। तो निम्नलिखित एप्लीकेशन को अपने हिसाब से आप मॉडिफाई कर सकते हैं।
इस PNB Bank Statement Application In English को मॉडिफाई करने के बाद आप इसको अपने बैंक के मैनेजर अथवा कर्मचारी को दे सकते हैं जिसके बाद Punjab National Bank Statement आपके Registered Email Address पर आ जाएगा।
To,
The Branch Manager
[Your Bank Name & Branch Address]Date: Date/Month/Year
Subject: For Bank Statement
Respected Sir/Madam
With due respect I am requesting you to provide my PNB bank statement for my savings account number is [Bank Account Number]. I am [account holder name], a savings account holder in your PNB bank. Due to urgent financial reasons I am requesting you to provide my bank statement from [DD-MM-YYYY] to [DD-MM-YYYY].
Therefore, my request to you is that please give me the statement of my savings account. for which I will always be grateful to you.
Yours Sincerely,
Name: [Account Holder Name]
A/C Number: [Bank Account Number]
Email: [Registered Email Address]
Mobile: [Mobile Number][Your Signature Here]
तो दोस्तों कुछ इस फॉर्मेट में आप बहुत ही आसानी से पीएनबी बैंक के अकाउंट स्टेटमेंट को प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
सम्बंधित पोस्ट-
1. IDFC फर्स्ट बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये?
2. केनरा बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?
3. बैंक चेक बुक के लिए एप्लीकेशन Hindi और English में कैसे लिखे?
4. बंद BOB खाता कैसे चालू करें?
5. एटीएम मशीन में कितना पैसा रहता है?
PNB बैंक स्टेटमेंट आवेदन FAQs
पीएनबी का बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं?
PNB Bank Statement प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट में मैंने आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में एप्लीकेशन लिखना सिखाया है।
पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन किस भाषा में लिख सकते हैं?
PNB Bank Statement प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन बहुत ही सरल है। आप इसे हिंदी और English या लोकल Language में लिखकर बैंक में जमा कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के पोस्ट में मैंने आपको PNB Bank Statement Application In Hindi & English लिखने के लिए कई तरीके बताए हैं जिसका उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से अपने पीएनबी बैंक का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा बताए गए PNB बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखे के इन तरीकों का उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से पंजाब नेशनल बैंक का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।