किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरे ?

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में हम जानेंगे कि एटीएम फॉर्म कैसे भरे और एटीएम के लिए अप्लाई कैसे करें.

कभी कभी बैंक में नया खाता खुलवाने पर ATM कार्य जारी नहीं होता है ऐसे में यदि आप अपने बैंक खाते का एटीएम लेना चाहते है तो ATM Application Form भरकर ATM के लिए अप्लाई कर सकते है.

जब फॉर्म भरने की बात आती है तो हमारे मन मे सबसे पहले यही सवाल आता है कि एटीएम फॉर्म कैसे भरे और एटीएम फॉर्म में क्या भरना होता है. आप लोगो के इसी सवाल का जवाब देने के लिए हमने आज यह लेख लिखा है जिसमे हमने विस्तार से बताया है की किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरे ?

atm form kaise bhare
Atm Form Kaise bharte hai

वैसे तो हर बैंक का खुद का अलग अलग एटीएम फॉर्म होता है लेकिन उन सब मे पूछी जाने जानकारी लगभग एक जैसी ही होती है. यहाँ हमने कुछ प्रसिद्ध बैंकों के एटीएम फॉर्म भरने का तरीका बताया है. तो चलो बिना देरी किये एटीएम फॉर्म भरने का तरीका जानते है.

एटीएम फॉर्म भरने के तरीके 

आमतौर पर हम दो अलग अलग तरीको की मदद से एटीएम फॉर्म भरकर ATM कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. एटीएम फॉर्म भरने के 2 तरीके कुछ इस तरह से है.

1. ऑनलाइन

वर्तमान समय में लगभग सभी बैंको में ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग व मोबाइल बैंकिंग के जरिये ATM Card के लिए अप्लाई करने की सुविधा उपलब्ध है. जिसमे आप घर बैठे अपने मोबाइल के जरिये एटीएम के लिए आवेदन कर सकते है और अपना एटीएम कार्ड अपने एड्रेस पर पा सकते है.

SBI खाताधारक इंटरनेट बैंकिंग / YONO SBI एप के जरिये आदेवन कर सकते है और BOB खाताधारक BOB World एप के जरिये आवेदन कर सकते है.

2. ऑफलाइन

यह तरीका सभी बैंकों में मौजूद है, इस तरीके से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आपको बैंक ब्रांच जाना होता है और फिर एक फॉर्म भरकर बैंक में जमा करना पड़ता है. ऑफलाइन फॉर्म भी दो तरह के होते है पहला Instant ATM फॉर्म और दूसरा Personalize ATM फॉर्म.

एटीएम फॉर्म भरने के बाद एटीएम आने में कितने दिन लगते है यह जानने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें – ATM Card कितने दिन में आता है ?

Atm Form में क्या क्या भरना पड़ा पड़ता है

वैसे तो हर बैंक का एटीएम फॉर्म अलग अलग तरह का होता है लेकिन उनमें पूछी जाने वाली जानकारी एक जैसी ही होती है. यहाँ हमने बताया है कि एटीएम फॉर्म में क्या क्या जानकारी भरनी पड़ती है.

Personal details – पर्सनल डिटेल्स में आपका नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि आदि भरना होता है.

Account Details – अकॉउंट डिटेल्स में आपका खाता नंबर, खाते का प्रकार (Saving, Current, loan etc.) आदि भरना होता है.

Communication Address – कम्युनिकेशन एड्रेस में अपना वो एड्रेस डाले जहाँ पर आप एटीएम लेना चाहते है. 

Others – आपका अकॉउंट जॉइंट अकाउंट है या सिंगल, फॉर्म भरने की डेट और आपका Sign (हस्ताक्षर) करना होता है.

यहां नीचे हमने कुछ प्रसिद्ध बैंकों के एटीएम फॉर्म भरने के तरीके बताए है. यदि इनमें से किसी बैंक में आपका अकॉउंट है तो आप उसका एटीएम फॉर्म भरना सीख सकते है. 

एटीएम कार्ड लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए जानने के लिए यह लेख पढ़ें – ATM card बनाने के लिए कितनी उम्र (Age) होनी चाहिए

SBI का एटीएम फॉर्म कैसे भरें

भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम Application फॉर्म कुछ इस तरह का होता है.

sbi ka atm form kaise bhare
Sbi का एटीएम फॉर्म कैसे भरते है

इस फॉर्म को आप अपने बैंक ब्रांच से प्राप्त कर सकते है. फॉर्म लेने के बाद इसमे यह सब भरना होता है.

Your Name – सबसे पहले Your Name के सामने दिए गए बॉक्स में अपना नाम भरे. नाम मे स्पेस देने के लिए एक बॉक्स खाली छोड़ दे. 

Address for Correspondence – इसके सामने दिए बॉक्स में अपना पूरा एड्रेस पता लिखे जिसमे आप अपने शहर / गाँव / कस्बे के नाम, तहसील और जिले का नाम लिख सकते है.

Town / City – इसमें अपने शहर / गाँव / कस्बे का नाम लिखे. 

State इसमे अपने राज्य का नाम लिखे.

Pin Code – इसमे अपना एरिया पिन कोड लिखे.

Telephone off. व Resi. – इन दोनों को खाली छोड़ दे.

Mobile Number – इसमे अपना मोबाइल नंबर लिखे.

Primary account – अपने एकाउंट के टाइप के आधार पर सामने दिए गए Saving / Current में से किसी एक बॉक्स को चेक करें. 

Branch – अपनी शाखा का नाम लिखे.

Saving A/c No. व Current A/c No. – अपने एकाउंट टाइप के आधार पर अपनी खाता संख्या लिखे. 

यदि आपका Saving Account है तो Saving A/c No. में अपनी खाता संख्या लिखे अन्यथा Current A/c No. में अपनी खाता संख्या लिखे.

Date – जिस दिन आप फॉर्म भर रहे है वो तारीख वहां पर लिखे. 

Applicant’s Signature – इसके ऊपर दिए गए बॉक्स में अपना Sign (हस्ताक्षर) करे. ध्यान रखे हस्ताक्षर बॉक्स को टच नही करना चाहिए.

For Offlice Use Only – इस सेक्शन को खाली छोड़ दीजिए, क्योंकि यह बैंक कर्मचारी के लिए है.

अपना फॉर्म पूरा भरने के बाद एक बार फॉर्म में भरी सभी जानकारी को अच्छे से जांच ले. जांच पूरी कर लेने के बाद बैंक में जमा कर दे.

BOB का एटीएम फॉर्म कैसे भरे

बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म कुछ इस तरह से दिखाई देता. हो सकता है कि आपकी शाखा में आपको अलग फॉर्म दिया जाए लेकिन उसमें जानकारी एक जैसी ही पूछी जाती है.

Bob ka atm form kaise bhare
Bob का एटीएम फॉर्म कैसे भरते है

My/Our Account Type – इसमे अपना एकाउंट टाइप (Saving / Current) लिखे. 

Account Number – यहां पर अपना एकाउंट नंबर लिखे.

Name – इसमे अपना पूरा नाम लिखे जो आपके बैंक खाते में है.

Date of birth – यहां अपनी जन्म तिथि लिखे.

Gender – पुरुष Male का चयन करे और महिला Female का चयन करे. 

Name as required on card – यहा पर अपना नाम लिखे. आप जो नाम यहा पर लिखेंगे वही नाम आपके कार्ड पर लिखा हुआ आएगा.

Residential Address – यहा अपना पूरा एड्रेस पता लिखे. जिसने यह सब लिखना होगा.

City – अपने शहर / गाँव / कस्बे के नाम लिखे.

Pin Code – यहा पर अपना एरिया पिन कोड लिखे. 

Office Address, Tel. No व (R) – इन सेक्शन को खाली छोड़ दीजिए.

Mobile No. – यहा पर अपना मोबाइल नंबर लिखे.

E-Mail – यदि आपके पास कोई Gmail id है तो यहा लिख दे अन्यथा खाली छोड़ दे.

PREFERRED ADDRESS FOR DELIVERING DEBIT CARD/PIN MAILER – इसके सामने दिए हुवे Residential ऑप्शन को सेलेक्ट ( टिक) कर दे.

Applicant’s Signature – इसके ऊपर दिए हुवे बॉक्स में अपना Sign (हस्ताक्षर) करें. यदि आपका जॉइंट अकॉउंट है तो दूसरे व्यक्ति का हस्ताक्षर Other Account Holder/s Signature के ऊपर दिए बॉक्स में करवाए.

Date – आप जिस दिन एटीएम फॉर्म भर रहे है उस दिन की दिनांक (तारीख) यहाँ पर लिखे.

Branch Code – यदि आपको अपनी बैंक का ब्रांच कोड पता है तो वहां पर लिख दीजिए अन्यथा आप इसे खाली छोड़ सकते है.

फॉर्म में यह सब जानकारी भरने के बाद उसे बैंक में जमा करवा दे और डाक से अपने एटीएम के आने का इंतजार करे.

Bank Of India का एटीएम फॉर्म कैसे भरे

बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फॉर्म कुछ इस तरह से दिखाई देता है. फॉर्म हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा मे है तो आपको फॉर्म समझने में काफी आसानी होने वाली है.

Bank of india ka atm form kaise bhare
बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फॉर्म कैसे भरते है

Name To Be Embossed On Debit Card – यहा पर अपना नाम लिखे यह नाम आपके एटीएम कार्ड पर छप कर आएगा.

Card Number – इस बॉक्स को खाली छोड़ दे यह केवल बैंक कर्मचारीयो के लिए है.

Branch (शाखा) – इसमे अपने बैंक की शाखा का नाम लिखे.

Name – Mr. (श्री)  / Mrs. (श्रीमती) / Ms. (सुश्री) किसी एक का चयन करें और फिर सामने दिए गए बॉक्स में अपना पूरा नाम लिखे.

Date Of Birth – इसमे अपनी जन्म तिथि लिखे.

Malling Address – यहा पर पूरा एड्रेस पता लिखे. आप यहा पर जो एड्रेस लिखेंगे उसी एड्रेस पर आपका एटीएम कार्ड आयेगा.

Pin – इसमे अपना एरिया पिन कोड लिख दे.

Phone, Office और Resi – इस दोनों को खाली छोड़ दीजिए.

Mobile – यहां पर अपना मोबाइल नंबर लिखे.

E-mail – इसमे अपना ईमेल पता लिखे.

Branch – यहा पर अपनी बैंक शाखा का नाम लिखे.

Type – इसमे अपने खाते का प्रकार SB (बचत) / CD (चालू) / OD (ऑडी) लिखे.

Acct. Number – यहा पर अपना एकाउंट नंबर लिखे.

Date Opened – यहा पर अपने एकाउंट खोलने की तारीख लिखे जो आपके बैंक पासबुक में लिखा हुआ होगा.

My Options For The Third Language For Atm Display is – यहा पर दी गई किसी भी एक भाषा का चयन करें ताकि उस भाषा मे आपका नाम एटीएम पर लिखा जा सके.

Date – यहा पर फॉर्म भरने की तारीख लिखे.

Signature – यहा पर अपना हस्ताक्षर (Sign) करे.

यह सब जानकारी भरने के बाद अपने फॉर्म को अपनी बैंक ब्रांच में जमा कर दे.

Union Bank का एटीएम फॉर्म कैसे भरे

यूनियन बैंक का एटीएम फॉर्म कुछ इस तरह से दिखाई देता है. यह एटीएम फॉर्म दो पेज का होता है और दोनों साइड से भरना पड़ता है.

Union bank ka atm form kaise bhare
Union Bank का एटीएम फॉर्म सामने की साइड से

पहले पेज की बात करे तो उसमें यह जानकारी लिखनी पड़ती है.

Branch Name – अपनी बैंक ब्रांच / शाखा का नाम लिखे.

Date Of Application – फॉर्म भरने की तारीख / दिनांक लिखे.

Name – यहा पर अपना पूरा नाम लिखे.

Date Of Birth – अपनी जन्मतिथि लिखे.

Father’s Name / Spouse Name – अपने पिता का नाम या फिर पार्टनर (पत्नी / पति) का नाम लिखे.

Name Desired on Debit card – आप एटीएम पर जो नाम छपवाना चाहते है वो नाम यहां पर लिखे.

Address (O) – यहा पर अपना पूरा एड्रेस लिखे, जिस एड्रेस पर आप अपना एटीएम कार्ड प्राप्त करना चाहते है.

Pin – अपना एरिया पिन कोड लिखे.

Address (R) – जो आपने Address (O) में लिखा है वही इसमे लिख दीजिए.

Tel. No. (R) व Tel. No. (O) – इन दोनों को खाली छोड़ दीजिए.

Mobile No – इसमे अपना मोबाइल नंबर लिखे.

e-mail ID –  यहा अपना ईमेल पता / जीमेल आईडी लिखे.

I would like to receive my Card and PIN Mailer at (Please Tick one option) – इसमे Residential Address वाले ऑप्शन को चुन लीजिए और उस टिक कर दीजिए.

इसके बाद Nomination की details देनी होगी जिसमे यह सब लिखना होगा.

Name of the Nominee – अपने नॉमिनी का नाम डाले. यहा पर आप अपने माता – पिता व भाई – बहन का नाम डाल सकते है.

Relationship – नॉमिनी के साथ आपका क्या रिश्ता हक़ वो यहा पर लिखे.  

If Nominee is minor Date of Birth – यदि आपने किसी बच्चे को अपना नॉमिनी बनाया है तो उसकी जन्म तिथि यहा पर डाले. अन्यथा खाली छोड़ दे.

Name of the Guardian – यदि नॉमिनी कोई बच्चा है तो उस नॉमिनी के पिता का नाम यहा पर डाले. अन्यथा इसे भी खाली छोड़ दे.

इसी के साथ फॉर्म का पहला पेज खत्म होता है. अब पेज की दूसरी साइड से देखिए और उसमें यह सब जानकारी भरिए.

Union bank ka atm form kaise bhare
Union Bank का एटीएम फॉर्म पीछे की साइड से

Date – फॉर्म भरने के दिनांक फिर से लिखे.

Signature For First Applicant – यहा पर अपना Sign (हस्ताक्षर) करे.

Place – अपने शहर / गाँव / कस्बे का नाम लिखे.

Signature For Second Applicant – यदि आपका जॉइंट एकाउंट है तो दूसरे व्यक्ति का Sign / हस्ताक्षर यहा पर करवाए.

यह सब जानकारी भरने के बाद फॉर्म को बैंक में जमा करवा दीजिए और अपने एड्रेस पर एटीएम कार्ड आने का इंतजार करें.

PNB का एटीएम फॉर्म कैसे भरे 

पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम फॉर्म कुछ इस तरह से दिखाई देता है. इस फॉर्म को भरने के लिए आपका पास आपका एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो होना चाहिए.

Pnb ka atm form kaise bhare
Pnb का एटीएम फॉर्म कैसे भरते है

बैंक कर्मचारी से फॉर्म लेने के बाद सबसे पहले Affix Passport Size Photograph की जगह पर अपना एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो चिपका दीजिए फिर फॉर्म में यह सब जानकारी भरिए.

BO – यहा पर अपनी बैंक की ब्रांच का नाम लिख दीजिए.

Distinctive No – इसे खाली छोड़ दीजिए.

Date – फॉर्म भरने की दिनाक / तारीख यहा लिखे.

Request For Issuance of Atm / Debit Card – इसमे अपने एटीएम कार्ड का प्रकार चुनिए आप जो एटीएम कार्ड लेना चाहते है उस पर टिक कर दीजिए.

Name Of Account Holder – इसमे अपना नाम लिख दीजिए. 

Name Of 2nd Account Holder – यदि आपका जॉइन अकॉउंट है तो दूसरे व्यक्ति का नाम यहा लिखे.

Name Of Account Holder – यहा वो नाम लिखिए जो आप नाम अपने एटीएम कार्ड पर छपवाना चाहते है.

बाकी सभी बॉक्स खाली छोड़ दीजिए क्योंकि वो सब जॉइंट एकाउंट वालो के लिए है अब आगे चलते है Type Of Card सेक्शन में.

Type Of Card – इसमे Personalised वाले बॉक्स में टिक कर दीजिए.

Mobile No. – यहा पर अपना मोबाइल नंबर लिखे जो आपके पास हो.

Email ID – यदि आपके पास कोई ईमेल / जीमेल आईडी है तो वो आप  यहा पर लिख सकते है.

Type Of Account – अब Main वाले बॉक्स के सामने में अपना एकाउंट टाइप लिखे जैसे बचत खाता है तो SF, चालू खाता है तो CA और ऑडी है तो OD

16 Digit Account Number – यहा पर अपना 16 एकाउंट नंबर लिखे जो कि आपकी बैंक पासबुक में दिया हुआ होगा.

Signature Of 1st Account Holder – यहा पर अपना Sign (हस्ताक्षर) कर दीजिए और बाकी Signature वाले सेक्शन खाली छोड़ दीजिए क्योंकि वो सब जॉइंट एकाउंट वालो के लिए है.

फॉर्म में यह जानकारी भरने के बाद फॉर्म को अपनी बैंक में जमा कर दे और एटीएम आने का इंतजार कीजिये.

हम उम्मीद करते कि आपको हमारा यह लेख एटीएम फॉर्म कैसे भरे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपको एटीएम फॉर्म भरने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा पहै तो आप हमें कमेंट में बता सकते है.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की एटीएम फॉर्म कैसे भरते है?

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

16 thoughts on “किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरे ?”

  1. जिस बैंक का एटीएम कार्ड बनाना है उस बैंक में जाइए
    ओर वहां से एटीएम का फॉर्म लीजिए
    फॉर्म भरकर बैंक में जमा कर दीजिए आपका एटीएम आपके घर पर आ जायेगा

Leave a Comment