बैंक में कितने पैसे पर टैक्स लगता है?

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में हम जानेगे की बैंक में कितने पैसे पर टैक्स लगता है?

आज हर व्यक्ति के पास एक या एक से अधिक बैंक खाते है और ज्यादातर लोग डेली ऑनलाइन पेमेंट करते रहते है. ऐसे में आप सभी लोगो के मन में एक सवाल जरुर से आता है की बैंक में कितने पैसे पर टैक्स लगता है?

कुछ लोगो का मानना है की यदि हम अपने बैंक खाते में 5 लाख से अधिक रूपये डालते है तो ऐसे में बैंक टैक्स कट करता है. लेकिन यह बिलकुल भी सही नहीं है. सचाई तो कुछ और ही है.

bank me kitne paise par tax lagta hai
bank me kitne paise par tax lagta hai

तो चलो बिना देरी किये जानते है की आखिर बैंक खाते में कितने पैसे पर टैक्स लगता है?

बैंक में कितने पैसे पर टैक्स लगता है?

बैंक खाते में रखे पैसे पर कोई टैक्स नहीं लगता है लेकिन यदि आप बैंक में रखे पैसे पर एक साल में 10 हजार से अधिक रूपये का ब्याज प्राप्त करते है तो इस पर टैक्स लगता है.

इसके अलावा आपके बैंक खाते में रखे पैसे पर कितना ब्याज लगेगा यह करंट टैक्स स्लेब पर निर्भर करता है.

भारत का इनकम टैक्स स्लैब 2023-24

भारत सरकार ने 2023-24 के लिए टैक्स स्लैब जारी कर दिया है जिसकी विस्तार से जानकरी हमने यहा पर दी है.

60 वर्ष से कम उम्र के टैक्सपेयरो के लिए टैक्स स्लैब

सालान इनकमटैक्स
3 लाख या 3 लाख से कम0%
3 लाख से 6 लाख तक5%
6 लाख से 9 लाख तक15 हजार + 10%
9 लाख से 12 लाख तक45 हजार + 15%
12 लाख से 15 लाख तक20%
15 लाख से अधिक1.5 लाख + 30%

60 वर्ष से अधिक उम्र वाले सीनियर सिटिज़न के लिए टैक्स स्लैब

सालान इनकमटैक्स
3 लाख या 3 लाख से कम0%
3 लाख से 5 लाख तक5%
5 लाख से 10 लाख तक20%
10 लाख से अधिक30%

80 वर्ष से अधिक उम्र वाले सुपर सीनियर सिटिज़न के लिए टैक्स स्लैब

सालान इनकमटैक्स
5 लाख या 5 लाख से कम0%
5 लाख से 10 लाख तक20%
10 लाख से अधिक30%

अब आप अपनी आयु के हिसाब से देख सकते है की आप कौनसे टैक्स स्लैब के अंडर आते है और आपकी इनकम पर कितना टैक्स लगेगा. ध्यान दे यह टैक्स स्लैब भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है और हर साल नया टैक्स स्लैब जारी किया जाता है.

बैंकिंग से सम्बंधित बाकि लेख भी पढ़े –

1. एक bank में कितने account खोल सकते है?
2. बैंक का चेक कितने दिन में क्लियर होता है
3. मोबाइल से बैंक का पैसा कैसे चेक करे
4. मेरे बैंक खाते में कितने पैसे है कैसे पता करे
5. एक आदमी कितने bank Account रख सकता है?

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख बैंक में कितने पैसे पर टैक्स लगता है जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की Bank में कितने पैसे पर Tax लगता है?

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

Leave a Comment