नमस्कार दोस्तो, आज के इस लेख में जानेंगे कि Laptop में Camera कैसे Open करें. आजकल लैपटॉप में कैमरा आना आम बात हो गई है सस्ते, महंगे, Windows 7, 8, 10, 11 और हर तरह के Laptops में कैमरा दिया हुआ होता है जिससे आप फ़ोटो क्लिक कर सकते है और वीडियो शूट कर सकते है.
भले ही लैपटॉप में Camera काफी सालों से आ रहा है लेकिन आज भी ज्यादातर लोगों को लैपटॉप चलाना नही आता है, जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ब्राइटनेस कम ज्यादा करना, स्माल और कैपिटल लेटर लिखना, ज़ूम इन और ज़ूम आउट करना और @ लिखना आदि.
इन सभी परेशानियों में से एक परेशानी Camera On करने की भी है.
बहुत ही कम लोगो को पता है कि लैपटॉप में कैमरा कैसे चालू करे? इसलिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने विस्तार से बताया है कि Laptop Me Camera Kaise Open Kare.
यदि लैपटॉप का कैमरा चलाना सीखना है तो इस लेख को पूरा जरूर से पढ़ना, तो चलो बिना देरी किये जानते है कि आखिर लैपटॉप में कैमरा कैसे खोले.
Laptop में Camera कैसे Open करें?
जब हम बाजार से नया लैपटॉप खरीद कर लाते है तो उसमें पहले से ही कैमरे का एक सॉफ्टवेयर इनस्टॉल किया होता है. कभी कभी कैमरे का शॉर्टकट डेस्कटॉप और Windows 7 Laptop पर मिल जाता है लेकिन ज्यादातर टाइम उसे खुद से खोजना पड़ता है.
यदि की यदि आपका नया Laptop है यह उसमें पहले से कैमरा इनस्टॉल है तो आप उसे नीचे दिए गए तरीके से Open कर सकते है.
स्टेप 1. सबसे पहले अपने लैपटॉप में Window + S Key दबाए.
स्टेप 2. अब सर्च Box में Camera लिखकर सर्च करे.
स्टेप 3. सर्च रिजल्ट में Camera पर क्लिक करे.
स्टेप 4. कैमरे से फ़ोटो क्लिक करने के लिए कैमरे के आइकॉन पर क्लिक करे.
स्टेप 5. वीडियो शूट करने के लिए कैमरे के आइकॉन के ऊपर दिए गए वीडियो मोड के आइकॉन पर क्लिक करे.
स्टेप 6. अपने वीडियो की शूटिंग शुरू करने के लिए कैमरे के आइकॉन पर क्लिक करे.
स्टेप 7. शूट किया वीडियो और फ़ोटो आपके लैपटॉप में अपने आप सेव हो जाता है. जिसे आप My Computer में जाके देख सकते है.
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Laptop में Camera कैसे Open करें जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि Laptop में कैमरा चालू / On कैसे करते है. यदि अभी भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.
हमारे इस How to Open Camera in Laptop in Hindi लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की लैपटॉप में कैमरा कैसे खोले.
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!
Social media AAP को new laptops में कैसे इनस्टॉल करेंगे