बैंक चेक बुक के लिए एप्लीकेशन (Hindi & English)

नमस्कार दोस्तो, आपका हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. इस लेख में जानेंगे कि बैंक चेकबुक के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखे. अपने बैंक खाते से बिना बैंक जाए पैसे का लेन देन करने के लिए आपके पास चेक बुक होनी चाहिए.

यदि आप किसी को अपने बैंक खाते से पैसे देना चाहते है तो उसे चेक भरकर दे सकते है वो व्यक्ति चेक बैंक में जमा करवाएगा और पैसे आपके खाते से उसके खाते में चले जायेंगे. ऐसे में यदि आपके चेक बुक नही है तो आप बहुत ही आसानी से चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है.

नई चेक बुक अप्लाई करने के लिए एक बैंक चेकबुक एप्लीकेशन लिखना होता है. और यह एप्लीकेशन लिखने में काफी लोगो को परेशानी होती है। इसलिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि Bank Cheque Book के लिए Application कैसे लिखते है.

Bank cheque book ke liye application kaise likhe

बैंक चेक बुक जारी करने की एप्लीकेशन लिखना सीखने के लिए हमारे इस लेख को पूरा जरूर से पढ़े. तो चलो बिना देरी किये जानते है कि आखिर बैंक चेकबुक के लिए पासबुक कैसे लिखे.

यह भी पढ़ें- 
1. बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे (Hindi & English)
2. बंद बैंक खाता चालू करने का एप्लीकेशन
3. बैंक का खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन
4. SBI नॉमिनी फॉर्म कैसे भरें?

बैंक चेक बुक के लिए एप्लीकेशन

चेकबुक के लिए एप्लीकेशन लिखने के लिए आपको आपका बैंक का खाता नंबर और एकाउंट होल्डर नाम याद होना चाहिए. उसके बाद एक सफेद पेपर पर इस एप्लीकेशन को लिखे और बैंक में जमा करवा दे.

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,
अपनी बैंक शाखा का नाम
बैंक शाखा का एड्रेस

विषय- बैंक चेकबुक जारी करने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मै [आपका नाम] है और मेरा खाता नंबर [अपना खाता नंबर लिखे] है. मैं आपकी बैंक का खाता धारक हु और पिछले काफी सालों से आपकी बैंक की सेवाओं का लाभ ले रहा हु. लेकिन पिछले कुछ दिनों से लेन-देन करने में काफी परेशानी हो रही है इसीलिए मेरे खाते का चेकबुक चाहिए.

अतः मेरे खाता संख्या [अपना खाता नंबर लिखे] के लिए जल्द से जल्द एक चेकबुक जारी करने की कृपा करें. आपकी अति महान कृपा होगी।

सधन्यवाद 

दिनांक: आवेदन पत्र जमा करने की तारीख लिखे

नाम: अपना नाम लिखे 

खाता नंबर: अपना बैंक खाता नंबर लिखे          

हस्ताक्षर: अपना सिग्नेचर करे

Bank Cheque Book खो जाने पर Application In English

यदि आप Bank Cheque Book Application English में लिखकर अपने बैंक में जमा करवाना चाहते है तो आप यह एप्लीकेशन लिख सकते है.

To,

The Branch Manager,
Name of Your Bank Name,
Branch Name with Address,

Date- Write the date of application submission

Subject- Application for issue of bank check book.

Respected Madam/Sir,

It is kindly requested that I am [your name] and my account number is [Write Your account number]. I am the account holder of your bank and have been taking advantage of the services of your bank for the last many years. But for the last few days, there has been a lot of trouble in doing transactions, that’s why I need a checkbook for my account.

So please issue a check book as soon as possible for my account number to [write your account number]. You will have great grace.

Thank you very much.

Yours faithfully,

Your Name

Your Mobile Number

Your Signature

बैंकिंग से सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए हमारे यह लेख पढ़ें- 
1. Atm Card कितने दिन में आता है
2. Atm card बनाने के लिए कितनी उम्र (Age) होनी चाहिए
3. किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरे
4. SBI का User Id और Password कैसे बनाये

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख बैंक चेकबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपको नई चेक बुक की एप्लीकेशन लिखने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की बैंक चेकबुक Apply करने के लिए Application कैसे लिखे?

फिर मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ।

Leave a Comment