Bank खाते में Mobile Number जोड़ने के लिए Application

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में जानेंगे कि Bank में Mobile Number जोड़ने के लिए Application कैसे लिखे. आज ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का विकास काफी तेजी से हो रहा है, हर कोई व्यक्ति ऑनलाइन अपने एकाउंट से पेमेंट करना / पैसे भेजना जनता है.

ऑनलाइन अपने खाते से लेन देन करने के लिए आपके खाते में मोबाइल नंबर जरुर जुड़ा हुआ होना चाहिए. यदि आपके खाते में मोबाइल नम्बर नही जुड़ा हुआ है तो आप बैंक में मोबाइल नम्बर जोड़ने की एप्पलीकेशन लिखकर अपने बैंक में जमा करवा सकते है और अपने खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा सकते है.

लेकिन ज्यादातर लोगों को नही पता है कि मोबाइल नंबर जोड़ने की एप्पलीकेशन कैसे लिखते है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि Bank में Mobile Number जोड़ने के लिए Application कैसे लिखे

बैंक अकॉउंट में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्पलीकेशन
Bank Account Me Mobile Number Jodne Ke Liye Application

तो चलो बिना देरी किये जानते है कि Bank में Mobile Number Register करने के लिए Application कैसे लिखे.

Bank Account में Mobile Number जोड़ने के लिए Application

कुछ बैंको में मोबाइल नंबर जोड़ना का फॉर्म भरना पड़ता है लेकिन कुछ बैंको में ऐसा कोई फॉर्म नही होता है. लेकिन एप्पलीकेशन की मदद से मोबाइल जोड़ने का तरीका हर एक बैंक में काम करता है. नीचे दी गई एप्पलीकेशन लिखकर बैंक में जमा करके आप अपने खाते में मोबाइल नंबर जुड़वा सकते है.

सेवा में,

         श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,

         अपनी बैंक शाखा का नाम

         बैंक शाखा का एड्रेस

विषय – बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मै आपका नाम है और मेरा खाता नंबर अपना खाता नंबर लिखे है. मैं आपकी बैंक का खाता धारक हु और पिछले काफी सालों से आपकी बैंक की सेवाओं का लाभ ले रहा हु. मेरे खाते में अभी तक कोई मोबाइल नंबर नही रजिस्टर है जिसके कारण में ऑनलाइन सेवाओ का लाभ नही ले पा रहा हु. मे अपने खाते में अपना मोबाइल नंबर लिखे यह मोबाइल नंबर जुड़वाना चाहता हु.

अतः आपसे निवेदन है कि मेरे खाते में जल्द से जल्द मोबाइल नम्बर जोड़ने की कृपा करें, इसके लिए में आपका आभारी रहूंगा.

सधन्यवाद 

दिनांक – आवेदन पत्र जमा करने की तारीख लिखे

नाम – अपना नाम लिखे 

खाता नंबर – अपना बैंक खाता नंबर लिखे          

मोबाइल नंबर – अपना मोबाइल नंबर लिखे

हस्ताक्षर – अपना सिग्नेचर करे  

ऊपर दी गई एप्लीकेशन जहां-जहां पर अंडरलाइन किया हुआ है उस जगह पर अपनी जानकारी लिखे और एप्लीकेशन को अपनी पुरानी बैंक ब्रांच में जमा करवा दे.

यह भी पढ़े - 
1. Bank account transfer करने के लिए Application
2. bank Account से पैसे कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे
3. बैंक चेक बुक के लिए एप्लीकेशन (Hindi & English)
4. बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे
5. बंद बैंक खाता चालू करने का एप्लीकेशन कैसे लिखे

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Bank account में Mobile Number जोड़ने के लिए Application कैसे लिखे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपको बैंक खाता में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने की एप्लीकेशन लिखने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की Bank में Mobile Number Register के लिए Application कैसे लिखे?

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

Leave a Comment