SBI Bank Statement कैसे निकाले?

नमस्कार दोस्तो, यदि आपको नहीं पता है कि SBI बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाला जाता है तो आज के इस लेख में हम जानेंगे की SBI Bank Statement कैसे निकाले?

आज से कुछ समय पहले हमे अपने खाते का बैलेंस चेक करने व स्टेटमेंट निकालने के लिए बैंक जाना पड़ता था लेकिन आज यह सब कुछ हम ऑनलाइन घर बैठे भी देख सकते है. सभी बैंको ने अपने ऑनलाइन पोर्टल बना रखे है जहां से हम अपने खाते को ऑनलाइन मैनेज कर सकते है.

SBI Bank का statement कैसे निकाले

लेकिन ज्यादातर लोगो को नहीं पता है की ऑनलाइन SBI बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले? आप भी हमारा यह लेख पढ़ रहे है इसका मतलब आपको भी इसकी जानकारी नहीं है.

यदि आप घर बैठे अपने SBI खाते की स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है. क्योंकी आज के इस लेख में हमने विस्तार से बताया है SBI बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकाले?

तो चलो बिना देरी किये जानते है कि आखिर एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले.

SBI Bank Statement कैसे निकाले?

भारतीय स्टेट बैंक यानि SBI खाते का स्टेटमेंट आप अलग अलग तरीको के जरिये घर बैठे निकाल सकते है. ऐसे सभी तरीके जिनसे आप SBI बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते है उनके बारे में हमने यहाँ विस्तार से चर्चा की है.

Missed Call और SMS से SBI Bank का Statement कैसे निकाले?

SBI बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आपको 09223866666 नंबर पर एक मिस्कॉल देना है, मिस्कॉल देने के कुछ समय बाद, आपको बैंक द्वारा एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपका बैंक स्टेटमेंट होगा.

इसके अलावा, आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से MSTMT मैसेज टाइप करके 09223866666 इस नंबर पर भेजकर भी अपना SBI बैंक खाता स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.

नोट: यदि आपके पास एक से अधिक SBI बैंक अकाउंट है और सभी खातो में एक ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है तो ध्यान रखे की यह सेवा एक टाइम में केवल उसी खाते में वर्क करेगी जिस खाते में आपने SBI Quick सर्विस चालू किया है.

इंटरनेट बैंकिंग से SBI बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकाले?

आप अपना खाता ऑनलाइन मैनेज कर पाए इसके लिए SBI इन्टरनेट बैंकिंग की सेवा भी प्रदान करता है. इन्टरनेट बैंकिंग के जरिये भी आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना SBI Statement निकाल सकते है.

1. सबसे अपने डिवाइस में onlinesbi.com को ओपन करे और Continue To Login पर क्लिक करे.

2. फिर अपना Username, password और केप्चा कोड डालकर फिर Login बटन पर क्लिक करे.

Login to your sbi internet banking account
अपने एकाउंट में लॉगिन करे

3. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, OTP दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करे.

4. इसके बाद Account Statement के ऑप्शन पर क्लिक करे.

Account statement पर क्लिक करे
Account statement पर क्लिक करे

5. अब By Date, By Month और Last 6 Month में से किसी एक विकल्प का चयन करे.

6. इसके बाद Download In PDF Format पर क्लिक करके Go बटन पर क्लिक कर दे.

स्टेटमेंट टाइम, डाउनलोड टाइप का चयन करके Go पर क्लिक करे
स्टेटमेंट टाइम, डाउनलोड टाइप का चयन करके Go पर क्लिक करे

7. Go बटन पर क्लिक करते ही आपका बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.

इस तरह आप बहुत ही आसानी से कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के जरिये अपने SBI खाते का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है.

यह भी पढ़े –
1. SBI Bank का CIF नंबर कैसे पता करे
2. SBI Net Banking का Password कैसे Change करे
3. SBI जमा पर्ची भरना सीखे
4. SBI बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे
5. SBI का User Id और Password कैसे बनाये ?

YONO SBI से Statement कैसे निकाले?

SBI इंटरनेट बैंकिंग के साथ साथ मोबाइल बैंकिंग की सेवा भी प्रदान करता है तो यदि आप SBI के मोबाइल बैंकिंग एप YONO SBI का इस्तेमाल करते है तो आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो करके अपने SBI खाते का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है.

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में YONO SBI एप को ओपन करके लॉग इन करे.

2. लॉग इन करने के बाद Accounts पर क्लिक करे.

Yono sbi app se sbi bank ka statement kaise nikale
Accounts पर क्लिक करे

3. जिस अकाउंट का बैंक स्टेटमेंट देखना है उस पर क्लिक करे.

अपने खाते पर क्लिक करे
अपने खाते पर क्लिक करे

4. अब बैंक स्टेटमेंट को डाउनलोड करने के लिए पासबुक के आइकॉन पर क्लिक करे.

स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए पासबुक आइकॉन पर क्लिक करे
स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए पासबुक आइकॉन पर क्लिक करे

5. पासबुक पर क्लिक करते ही आपका स्टेटमेंट आपके रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर भेज दिया जायेगा.

6. अब आप उस पासबुक को अपने ईमेल से डाउनलोड कर सकते है और देख सकते है.

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख SBI Bank Statement कैसे निकाले जरूर से पसन्द आया होगा. यदि भी SBI Bank का statement निकालने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम जल्द से जल्द आपकी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले.

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

2 thoughts on “SBI Bank Statement कैसे निकाले?”

Leave a Comment