हेलो, आपका स्वागत है हमारे आज के पोस्ट मे। आज मैं आपको बताने वाला हूं कि एटीएम से पैसे कट गए तो क्या करें और एटीएम से पैसे कट जाना एप्लीकेशन कैसे लिखे।
अगर आप एटीएम से पैसे निकालने के लिए गए थे और पैसा नहीं निकला है साथ ही अगर आपका बैलेंस कट चुका है, या आपका ATM Card आपके पास है फिर भी आपका पैसा कट गया तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए।
इसके बारे में मैं आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देने वाला हूं कि एटीएम से पैसे कट जाने पर क्या करें और आप किस तरह से Hindi और English में एटीएम से पैसे कट जाने पर एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
एटीएम से पैसे कट गए, मै क्या करूँ?
आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप एटीएम पैसा निकालने के लिए गए थे लेकिन पैसा नहीं निकल पाया है तो ऐसे में आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। सबसे पहले आपको 24 घंटे तक इंतज़ार करना है 24 घंटे के अंदर आपका कटा हुआ पैसा आपके अकाउंट में जुड़ जाता है।
इसलिए आपको बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है कई बार ऐसा होता है कि हम पिन एंटर करते हैं और जब कैश जब निकलता है। तो पैसों का नोट कहीं फंस जाता है इसी के कारण हमारे बैलेंस से तो पैसा कट जाता है लेकिन वह बाहर गैस निकल नहीं पता है।
तो ऐसे में आपको बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है जल्द ही बैंक के द्वारा कंफर्म करके कि आपका पैसा निकाला नहीं है फिर आपको लौटा दिया जाता है।
इसको जानें: बैंक से पैसे कटने पर शिकायत कैसे करे
एटीएम से पैसा कट जाने के कारण
कई बार ऐसा होता है कि एटीएम से पैसा नहीं निकलता है लेकिन पैसा कट जाता है तो ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है यही कुछ कारण है जिसके वजह से एटीएम से कैश नहीं निकलता है लेकिन अकाउंट से पैसा कट जाता है।
1. ट्रांजैक्शन फैल: कभी-कभी ट्रांजैक्शन मशीनों में तकनीकी समस्याएं होती हैं, जो पैसे काट लेती हैं लेकिन पैसे नहीं देती। इस मामले में, आपके खाते में कटे हुए पैसे को वापस करने के लिए आपको अपने बैंक या कार्ड कंपनी से संपर्क करना होगा।
2. अनुपलब्ध पैसा या लिमिट समाप्ति: कभी-कभी एटीएम में पैसे उपलब्ध नहीं होते हैं या आपकी कार्ड की लिमिट समाप्त हो जाती है, लेकिन ट्रांजैक्शन के दौरान पैसे काट लिए जाते हैं।
3. सिस्टम की गलती: कभी-कभी एटीएम सिस्टम में कुछ गलती होती हैं जिसके कारण पैसा काट लिया जा सकता है लेकिन पैसा नहीं निकलता।
4. बैंक की तरफ से सुरक्षा: कभी-कभी सुरक्षा कारणों से एटीएम मशीन पैसा निकालने की प्रक्रिया को रोक देता है, लेकिन पैसे काट लेता है।
आपके लिए: 1 साल में एटीएम का चार्ज कितना लगता है
एटीएम से पैसे कट जाना एप्लीकेशन कैसे लिखे?
कई बार हम ATM जाते हैं और वहां से पैसे निकालने की कोशिश करते हैं तो कई बार ऐसा होता है कि जब हम पैसा निकालते हैं तो पैसा नहीं निकलता है लेकिन हमारे बैंक बैलेंस से उतना पैसा कट जाता है।
कभी कभार तो आपका एटीएम घर पर होता है लेकिन इसके बावजूद भी आपके बैंक से ATM Channel के ज़रिये पैसे काट जाते हैं। ऐसे में तो हम बहुत ही ज्यादा घबरा जाते हैं।
अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है। तो आपको सबसे पहले घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है जो आपका पैसा है वह बहुत ही चलता आपके पास पहुंच जाएगा चलिए जानते हैं ऐसी परिस्थिति में आपको क्या करना चाहिए।
अवश्य जानें: एटीएम मशीन में टोटल कितना पैसा रहता है
एटीएम से पैसे कट गए Application in Hindi
अगर आप एटीएम से पैसे कट जाने को लेकर के Application Hindi में लिखना चाहते हैं तो यहां पर हमने आपको हिंदी में एटीएम से पैसे कट जाने पर एप्लीकेशन लिख कर दिया है।
जहां पर आप अपनी जानकारी को भरकर के बहुत ही आसानी से आवेदन पत्र को तैयार करके अपने बैंक में जमा कर सकते हैं जिसके बाद से आपको पैसा लौटाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[बैंक का नाम]
[आपके लोकल बैंक का पता]दिनांक: [यहाँ तारीख लिखें]
विषय: एटीएम से पैसे कट जाने की शिकायत
महोदय,
निवेदन पूर्वक कहना है कि मैं [अपना नाम लिखें] और मेरा खाता संख्या [अकाउंट नंबर लिखें] है। कल [ATM और लोकेशन का नाम लिखें] के एटीएम से पैसे निकालते समय एक समस्या का सामना करना पड़ा। मैंने [तारीख] को [समय] पर अपने खाते से एटीएम के माध्यम से पैसे निकालने की कोशिश की मैंने [रुपये की राशि लिखें] निकालने का प्रयास किया था, लेकिन पैसे मेरे अकाउंट से कट गई लेकिन एटीएम मशीन ने मुझे पैसे नहीं दिए।
अतः आप सभी से निवेदन है कि आप सारी डिटेल को वेरीफाई करें और जल्दी से जल्दी मेरे पैसे लौटाने का प्रयास करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
- ट्रांजेक्शन तिथि: [दिनांक लिखें]
- ट्रांजैक्शन आईडी: [आईडी नंबर, यदि है तो लिखें]
- असफल लेनदेन राशि: [रुपये की राशि]
कृपया मुझे इस मुद्दे का समाधान प्रदान करें और असफल लेनदेन की राशि मेरे खाते में तुरंत जमा करने की कृपा प्रदान करें।
खाताधारक का नाम: [आपका नाम लिखें]
बैंक अकाउंट नंबर: [आपका खाता नंबर लिखिए]
मोबाइल: [रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखें]
ईमेल पता: [अपना ईमेल आईडी लिखिए][आपका हस्ताक्षर]
एटीएम से पैसे कट गए Application in English
यदि आप हिंदी के बजाय एटीएम से पैसे कट जाने पर एप्लीकेशन English में लिखकर ब्रांच मैनेजर के समक्ष पेश करना चाहते हैं तो नीचे दिए एटीएम से पैसे जाए तो Application in English वाला Sample को जैसे को तैसा लिख सकते हैं। बस Bold किये Words की जगह पर अपनी Details डाल दें।
To,
The Branch Manager
[Bank Name]
[Local Bank Address]Date: [Put The Date Here]
Subject: Complaint for deduction of money through ATM channel
Respected Sir,
With due respect, my name is [Your Name], and my account number is [Bank Account Number]. I faced a problem while withdrawing money from your [Name of Location] ATM. I tried to withdraw money from my account through an ATM on [Date] at [Time].
I tried to withdraw [Amount of Deducted Rupees] but the money was deducted from my account but the ATM machine did not give me the money.
Therefore I am requesting you to verify all the details and try to return my money as soon as possible.
I will always be grateful to you for this.
- Transaction Date: [Date]
- Transaction ID: [ID Number]
- Failed Transaction Amount: [Rs. Amount]
Please provide me a solution to this issue and credit the failed transaction amount to my account as soon as possible.
Name: [Your name]
Bank A/C Number: [Your account number]
Mobile: [Mobile number]
Email: [Email ID][Your Signature Here]
तो दोस्तों यहां पर मैंने आपको अंग्रेजी में एप्लीकेशन दिया है जिसको उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से बैंक में ही एप्लीकेशन दे सकते हैं और वहां से आपको समाधान दिया जाएगा।
आपको दिए गए एप्लीकेशन का उपयोग करना है और उसमें अपनी जानकारी को भर के दे देना है।
सम्बंधित पढ़ें: एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए
एटीएम से पैसे कट गए तो क्या करें?
अगर अपने एटीएम से पैसा निकाला है लेकिन अगर आपको एटीएम से पैसा नहीं मिल पाया है तो उसके लिए आपको तुरंत ही अपने बैंक में संपर्क करना होगा और वहां से आपको कस्टमर केयर में फोन करके पता लगाना होगा कि आपको आगे का क्या स्टेप फॉलो करना है।
जो स्टेप बैंक की तरफ से आपको बताया जा रहा है आपको उसको फॉलो करना है फिर आप बहुत ही आसानी से अपने पैसे को प्राप्त कर पाएंगे।
जरूर जानिए: SBI एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करें
ATM से कैश नहीं निकला और खाते से पैसा कट गया, अब बैंक देगा मुआवजा
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की दिशा निर्देशों के अनुसार, अगर ATM से पैसे निकालने की कोशिश करने के बावजूद पैसे नहीं निकलते और खाते से पैसे कट जाते हैं।
तो बैंक को ग्राहक को पैसे वापस करने के लिए ग्राहक को सबसे पहले अपने बैंक की शिकायत दर्ज करनी होगी फिर अगर बैंक पैसे वापस करने के लिए 5 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं करता तो ग्राहक को मुआवजा देना होगा। जैसा कि आपने कहा, इसमें हर दिन 100 रुपये का मुआवजा हो सकता है।
इससे जुड़े सवाल के जवाब
एटीएम से पैसे कट जाने पर क्या करें?
दोस्तों अगर आपके एटीएम से पैसे कट चुके हैं लेकिन अगर आपको पैसा नहीं मिला है तो आपको 24 घंटे तक इंतजार करना है 24 घंटे की भीतर ही आपको आपका पैसा लौटा दिया जाता है।
एटीएम को पैसे वापस करने में कितना समय लगता है?
एटीएम को पैसे वापस करने में 24 घंटे का समय लगता है 24 घंटे के अंदर आपको आपका पैसा लौटा दिया जाएगा।
मैं एसबीआई एटीएम के पैसे काटे लेकिन प्राप्त नहीं होने की शिकायत कैसे कर सकता हूं?
दोस्तों अगर आपका खाता एसबीआई में है और अगर अपने एटीएम की मदद से पैसे निकालने की कोशिश किया लेकिन अगर आपका पैसा कट गया है लेकिन पैसा नहीं निकला है और अगर आपको शिकायत कर रहे हैं तो आप एसबीआई की कस्टमर केयर के पास कॉल करके शिकायत कर सकते हैं।
क्या होगा अगर बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का पैसा काट लिया गया लेकिन प्राप्त नहीं हुआ?
सबसे पहले, आपको अपने बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच में जाकर एटीएम से पैसे कट जाने की शिकायत दर्ज करनी चाहिए।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैंने सारी जानकारियों को एकत्रित करके आपको एटीएम से पैसे कट जाना एप्लीकेशन कैसे लिखे बताने के साथ आपको एटीएम से पैसे कट गए तो क्या करें की आपका पैसा वापस मिल जाए भी बताया है।
उम्मीद है आपको मेरे द्वारा लिखे गए एटीएम से पैसे कट गए Application in Hindi & English का नमूना (Sample) पसंद आया होगा। बस आपको एटीएम से पैसे कट जाने पर अगले 3 दिन के अंदर अपने स्थानीय बैंक ब्रांच में जाकर इसे आवेदन पत्र को Manager तक पहुंचाना है।