नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में जानेंगे कि कंप्यूटर और लैपटॉप में @ कैसे लिखे अपने ऑफिस या घर का काम करने के लिए हम सभी लोग Laptop या Computer का इस्तेमाल जरूर करते है.
लैपटॉप पर काम करते समय हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और जब लैपटॉप से मेल लिखने की बात आती है तो हमारे सामने एक और समस्या आ जाती है की Laptop Me @ Kaise Likhe?
आपकी इसी समस्या को दूर करने व लैपटॉप में @ लिखने का तरीका बताने के लिए आज हमने यह लिखा है. जिसमे हमने बताया कि Windows और MacBook लैपटॉप में At The Rate कैसे लिखे.
तो यदि आप भी अपने लैपटॉप, कंप्यूटर या Keyboard में @ लिखने का तरीका जानना चाहते है तो बिल्कुल सही जगह पर आए है. तो चलो बिना देरी किए जानते है कि Computer और Laptop में @ कैसे लिखते है।
विंडोज कंप्यूटर और लैपटॉप में @ कैसे लिखे?
सामान्यतः विंडोज कंप्यूटर या लैपटॉप में अमेरिकन Qwerty Keyboard लगा हुआ होता है जिसने @ लिखने के लिए कीबोर्ड में Shift + 2 Key दबाए. कुछ कंप्यूटर्स में न्यूमेरिक कीबोर्ड भी होता है जिनमे @ लिखने के लिए Ctrl + Alt + 2 या फिर Alt + 64 Key को दबाए.
यदि आप कोई दूसरे टाइप का कीबोर्ड इस्तेमाल करते है तो आप नीचे दिए शॉर्टकट्स की मदद से अपने लैपटॉप में At The Rate लिख सकते है.
- अंतरराष्ट्रीय स्पेनिश कीबोर्ड में Alt Gr + 2 दबाए
- इतालवी कीबोर्ड में Alt Gr + Q दबाए
- लेटिन अमरीकी स्पेनिश भाषा कीबोर्ड में Alt Gr + Q दबाए
- यूके इंग्लिश कीबोर्ड में Shift + ` दबाए
- फ्रेंच कीबोर्ड में Alt Gr + à दबाए
- न्यूमेरिक कीबोर्ड में Ctrl + Alt + 2 या फिर Alt + 64 दबाए
- अमेरिकन इंग्लिश कीबोर्ड में Shift + 2 दबाए
यह भी पढ़े- कंप्यूटर / लैपटॉप में Screenshot कैसे ले
मैकबुक Laptop में @ कैसे लिखे?
एप्पल के मैकबुक / मैकबुक प्रो में अमेरिकन व इंगलिश कीबोर्ड से @ लिखने के लिए Shift + 2 Key दबाए. इसके अलावा यदि आप यूरोपियन, स्पेनिश और स्वीडिश भाषा का कीबोर्ड इस्तेमाल करते है तो आप Alt-Gr + 2 key को दबाकर @ लिख सकते है.
यदि आप अपनी मैकबुक के कीबोर्ड को किसी अन्य भाषा में इस्तेमाल करते है तो आप मैकबुक की कीबोर्ड सेटिंग में जाकर अपने कीबोर्ड की भाषा बदल सकते है और ऊपर बताए शॉर्टकट्स का इस्तेमाल करके @ का चिन्ह लिख सकते है.
यह भी जानें- Gmail का Password कैसे पता करें
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख कंप्यूटर और लैपटॉप में @ कैसे लिखे जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि Windows और MacBook Laptop में @ कैसे लिखते है.
यदि अभी भी आपके मन मे अपने कीबोर्ड, Computer और Laptop Me @ Kaise Likhe के सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की लैपटॉप के Keyboard में At The Rate कैसे लिखे?
तो चलिए टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ!!