नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में जानेंगे कि बैंक में बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन Hindi और English में कैसे लिखे.
क्योंकि कभी-कभी किसी कारणवंश हमे अपना बैंक खाता बंद करना पड़ता है लेकिन जब बंद खाते को वापस चालू करवाना होता है तो एक एप्लीकेशन लिखना पड़ता है जो कि बंद खाता चालू करने के लिए Application होती है।
लेकिन ज्यादातर लोगों को नही पता है कि बंद खाता चालू करने की एप्लीकेशन कैसे लिखते है. इसलिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन PDF को Hindi और English दोनों फॉर्मेट में दिया है।
यह एप्लीकेशन आपका बंद खाता चालू करने में 100% काम आएगी जिसे बैंक में जमा करवाना होगा. और आपका बंद बैंक खाता चालू हो जायेगा.
तो चलो बिना देरी किये विस्तार से जानते है कि आखिर बंद खाता चालू करने का एप्लीकेशन कैसे लिखते है. लेकिन उससे पहले जानते है कि यदि बैंक ने खुद आपका खाता बंद किया है तो इसके क्या कारण हो सकते है.
बैंक खाता बंद होने के प्रमुख कारण
यदि बैंक ने स्वयं आपका खाता बंद किया है तो ऐसा करने का सही कारण तो आपको बैंक से ही पता चलेगा. लेकिन यहा पर हमने कुछ ऐसे मुंख्य कारणों के बारे में आपको बताया है जिनके आधार पर बैंक अपने ज्यादातर खाता धारकों के एकाउंट बंद करती है.
बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है जानने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें - बैंक का खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
1. यदि आप लंबे समय तक अपने बैंक खाते से किसी भी तरह का लेन – देन करते है तो बैंक आपका बंद कर सकता है. (आमतौर पर 6 महीने में एक लेन देन करना चाहिए)
2. यदि आपका सेविंग / जीरो बैलेंस एकाउंट नही है और आपके खाते में बहुत ही कम बैलेंस है तो बैंक आपका खाता बंद कर सकती है.
3. कई बार गतल लेन-देन होने पर भी बैंक आपका खाता बंद कर सकता है.
4. यदि आप अपने खाते की लिमिट से ज्यादा ट्रांजेक्शन करते है तो इस स्थिति में भी बैंक आपका खाता बंद कर सकता है.
कभी भी यदि बैंक आपका खाता बंद करता है तो आप तुरन्त बैंक में जाकर एप्लीकेशन लिख सकते है अन्यथा किसी बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करके फिर से अपना KYC कर सकते है और अपना बैंक खाता चालू करवा सकते है.
बैंक में बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन In Hindi
यदि आप एप्लीकेशन लिखकर अपना बंद बैंक खाता वापस चालू करवाना चाहते है तो आप नीचे दी हुई एप्लीकेशन लिख सकते है. यह बंद खाता चालू करने वाली एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप किसी भी बैंक का बंद खाता चालू करवा सकते है.
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,
अपनी बैंक शाखा का नाम
बैंक शाखा का एड्रेसविषय- बंद खाता चालू करवाने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मै आपका नाम है और मेरा खाता नंबर अपना बंद खाता नंबर लिखे है. मैं आपकी बैंक का खाता धारक हु. किसी कारणवंश मेने मेरा खाता बंद किया था लेकिन अब में उस खाते को दुबारा चालू करना चाहता हु.
अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे बंद खाते को पुनः चालू करने की कृपा करें, आपकी अति महान कृपा होगी.
सधन्यवाद
दिनांक – आवेदन पत्र जमा करने की तारीख लिखे
नाम – अपना नाम लिखे
हस्ताक्षर – अपना सिग्नेचर करे
यदि आप बंद खाता चालू करने की एप्लीकेशन PDF के रूप में डाउनलोड करना चाहते है. तो आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन का प्रिंट निकाल सकते है और उसमें अपनी जानकारी भरकर बैंक में जमा करवा सकते है.
बैंक में बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन In English
To,
The Branch Manager,
Your Bank Branch Name
Branch AddressSubject- To reopen my bank account.
Respected Sir,
I was holding a bank account with your branch. I could not be a member of your bank due to some personal issue and I had to close my account.
Now, I want to reopen my account. So that we can take advantage of the services of the bank.
So, Please Kindly reopen my account. I will be highly thankful to you.
Yours truly
Name – Account holder name
Account Number – Your Account Number
Mobile No. – Your Mobile Number
Sign – Your Signature
खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन PDF
यहाँ से आप अपने बंद बैंक खाते को Reopen करने के लिए PDF फॉर्मेट में एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। इस खाता चालू करने के लिए PDF एप्लीकेशन में जहाँ पर अंडरलाइन किया गया है वहाँ-वहाँ आपको अपनी और अपनी बैंक की डिटेल्स भर देना है।
दोनों बंद बैंक खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन PDF गूगल डॉक्स का लिंक है। आपको इन्हे डाउनलोड करने के लिए ऊपर थ्री डॉट पर क्लिक करें, फिर “Share & Export” पर क्लिक करें, अब “Save As” पर टैप करें। अब आप इस Application को PDF और Word फॉर्मेट में Download कर सकते हैं।
एटीएम कार्ड के बारे में ज्यादा जानकारी पाने के लिए हमारे यह लेख पढ़ें-
1. किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरे
2. Atm card बनाने के लिए कितनी उम्र (Age) होनी चाहिए
3. Atm Card कितने दिन में आता है
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते कि आपको हमारा यह लेख बैंक में बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन in Hindi, Enlgish और PDF जरूर से पसन्द आया होगा.
यदि अभी भी आपको Closed Bank Khata Chalu Karne Ke Liye Application लिखने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!