भारत में अभी तक प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 50 करोड़ से अधिक जन धन खाते खोले जा चुके है ताकि इस योजना से जुड़े सेवाओं का लाभ भारतवासी उठा सके। लेकिन इस योजना के विषय में ऐसे कई सारे सवाल है जिनकी जानकारी जनधन खाताधारकों को नहीं है। उदाहरण के लिए जनधन खाता में कितना पैसा रख सकते हैं।
जनधन खाते की लिमिट से जुड़े सवाल अक्सर उन लोगों को परेशान करता है जिन्होने पहले से ही अपना Jan Dhan Account खुलवाया है या फिर अपना जनधन खाता खुलवाना चाहते है।
अतः आज के इस लेख में हम इसी विषय में आपको जानकारी देने जा रहे है कि जनधन अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं साथ ही बताना चाहेंगे कि भारत सरकार की तरफ से 30 अगस्त 2014 को लागू किए गए प्रधानमंत्री जनधन योजना का मुख्य उद्देश्य वित्तीय समावेश को बढ़ावा देना है।
इसके साथ गरीब और असमर्थ लोगों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ देना भी इसका उद्देश्य हैं। इस योजना के तहत आपको जीरो बैलेंस अकाउंट की तरह ही जनधन खाता खुलवाना पड़ता है और जमा, एटीएम, निकासी, ओवरड्राफ्ट, बीमा तथा पेंशन संबंधित सुविधाओं का लाभ आप उठा सकते हो।
आप किसी भी नजदीकी सरकारी या निजी बैंक में जाकर निःशुल्क अपना जनधन खाता खुलवा सकते हो। चलिए फिर अब जानते है कि जन धन खाते में हम कितना पैसा जमा कर सकते हैं।
जनधन खाता में कितना पैसा रख सकते हैं?
बैंक ऑफ बड़ौदा के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर यदि खाताधारक की आयु 10 वर्ष है तो उसके जनधन खाते में अधितकम सीमा 1 लाख रुपए की होगी जबकि 14 वर्ष की अधिक आयु के बाद यह सीमा हटा दी जाती है। सामान्य रूप से कहा जाए तो आप अपने जनधन खाते में 1 लाख रुपए या इससे अधिक की राशि रख सकते हो।
वही कुछ बैंकों की तरफ से जनधन खाते की लिमिट 2 लाख रुपए है। जनधन खाते खोलने की सुविधा देश के विभिन्न बैंकों द्वारा वर्तमान समय में दी जा रही है। अतः सभी बैंकों ने अपने अपने स्तर पर जनधन खाते की लिमिट को भी तय किया है।
इसका सीधा सा अर्थ है कि किसी बैंक में आप 1 लाख रुपए तक की राशि रख सकते हो जबकि किसी बैंक में आप 2 लाख रुपए तक रख सकते हो। वही कुछ बैंकों की तरफ से यह लिमिट इससे भी अधिक भी हो सकती है।
जरूर जानें: जन धन खाता किस बैंक में खुलता है
SBI जनधन अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
यदि आपने भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक SBI में अपना जन धन खाता खुलवाया है तो आपको बताना चाहेंगे कि इस खाते में आपको कोई भी मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं होती है।
यानी की आप जितना चाहते उतना पैसा अपने जन धन अकाउंट में रख सकते हो। ऊपर से जीरो बैलेंस अकाउंट होने के कारण खाते में पैसे न होने पर अकाउंट एक्टिव रहेगा और आपसे कोई चार्ज भी नही लिया जायेगा।
यह पढ़ें: सेविंग अकाउंट में कितने पैसे रख सकते हैं?
क्या जन धन खाता एक जीरो बैलेंस अकाउंट होता है?
इसके साथ आपके लिए यह भी जानना जरूरी है कि PM Jan Dhan Yojana के तहत खोला जाने वाला जन धन खाता एक जीरो बैलेंस अकाउंट होता है। इसका अर्थ है कि इस अकाउंट को खुलवाने के लिए आपको कोई पैसे बैंक को देने के लिए जरूरी नहीं है और न ही आपको अपने खाते में पैसे रखने की जरूरत नही है। यदि आप अपने जनधन खाते में पैसे नही रखते हो भी आपका अकाउंट सक्रिय रहेगा।
इसे जाने: सबसे अच्छा जीरो बैलेंस अकाउंट कौन सा है
सम्बंधित प्रश्न-उत्तर
Q1. जनधन खाते की कितनी लिमिट होती है?
जीरो बैलेंस अकाउंट होने की वजह से जनधन खाते में मिनिमम बैलेंस की कोई लिमिट नही है। लेकिन अगर खाताधारक की आयु 10 वर्ष से कम है तो अधिकतम सीमा 1 लाख रूपए है जबकि 14 वर्ष से अधिक होने पर लिमिट हटा दी जाती है।
Q2. क्या मैं जन धन खाते में 1 लाख से अधिक जमा कर सकता हूं?
जी हां, आप अपने जन धन खाते में 1 लाख रुपए या इससे अधिक जमा कर सकते हो। हालांकि यह लिमिट विभिन्न बैंकों के ऊपर निर्भर करता है कि उनकी तरफ से जन धन खाते में जमा राशि की लिमिट क्या तय की गई है।
अंतिम शब्द
यदि आप भी PM Jan Dhan खाता खुलवाना चाहते हो आया फिर खुलवा चुके हो लेकिन आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि जनधन खाता में कितना पैसा रख सकते हैं तो इस लेख को पढ़ने के बाद आपको इस सवाल का जवाब पूरी तरह से मिल चुका होगा।
इस लेख के माध्यम से हमने बताया है कि जनधन खाते की लिमिट क्या है। अतः हम उम्मीद है की आपको आज यह लेख जरूर पसंद आया होगा। आप इस जनधन अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं के पोस्ट को ज़रूर शेयर करियेगा, इससे हमारी मेहनत सफल होगी।