नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर एक बार फिर से स्वागत है. पिछले लेख में हमने जाना था की बैंक ऑफ़ बड़ौदा का पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे तो यदि आप अपने बैंक खाते से पैसे निकालना चाहते है तो उस लेख को पढ़ सकते है. लेकिन यदि BOB खाते में पैसे जमा करना है तो इस लेख को पढ़ते रहिये.
क्योकि आज के इस लेख में हमने बताया है की बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे. तो यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा का Deposit Slip भरना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरुर से पढ़े ताकि आप BOB का Deposit Slip भरना सीख सको.
तो चलो बिना देरी किये जानते है की Bank Of Baroda का Deposit Slip कैसे भरते है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा का पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे
हर बैंक की तरह BOB का पैसा जमा करने का फॉर्म भरना बहुत ही आसान है लेकिन ज्यादातर लोगो को इसका सही तरीका पता नहीं होता है जिसके चलते ज्यादातर लोग अपना पैसा जमा करने का फॉर्म नहीं भर पाते है.
लेकिन यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा का पैसा जमा करने का फॉर्म भरना चाहते है तो आप निचे दिए गए तरीके को फॉलो कर सकते है.
1. Date – यहाँ पर फॉर्म भरने की दिनांक लिखे.
2. Deposited in Branch – यहाँ पर अपनी ब्रांच का नाम लिखे.
3. My accounts with Branch – यहाँ पर अपनी ब्रांच का नाम लिखे.
4. Full Name – यहाँ पर खाताधारक का नाम लिखे.
5. Type Of Account – यहाँ पर अपने अकाउंट का टाइप लिखे जैसे Saving, current
6. Particulars – आप कौनसे और कितने नोट जमा कर रहे है वो यहाँ पर लिखे. जैसे 500 x 2
7. Rs और Total – आप कुल कितने पैसे जमा कर रहे है वो यहाँ पर लिखे.
8. Total Account (in words) Rupees – यहाँ पर अपनी जमा राशि शब्दों में लिखे.
9. PAN – यदि एक बार में 50 हजार से ज्यादा पैसे जमा करना चाहते है तो अपना पैनकार्ड नंबर लिखे.
10. Tele./Mobile No. – यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर लिखे ताकि कुछ समस्या होने पर बैंक आपको कांटेक्ट कर सके.
11. Signature of Depositor – यहाँ पर अपना हस्ताक्षर करे.
फॉर्म में यह सब जानकारी भरने के बाद इस फॉर्म को बैंक पासबुक के साथ बैंक में जमा कर दे. फिर बैंक कर्मचारी आपके फॉर्म को चेक करेगा और आपके पैसे बैंक में जमा कर देगा.
नोट – पैसे जमा होने के बाद बैंक कर्मचारी से पैसे जमा करने की रसीद जरुर से ले.
यह भी पढ़े - 1. BOB का KYC फॉर्म कैसे भरे 2. एटीएम कार्ड से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा (SBI, BOB और PNB) 3. Bank Of Baroda का ATM फॉर्म कैसे भरे 4. आधार कार्ड से अकॉउंट नंबर कैसे पता करे
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Bank Of Baroda में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि भी BOB का Deposit Slip भरने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम जल्द से जल्द आपकी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की बैंक ऑफ़ बडौदा बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरते है.
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!