SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर एक बार फिर से स्वागत है. यह तो आप सब लोगो को पता ही होगा की घर बैठे अपने खाते की पूरी जानकारी पता करने के लिए आपके बैंक खाते में एक मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए लेकिन ज्यादातर लोगो यह नहीं पता है SBI बैंक में Mobile Number Register कैसे करे. इसलिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने विस्तार से बताया है की SBI बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे.

अपना SBI बैंक खाता सुरक्षित रखने व घर बैठे खाते पर नजर रखने के लिए आपके बैंक खाते में एक मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए. ऐसे में सभी लोगो के मन में एक सवाल आता है की SBI बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे, आपके इसी सवाल का जवाब देने के लिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है की SBI बैंक अकाउंट में Mobile Number Register कैसे करे

SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करे
sbi bank account me mobile number register kaise kare

तो चलो बिना देरी किये जानते है कि आखिर एसबीआई बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करते है.

SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे

आप अपने sbi बैंक खाते में 3 अलग अलग तरीको की मदद से मोबाइल नंबर रजिस्टर करा सकते है और sbi की बैंकिंग सेवाओ का आनंद ले सकते है. sbi बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के तरीके कुछ इस प्रकार से है.

एटीएम कार्ड से SBI बैंक में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करे

यदि आपके घर / ऑफिस के पास में ही कोई SBI बैंक की एटीएम मशीन है तो आप निचे दिए गए तरीके को फॉलो करके अपने एटीएम कार्ड से sbi बैंक खाते में नया मोबाइल रजिस्टर कर सकते है.

1. सबसे पहले अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालिए और अपनी भाषा चुनिए.

एटीएम मशीन में अपनी भाषा का चयन कीजिये
अपनी भाषा का चयन कीजिये

2. उसके बाद Banking के बटन पर क्लिक कीजिये.

banking पर क्लिक कीजिये
banking पर क्लिक कीजिये

3. अब Registration पर क्लिक कीजिये.

new registartion पर क्लिक कीजिये
new registartion पर क्लिक कीजिये

4. फिर Mobile Number Registration पर क्लिक करे.

mobile number registration पर क्लिक कीजिये
mobile number registration पर क्लिक कीजिये

5. उसके बाद New Registration पर क्लिक कीजिये.

Registartion पर क्लिक कीजिये
Registartion पर क्लिक कीजिये

6. अब अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर दर्ज कीजिये और फिर Press if correct पर क्लिक कीजिये.

अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर लिखिए और Press If Correct पर क्लिक कीजिये
अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर लिखिए और Press If Correct पर क्लिक कीजिये

7. एक बार फिर अपना नंबर दर्ज कीजिये और confirm पर क्लिक कर दीजिये.

8. आपका मोबाइल नंबर आपके खाते में रजिस्टर हो जायेगा.

इन्टरनेट बैंकिंग से SBI बैंक में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करे

यदि आपके पास एसबीआई नेट बैंकिंग का अकाउंट है तो आप घर बैठे अपने sbi बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है, अगर आपके पास sbi net banking का अकाउंट नहीं है तो आप हमारा यह लेख पढ़कर अपना एक अकाउंट घर बैठे बना सकते है – SBI का User Id और Password कैसे बनाये

घर बैठे इन्टरनेट बैंकिंग से sbi खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये.

1. सबसे पहले अपने डिवाइस में onlinesbi.com ओपन कीजिये और login बटन पर क्लिक कीजिये.

2. यहाँ पर अपना sbi नेट बैंकिंग का यूजर नाम और पासवर्ड डालकर Login बटन पर क्लिक करे.

Login to your sbi internet banking account
अपने एकाउंट में लॉगिन करे

3. अब Profile पर क्लिक कीजिये.

Profile पर क्लिक कीजिये
Profile पर क्लिक कीजिये

4. फिर Personal Details / Mobile पर क्लिक कीजिये.

personal details mobile पर क्लिक कीजिये
personal details / mobile पर क्लिक कीजिये

5. उसके बाद अपना प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज डालकर submit बटन पर क्लिक कीजिये.

अपना Profile Password दर्ज कीजिये और submit बटन पर क्लिक कीजिये
अपना Profile Password दर्ज कीजिये और submit बटन पर क्लिक कीजिये

6. फिर Change Mobile Number Domestic Only (Though OTP/ATM) पर क्लिक कीजिये.

change mobile number domestic only पर क्लिक कीजिए
change mobile number domestic only पर क्लिक कीजिए

8. अब दोनों जगह अपना मोबाइल नंबर डालिए और submit पर क्लिक कर दीजिये.

अपना मोबाइल नंबर दर्ज कीजिये और submit बटन पर क्लिक कीजिये
अपना मोबाइल नंबर दर्ज कीजिये और submit बटन पर क्लिक कीजिये

9. By OTP on both the mobile number को चुनकर Procced पर क्लिक कीजिये.

by otp on both the mobile number चुने और proceed बटन पर क्लिक कीजिये
by otp on both the mobile number चुने और proceed बटन पर क्लिक कीजिये

10. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, OTP दर्ज करके अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करे.

11. मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा.

12. उस SMS में से ACTIVATE<space>OTP<space>Referance Number कॉपी करके 567676 पर भेज दीजिये.

13. कुछ समय बाद आपका बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जायेगा.

तो इस तरह आप बहुत ही आसानी से इन्टरनेट बैंकिंग की मदद से अपने sbi बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है.

बैंक ब्रांच से sbi में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करे

यदि आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है और आप इन्टरनेट बैंकिंग का भी इस्तेमाल नहीं करते है तो आप अपने बैंक के ब्रांच में जाकर भी अपने खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर करा सकते है. ब्रांच जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर करना काफी आसान होता है .

यह भी पढ़े - 
1. SBI Bank Account का Balance कैसे चेक करे
2. SBI बैंक अकाउंट की Statement कैसे निकाले
3. SBI Bank का CIF नंबर कैसे पता करे
4. SBI Net Banking का Password कैसे Change करे

सबसे पहले अपने नजदीकी एसबीआई बैंक के ब्रांच में जाइये और बैंक से मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का फॉर्म लीजिये और फिर फॉर्म में सभी जरुरी जानकारी भरकर बैंक में जमा कर दीजिये, 7 दिनों के अंदर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में रजिस्टर हो जायेगा. आप चाहे तो फॉर्म की जगह बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का एप्लीकेशन लिखकर भी बैंक में जमा कर सकते है एप्लीकेशन से भी मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाता है.

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख SBI Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि भी SBI Bank Account में Mobile Number Register करने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम जल्द से जल्द आपकी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की SBI बैंक अकाउंट में Mobile Number Register कैसे करे.

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

2 thoughts on “SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे”

Leave a Comment