बैंक एटीएम कार्ड आने के बाद से बैंक से पैसे निकालना काफी ज्यादा आसान हो गया है हम बहुत ही आसानी से अपने एटीएम कार्ड की मदद से ऑनलाइन शोपिंग, बिल पेमेंट और एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते है. ऐसे में यदि कभी आपका एटीएम कार्ड कभी खो जाता है या चोरी हो जाता है तो आपके बैंक खाते में रखी हुई धनराशि को भी खतरा रहता है. एटीएम कार्ड खोने या चोरी होने की अवस्था में तुरंत अपने ATM Card को Block करना चाहिए.
लेकिन ज्यादातर लोगो को पता नहीं की अपने SBI बैंक का ATM कार्ड Block कैसे करे इसलिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है की SBI एटीएम कार्ड को ब्लॉक कैसे करे. यदि आपका एटीएम कार्ड खो गया है या चोरी हो गया है और आपको नहीं पता है की SBI बैंक के एटीएम कार्ड को ब्लॉक कैसे करते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है. क्योकि यहा पर हमने इसकी पूरी जानकारी दी है.
तो चलो बिना देरी किये जानते है की अपने sbi बैंक के एटीएम कार्ड को ब्लॉक कैसे करते है
SBI बैंक का ATM कार्ड Block कैसे करे
हर बैंक अपने खाताधारक को अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक और अनब्लॉक करने की सुविधा देती है ताकि जरूरत पड़ने पर अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक और अनब्लॉक कर सके. ज्यादातर लोगो इसका सही तरीका पता नहीं होता है जिसके चलते वो लोग टाइम पर अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक नहीं कर पाते है.
लेकिन अब घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योकि यहा पर हमने विस्तार से बताया है की अपने एसबीआई एटीएम कार्ड को ब्लॉक कैसे करते है.
कॉल करके एसबीआई एटीएम कार्ड को ब्लॉक कैसे करे
SBI एटीएम कार्ड को आप बहुत ही आसानी से कॉल करके ब्लॉक कर सकते है. यदि आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपने एसबीआई एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते है.
1. सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18004253800 इस नंबर पर कॉल करे.
2. अब IVRS मेनू से अपनी भाषा का चयन करे.
3. एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए 0 बटन को दबाए.
4. अब कॉल पर आपसे अपने खाते के बारे में कुछ जानकारी पूछी जाएगी.
5. सभी जानकारी सही से देने के बाद कुछ ही समय के अंदर आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जायेगा.
एक बार एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के बाद कोई भी व्यक्ति उस एटीएम कार्ड की मदद सेआपके खाते से पैसे नहीं निकाल सकता है.
SMS के जरिये SBI ATM Card को ब्लॉक कैसे करे
यदि कॉल के जरिये एटीएम कार्ड ब्लॉक नहीं होता है तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मात्र एक SMS भेजकर भी अपने एसबीआई एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते है इसके लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे.
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BLOCK<space>एटीएम कार्ड के अंतिम 4 अंक लिखकर 567676 इस नंबर पर एक SMS भेज दीजिये. SMS भेजने के कुछ समय बाद ही आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जायेगा और आपका एटीएम कार्ड काम करना बंद कर देगा.
YONO SBI एप से एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे
यदि आपके पास स्मार्टफोन है और आप योनो एसबीआई एप का इस्तेमाल करते है तो आप इस एप की मदद से भी अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हो. yono sbi एप से एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Yono SBI एप को ओपन करे और अपना खाता login करे.
2. उसके बाद Service Request वाले लिंक पर क्लिक करे.
3. फिर ATM/Debit Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
4. अब अपना Internet Banking Profile Password डाले और फिर Submit पर क्लिक करे.
5. फिर Block Card के ऑप्शन पर क्लिक करे.
6. अब Select account पर क्लिक करके अपना अकाउंट चुने.
7. अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद अपना एटीएम कार्ड सेलेक्ट करे जिसको ब्लॉक करना है.
8. अब Type Of Block में Temporary या Permanent में से किसी एक विकल्प का चयन करे.
9. उसके बाद Next पर क्लिक करे.
10. सब डिटेल्स को चेक करने के बाद Confirm पर क्लिक करे.
जैसे ही आप कन्फर्म पर क्लिक करेंगे आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जायेगा. यदि आप कार्ड को Temporary टाइम के लिए ब्लॉक करते है तो आप उसको वापस अनब्लॉक भी कर सकते हो. लेकिन यदि आप कार्ड को Permanent ब्लॉक करते हो तो वो फिर से अनब्लॉक नहीं हो सकता है, फिर आपको नए एटीएम कार्ड के लिए ही अप्लाई करना होगा.
यह भी पढ़े - 1. SBI बैंक का ATM PIN कैसे बनाए 2. SBI बैंक का ATM फॉर्म कैसे भरे 3. SBI बैंक का चेकबुक कैसे ले 4. SBI नॉमिनी फॉर्म कैसे भरे 5. SBI Bank का चेक कैसे भरे 6. SBI में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे 7. SBI का User Id और Password कैसे बनाये
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख SBI बैंक का ATM कार्ड Block कैसे करे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपको SBI एटीएम कार्ड को व्लोच्क करने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा पहै तो आप हमें कमेंट में बता सकते है.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की एसबीआई एटीएम कार्ड को ब्लॉक कैसे करते है.
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!