एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए? (ATM Card Age Limit)

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में जानेंगे कि एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए। चाहे वो SBI, PNB, BOB, हो या कोई भी बैंक।

जब भी बैंक खाता खोलने की बात आती है तो हमारे मन में एक सवाल जरूर आता है कि आखिर ATM बनाने के लिए कितनी Age Limit होनी चाहिए. लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके बारे में जानकारी नही है.

एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए

इसलिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि ATM Card कितने Age में बनता है. यदि आप ATM Card के लिए अप्लाई करने की सोच रहे है तो इस लेख को जरूर से पढ़े.

तो चलिए बिना देरी किये जानते है कि आखिर BOB, PNB, IPPB और SBI सहित सभी बैंको का ATM कार्ड बनाने के लिए आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए.

एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

हर बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवाती है लेकिन सभी बैंकों की एटीएम देने की न्यूनतम यानी कम से कम उम्र अलग अलग होती है. ज्यादातर बैंकों में एटीएम देने की न्यूनतम उम्र 10 वर्ष होती है लेकिन कुछ बैंकों में एटीएम लेने के लिए आपकी कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.

भरतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नई गाइडलाइंस के अनुसार यदि आपकी उम्र 10 वर्ष से कम है तो आप अपने माता पिता की हेल्प के साथ अपना जॉइंट बैंक एकाउंट ओपन करवा सकते है. इसके अलावा यदि आपकी Age Limit 10 वर्ष से अधिक है और आप अपना Sign कर सकते है तो आप अपना इंडिविजुअल एकाउंट Open कर सकते है.

यहा पर हमने कुछ प्रसिद्ध बैंकों से एटीएम लेने के न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए इसकी विस्तार से जानकारी दी है. यदि यहा पर आपकी बैंक का नाम नही है तो आप अपनी बैंक के कस्टमर केअर / ब्रांच सपोर्ट से बात कर सकते है और जानकारी प्राप्त कर सकते है.

एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद एटीएम कितने दिन में आता है जानने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें - ATM Card कितने दिन में आता है

BOB ATM Card बनाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड लेने के लिए आपकी आयु (Age) कम से कम 10 वर्ष होनी चाहिए. यह बैंक मुंख्य तौर पर RuPay का एटीएम कार्ड देती है. Bank Of Baroda की Mobile Banking सेवा का आनंद लेने के लिए भी आपकी न्यूनतम आयु 10 वर्ष होनी चाहिए.

10 से 18 वर्ष की आयु में एटीएम कार्ड लेने के लिए Baroda Champ Account ओपन करवाना होगा जिसके तहत आपको RuPay Baroda Champ एटीएम कार्ड मिलेगा. इस एटीएम कार्ड से आप हर दिन 3 हजार रुपये निकाल सकते है और ओवरऑल एकाउंट में हर दिन 5 हजार रुपये तक का Transaction कर सकते है.

SBI एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड बनाने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 10 वर्ष होनी चाहिए. यदि आपकी Age दस वर्ष से अधिक है तो आपका sbi Pehli Udaan सेविंग एकाउंट Open होगा जिसमें आपको RuPay Pehli Udaan एटीएम कार्ड मिलेगा. इस एटीएम पर आपकी खुद की एक फोटो भी होगी. Pehli Udaan एकाउंट में आपको Cheque book, Mobile Banking और internet Banking की सुविधा भी मिलती है.

यदि आपकी Age 10 वर्ष से कम है तो आपका Pehla Kadam सेविंग एकाउंट Open होगा जो कि आपके माता पिता के साथ एक जॉइंट एकाउंट होगा. इस एकाउंट में भी आपको एक फोटो युक्त एटीएम कार्ड मिलता है जिस पर आपका और आपके माता-पिता का नाम होगा. Pehla Kadam एकाउंट में भी आपको Cheque book, Mobile Banking और Net Banking की सुविधा भी मिलती है.

Pehla Kadam और Pehli Udaan एटीएम कार्ड में आपको 5 हजार की लिमिट देखने को मिलती है. इसके अलावा Mobile Banking में 2 हजार की लिमिट है और internet Banking से आप हर दिन 5 हजार रुपये का transaction कर सकते है. 

यह भी पढ़े –
1. एटीएम कार्ड से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा
2. Bank से पैसे कटने पर शिकायत कैसे करें
3. एक आदमी कितने bank Account रख सकता है

PNB एटीएम कार्ड कितने Age में बनता है?

पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 10 वर्ष होनी चाहिए. यदि आपकी Age Limit 10 वर्ष से अधिक है और आप अपना हस्ताक्षर (Sign) कर सकते है तो आप Pnb में अपना इंडिविजुअल PNB Junior SF Account ओपन करवा सकते है और एकाउंट Open होते ही आपका एटीएम कार्ड जारी हो जाएगा.

PNB के Junior SF एकाउंट में आपको RuPay का एक फ्री एटीएम कार्ड मिलता है जिससे आप हर दिन 5 हजार रुपये निकाल सकते है. इस एकाउंट में आपको Internet और Mobile Banking की भी सुविधा मिलती है लेकिन आप केवल एकाउंट बैलेंस और transaction हिस्ट्री देख सकते है.

एटीएम कार्ड का Application फॉर्म भरना सीखने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें- किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरे?

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या 18 साल से पहले एटीएम बन सकता है?

नहीं, बैंक चाहे कोई भी हो यदि आपकी उम्र/आयु 18 वर्ष से कम है तो आपको ATM नहीं मिल सकता। हालाँकि SBI में कुछ शर्तों पर 16 साल के बच्चों को ATM Card मिल जाता है जो की Minor Account की श्रेणी में आता है।

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते कि आपको हमारा यह लेख PNB, BOB, SBI एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए जरूर से पसन्द आया होगा.

यदि अभी भी आपको ATM Card कितने Age में बनता है अर्थात एटीएम कार्ड लेने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की ATM बनाने के लिए कितनी Age Limit होनी चाहिए?

7 thoughts on “एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए? (ATM Card Age Limit)”

Leave a Comment