नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में हम जानेंगे की MPIN क्या होता है और एमपिन कैसे प्राप्त करे ?
आज टेक्नोलॉजी का विकास काफी तेजी के साथ हो रहा है और हम सभी लोग अपने ज्यादातर काम ऑनलाइन इंटरनेट के जरिये ही करना चाहते है. ऐसे में हम जब भी अपने खाते से ऑनलाइन कोई लेन – देन करना चाहते है तो उसके लिए MPIN की जरूरत पड़ती है.
ऐसे में हम सभी लोगो के मन में एक सवाल जरुर से आता है की आखिर यह MPIN क्या होता है और कैसे मिलेगा. आपके इसी सवाल का जवाब देने के लिए आज हमने यह लेख लिखा है. जिसमें हमने विस्तार से बताया है की MPIN क्या होता है और एमपिन कैसे प्राप्त करे?
तो यदि आप भी एमपिन के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है. तो चलो बिना देरी किये जानते है की यह एमपिन क्या होता है?
MPIN क्या होता है ?
एमपिन का फुल फॉर्म Mobile Banking Personal Identification Number होता है, जिसे हिंदी में मोबाइल बैंकिंग व्यक्तिगत पहचान संख्या कहते है. यह मोबाइल के जरिये होने वाले पैसो के लेन देन को सुरक्षित बनाने के लिए पासवर्ड के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. जो 4 से 6 अंको का गुप्त कोड होता है.
बैंक खाते से होने वाले किसी भी लेन देन को पूरा करने के लिए MPIN का इस्तेमाल करना होता है. MPIN के बिना आप अपने खाते को ऑनलाइन मैनेज नहीं कर सकते है. अपना MPIN कभी भी किसी के साथ शेयर नहीं करे इसे हमेशा गुप्त ही रखे.
MPIN क्यों इस्तेमाल किया जाता है ?
इंटरनेट / मोबाइल बैंकिंग से होने वाले लेन देन को सुरक्षित बनाने के लिए RBI ने Two Factor Authentication की सुविधा लॉन्च किया, जिसे MPIN के नाम से जाना जाता है.
ऑनलाइन मोबाइल से लेन-देन करने के लिए सबसे पहले तो आपके मोबाइल में आपके खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वाला सिम होना चाहिए जो की First Factor Authentication के रूप में काम करता है. उसके बाद लेन देन को पूरा करने के लिए आपको अपना MPIN पता होना चाहिए.
MPIN का उपयोग मुख्यत UPI के जरिये पेमेंट करते समय इस्तेमाल किया जाता है इसके साथ ही किसी भी बैंक के मोबाइल एप को इस्तेमाल करने के लिए भी MPIN का प्रयोग किया जाता है.
एमपिन कैसे प्राप्त करे
जब भी हम MPIN का नाम सुनते है तो हमारे मन यह सवाल जरुर से आता है की MPIN कैसे मिलेगा?
आप अपने बैंक खाते का MPIN काफी अलग अलग तरीको के जरिये प्राप्त कर सकते है. हर बैंक खाते का MPIN अलग अलग होता है जिसे आप निचे दिए गए तरीको के जरिये प्राप्त कर सकते है.
- बैंक ब्रांच जाकर आप अपने खाते का MPIN प्राप्त कर सकते है.
- आप ऑनलाइन ATM कार्ड के जरिये भी अपना MPIN बना सकते है.
- कुछ बैंको में आप ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के जरिये भी अपना MPIN बना सकते है.
MPIN बनाना बहुत ही आसान होता है कोई भी व्यक्ति ऊपर बताए गए तरीको का इस्तेमाल करके अपने खाते का MPIN आसानी से बना सकता है.
बैंकिंग से सम्बंधित यह जानकरी भी पढ़े –
1. बैंक का Customer ID क्या होता है और Customer ID कैसे पता करे? 2. किसी भी बैंक का CIF Number कैसे जाने? 3. बैंक में कितने पैसे पर टैक्स लगता है? 4. बैंक का चेक कितने दिन में क्लियर होता है 5. किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरे ?
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख MPIN क्या होता है? 4 Digit MPIN का फुल फॉर्म जाने जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में MPIN से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की MPIN क्या होता है और एमपिन कैसे प्राप्त करे?
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!