बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे (Hindi & English)

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में जानेंगे कि बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे. अपने बैंक खाते से होने वाले लेन-देन की लिखित जानकारी पाने के लिए आपके पास एक पासबुक होनी चाहिए. यदि आपका बैंक पास खो गया है या गम हो गया है तो एक एप्लीकेशन लिखना होता है. 

जब भी एप्लीकेशन लिखने की बात करते है तो ज्यादातर लोगो के मन मे यह सवाल आता है कि Bank Passbook खो जाने पर Application कैसे लिखते है. आप भी हमारा यह लेख पढ़ रहे है इसका मतलब आपको भी नहीं पता है की पास बुक गुम होने पर एप्लीकेशन / अनुरोध पत्र कैसे लिखे.

bank passbook kho jane par application in hindi

आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने विस्तार से बताया है की बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे.

तो चलो बिना देरी किये जानते है कि आखिर बैंक पासबुक खो जाने पर क्या करे और बैंक पासबुक खो जाने का एप्लीकेशन कैसे लिखे

बैंक पासबुक खो जाने पर क्या करे?

जब हमारी बैंक पासबुक खो जाती है तो हमारे मन मे सबसे पहले यही सवाल आता है कि बैंक पासबुक खो जाने पर क्या करे तो आपको बता दे कि बैंक पासबुक खो जाने पर सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना दे और फिर अपनी बैंक में इसकी लिखित सूचना एप्लीकेशन के रूप में दे.

एप्लीकेशन जमा कराने के साथ बैंक मैनेजर से भी बात करे और अपने एकाउंट को नई पासबुक मिलने तक फ्रिज करवा लीजिए. इससे आपके बैंक एकाउंट से कोई भी लेन देन नही होगा और आपका बैंक बैलेंस भी सुरक्षित रहेगा.

बैंकिंग से सम्बंधित एप्लीकेशन-
1. बंद बैंक खाता चालू करने का एप्लीकेशन
2. बैंक का खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन
3. नई बैंक पासबुक लेने के लिए एप्लीकेशन
4. बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन

बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन In Hndi

नीचे हमने जो Bank Passbook Kho Jane Par Application in Hindi लिखने का फॉर्मेट दिया है आप इस एप्लीकेशन को आप किसी भी बैंक (SBI, BOB, Canara, PNP, BOI, HDFC, IDBI आदि) के लिए लिख सकते है और इस अनुरोध पत्र को अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जमा करवा सकते है.

बैंक पासबुक खो जाने की एप्लीकेशन लिखने के लिए आपको बैंक का खाता नंबर और एकाउंट होल्डर नाम याद होना चाहिए।

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,
[अपनी बैंक शाखा का नाम]
[बैंक शाखा का एड्रेस]

विषय – बैंक पासबुक खो जाने पर नई पासबुक बनवाने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मै [आपका नाम] है और मेरा खाता नंबर [अपना खाता नंबर लिखे] है. मैं आपकी बैंक का खाता धारक हु और पिछले काफी सालों से आपकी बैंक की सेवाओं का लाभ ले रहा हु. मेरा बैंक पासबुक कही पर खो गया है मैने खोजने की काफी कोशिश की लेकिन मिल नही रही है. पासबुक खोने की शिकायत मेने अपने नजदीकी पुलिस थाने में भी कर दी है.

लेकिन पासबुक ने होने के कारण मुझे अपने खाते से लेन-देन करने व Banking का कार्य करते समय काफी परेशानी हो रही है. 

अतः मेरे खाता संख्या [अपना खाता नंबर लिखे] के लिए नई पासबुक प्रदान करने की कृपा करें. आपकी अति महान कृपा होगी।

पहचान सत्यापन के लिए मेने अपना आधार कार्ड अपने हस्ताक्षर के साथ संलग्न किया गया है।

सधन्यवाद 

दिनांक – आवेदन पत्र जमा करने की तारीख लिखे

नाम – अपना नाम लिखे
खाता नंबर – अपना बैंक खाता नंबर लिखे          

हस्ताक्षर – अपना सिग्नेचर करे  

आवेदन लिखने के बाद अपने आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी निकाल कर उस पर अपना हस्ताक्षर करे और फिर उस फोटोकॉपी को इस एप्लीकेशन के साथ जोड़ दे.

उपयोगी पोस्ट: मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

Bank Passbook खो जाने पर Application In English

यदि आप बैंक पासबुक खोने की एप्लीकेशन English में लिखकर अपने बैंक में जमा करवाना चाहते है तो आप नीचे दी हुई एप्लीकेशन लिखकर अपने बैंक में जमा करवा सकते है. एप्लीकेशन के साथ अपने आधारकार्ड की फोटोकॉपी (हस्ताक्षर के साथ) जरूर से जोड़े. 

To,

The Branch Manager,
Name of Your Bank Name,
Branch Name,
Branch Address,

Date – Write the date of submission of application

Subject – Request for Issuing a New Passbook.

Respected Madam/Sir,

It is kindly requested that I am your name and my account number is Write Your account number. I am the account holder of your bank and have been taking advantage of the services of your bank for the last many years. My bank passbook is lost somewhere, I tried a lot to find it but can’t find it.

I have also lodged a complaint of loss of passbook in my nearest police station. But due to the passbook, I am facing a lot of trouble while doing my account transactions and doing banking work.

So please provide a new passbook for my account number to write your account number. You will have great grace. 

I have attached my Aadhar card with my signature for identity verification.

Thank you very much.

Yours faithfully,

Your Name
Your Mobile Number

Your Signature

बैंकिंग से सम्बंधित दूसरे एप्लीकेशन-
1. एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन
2. बैंक से ATM Card लेने के लिए एप्लीकेशन
3. bank Account से पैसे कट जाने पर एप्लीकेशन

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपको पासबुक गुम होने की एप्लीकेशन लिखने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे?

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

3 thoughts on “बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे (Hindi & English)”

Leave a Comment