एटीएम कार्ड से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा (SBI, BOB और PNB)

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में जानेंगे कि एटीएम कार्ड से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा. आज के इस डिजिटल युग मे पैसे का लेन-देन बहुत ही आसान ही हो गया है लेकिन कुछ कामों के लिए हमें अभी कैश की जरूरत पड़ती है. ऐसे में कैश निकालने का सबसे बढ़िया विकल्प एटीएम कार्ड होता है जिससे हम तुरन्त कैश प्राप्त कर सकते है.

क्या आपके पास एटीएम कार्ड है? नही है तो जल्द से जल्द अपना एटीएम फॉर्म भरे और अपना एटीएम कार्ड प्राप्त करे. यदि आप एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आपको यह पता होना चाहिए कि आपके एटीएम कार्ड से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा. ज्यादातर लोगों को इसके बारे में नही पता होता है जिसके कारण उन्हें कही बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

atm card se ek din me kitna paisa niklega
atm card se ek din me kitna paisa niklega

यदि आपको भी नही पता है की एटीएम कार्ड से एक दिन में कितना पैसा निकाल सकते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज के इस लेख में हमने बताया है कि SBI, BOB और PNB जैसी बैंकों के एटीएम कार्ड से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा. तो चलो बिना देरी किये इसके बारे में जानते है.

एटीएम कार्ड से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा

हर बैंक में एटीएम कार्ड से पैसे निकालने की लिमिट अलग होती है लेकिन आमतौर पर आप किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड से एक दिन में न्यूनतम 100 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक निकाल सकते है. यह लिमिट एटीएम कार्ड के टाइप के साथ बदलती रहती है. यहा पर हमने भारत की कुछ प्रसिद्ध बैंकों की एटीएम कार्ड से पैसे निकालने की लिमिट के बारे में जानकारी दी है.

Sbi एटीएम से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा

SBI एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट की बात करे तो आप Sbi के Classic / Rupay एटीएम कार्ड से एक दिन में 100 रुपये से लेकर 20 हजार रुपये निकाल सकते है. यदि आपके पास एसबीआई का ग्लोबल इंटरनेशनल एटीएम कार्ड तो आप इससे एक दिन में 40 हजार रुपये निकाल सकते है जबकि Platinum International एटीएम कार्ड से हर दिन 1 लाख रुपये निकाल सकते है.

एटीएम कार्ड से सम्बंधित ज्यादा जानकारी पाने के लिए हमारे यह लेख पढ़ें -
1. Atm card बनाने के लिए कितनी उम्र (Age) होनी चाहिए
2. Atm Card कितने दिन में आता है

Bob एटीएम से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा

BOB एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट की बात करे तो आप बैंक ऑफ बड़ौदा के Rupay Classic एटीएम कार्ड से आप एक दिन में 25 हजार रुपये निकाल सकते है. इसके अलावा आप Platinum एटीएम कार्ड से एक दिन में 50 हजार रुपये निकाल सकते है और VISA Platinum कार्ड से आप हर दिन 1 लाख रुपये निकाल सकते है.

Pnb एटीएम से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा

पंजाब नेशनल बैंक के Classic एटीएम कार्ड से आप एक दिन में 25 हजार रुपये निकाल सकते है. इसके अलावा दूसरे एटीएम कार्ड्स की बात करे तो आप Platinum, Woman Power Saver और Master International एटीएम कार्ड से एक दिन में 50 हजार रुपये निकाल सकते है. जबकि Master Business एटीएम कार्ड से एक दिन 1 लाख रुपये निकाल सकते है.

Union Bank एटीएम से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा

यूनियन बैंक एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट की बात करे तो आप इस बैंक के Rupay, Visa और Master क्लासिक एटीएम कार्ड से हर दिन 25 हजार रुपये निकाल सकते है. दूसरे एटीएम cards की बात करे तो आप Visa और Master Platinum कार्ड से आप एक दिन में 75 हजार रुपये निकाल सकते है जबकि Rupay के Platinum कार्ड से आप 40 हजार रुपये निकाल सकते है.

इसके अलावा आप Visa व Master कार्ड के Business Platinum और Signature कार्ड से एक दिन में 1लाख रुपये निकाल सकते है और 3लाख रुपये तक कि शॉपिंग कर सकते है.

HDFC एटीएम से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा

HDFC एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट की बात करे तो आप इस बैंक के क्लासिक एटीएम कार्ड से एक दिन में 25 हजार रुपये तक निकाल सकते है. HDFC के 10 से भी ज़्यादा अलग अलग तरह के एटीएम कार्ड मौजूद है जिनकी अलग अलग लिमिट निर्धारित की हुई है जो कि कुछ इस तरह से है.

1. Times Points Debit Card – इस कार्ड से एक दिन में 1 लाख रुपये निकाल सकते है और 3.5 लाख रुपये तक कि शॉपिंग कर सकते है.

2. JetPrivilege Signature/World Debit Card – इस कार्ड से एक दिन में 3 लाख रुपये निकाल सकते है और 3 लाख की शॉपिंग कर सकते है.

3. EasyShop / EasyShop Imperia Platinum Debit Card – इन दोनों कार्ड्स से आप एक दिन में 1 लाख रुपये निकाल सकते है और 2.75 लाख तक कि शॉपिंग कर सकते है.

4. HDFC Rewards व EasyShop Gold Debit Card – इस कार्ड से एक दिन में 50 हजार रुपये निकाल सकते है और 2.75 लाख रुपये तक कि शॉपिंग/ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है.

5. EasyShop Titanium Royale Debit Card – इस कार्ड से एक दिन में 75 हजार रुपये निकाल सकते है और 1.75 लाख रुपये तक कि शॉपिंग कर सकते है.

यह लेख भी पढ़े - 
1. बैंक चेक बुक के लिए एप्लीकेशन (Hindi & English)
2. बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन
3. बंद बैंक खाता चालू करने का एप्लीकेशन
4. बैंक का खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन

6. EasyShop Titanium / Business Debit Card – इस एटीएम कार्ड से आप एक दिन में 50 हजार रुपये निकाल सकते है और 1.75 लाख तक कि शॉपिंग कर सकते है.

7. EasyShop Debit Card – इस कार्ड से हर दिन 25 हजार रुपये निकाल सकते है और 1.25 लाख रुपये तक कि शॉपिंग कर सकते है.

8. EasyShop Woman’s Advantage व EasyShop NRO Debit Card – इस एटीएम कार्ड से एक दिन में 25 हजार रुपये निकाल सकते है और 1.75 लाख रुपये तक कि शॉपिंग कर सकते है.

9. RuPay Premium / EasyShop Rupay NRO Debit Card – इस कार्ड से एक दिन में 25 हजार निकाल सकते है और 2.75 लाख रुपये तक कि शॉपिंग कर सकते है.

10. EasyShop Preferred/Classic Platinum Debit Card – इस एटीएम कार्ड से एक दिन में 1लाख रुपये निकाल सकते है और 5 लाख रुपये तक की शॉपिंग कर सकते है. साथ ही EasyShop Classic Platinum Debit Card पर 12 लाख रुपये तक की Personal Accidental death कवर भी मिलता है.

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख एटीएम कार्ड से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि एटीएम कार्ड से एक दिन में कितना पैसा निकाल सकते है. यदि अभी भी आपके मन मे इस टॉपिक के सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. 

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की एटीएम कार्ड से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा?

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

3 thoughts on “एटीएम कार्ड से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा (SBI, BOB और PNB)”

  1. मुझे यह आपका यह आर्टिकल बहुत पसंद आया जिसमे अच्छी और सही जानकारी है मेने आपका यह आर्टिकल पड़ने के बाद अपने दोस्तों को भी शेयर किया

Leave a Comment