नमस्कार दोस्तो, यदि आपका SBI बैंक में खाता है और आपने खाता खोलने का फॉर्म भरते समय नॉमिनी का डिटेल्स नहीं भरा था और अब आप अपने खाते में नॉमिनी ऐड करना चाहते है. तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योकि आज के इस लेख में हमने बताया है SBI नॉमिनी फॉर्म कैसे भरें।
बता दूँ कि आपके SBI या किसी भी बैंक खाते में नॉमिनी को जोड़ना बहुत ही जरुरी होता है. यदि खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो खाते में मोजूद सभी धन राशि नॉमिनी को मिल जाएगी.
यदि आपका खाता SBI बैंक में है और आपको SBI बैंक का नॉमिनी फॉर्म भरना नहीं आता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योकि यहाँ पर हमने विस्तार से बताया है की SBI Nominee Form कैसे भरें।
तो चलो बिना देरी किये जानते है की SBI बैंक का नॉमिनी फॉर्म कैसे भरते है और SBI Nominee Form PDF डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक।
SBI नॉमिनी फॉर्म कैसे भरें?
वैसे तो एसबीआई बैंक का नॉमिनी फॉर्म एक दम सिंपल होता है उसे कोई भी व्यक्ति आसानी से भर सकता है लेकिन ज्यादातर लोगो को सही से फॉर्म भरने का तरीका पता नहीं होता हिया जिसके चलते वो लोग सही से अपना फॉर्म नहीं भर पते है.
ऐसे में आप लोग निचे दिए गए तरीके को फॉलो करके अपना SBI Nomination Form भर सकते हो और अपने खाते में नॉमिनी जोड़ सकते हो.
1. सबसे पहले I/We के बाद खाताधारक अपना नाम और एड्रेस लिखे.
2. State Bank of India के बाद अपनी ब्रांच का नाम लिखे.
3. Nature of Deposit – यहा भी खाता धारक अपना नाम लिखे.
4. Distinguishing A/c No – यहा अपने SBI अकाउंट का नंबर लिखे.
5. Name – यहा पर नॉमिनी का नाम लिखे.
6. Address – नॉमिनी का एड्रेस लिखे.
7. Relationship With Depositor, if any – खाताधारक और नॉमिनी का सम्बन्ध / रिश्ता क्या है वो यहा पर लिखे.
8. Place – यहा पर अपनी ब्रांच का नाम लिखे.
9. Date – यहा पर फॉर्म भरने की दिनाक / तारीख लिखे.
10. Signature(s)/Thumb impression(s) of Depositor(s) – यहा पर खाताधारक अपना हस्ताक्षर / सिग्नेचर करे.
11. Name(s), Signature(s) and Address of Witness(s) – यहा पर दो गवाहों का एड्रेस लिखे और उनसे हस्ताक्षर करवाए.
इतनी जानकारी भरने के बाद आप इस फॉर्म को अपने बैंक में जमा कर सकते है और अपने खाते में नॉमिनी जुड़वाँ सकते है. यदि फॉर्म भरने में किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो आप बैंक कर्मचारी से सहायता ले सकते है वो आपकी पूरी मदद करेंगे.
SBI Nominee Form PDF डाउनलोड
हमने ऑफिसियल SBI का जो Nomination Form DA1 आता है उसकी डायरेक्ट लिंक नीचे दिया है। लिंक पर क्लिक करके आप फ्री में SBI Nominee Form PDF में डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट निकलवाकर लेकर बैंक में जा सकते हैं।
यह भी पढ़े –
1. SBI में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे
2. SBI का NEFT/RTGS फॉर्म कैसे भरे
3. SBI बैंक का KYC फॉर्म कैसे भरे
4. SBI बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे
5. sbi बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे
6. बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र KYC Form कैसे भरते हैं?
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख SBI नॉमिनी फॉर्म कैसे भरें जरूर से पसन्द आया होगा.
यदि भी SBI नॉमिनी फॉर्म भरने में या SBI Nominee Form PDF Download करने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम जल्द से जल्द आपकी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की SBI बैंक का Nomination Form कैसे भरे.
Da 1 form Hindi main available krwa de mere email pr