सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में जानेंगे कि सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है. बैंक में खाता खोलने का सबसे बड़ा फायदा यही होता है कि बैंक आपको आपके पैसों का ब्याज देता है जिससे आपका बढ़ता रहता है. अभी के टाइम में सभी लोग सेविंग अकॉउंट ही खुलवाते है क्योंकि इसमें मिनिमम बैलेंस बहुत कम रखना पड़ता है.

ऐसे में हम जब भी Saving एकाउंट के बारे में बात करते है तो हमारे मन मे सबसे पहले यही सवाल आता है कि आखिर सेविंग एकाउंट में कितना पैसा रख सकते है और सेविंग अकाउंट पर हर साल कितना ब्याज मिलेगा.

सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है

आपके ऐसी सवाल का जवाब देने के लिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि सेविंग अकाउंट में कितना इंटरेस्ट मिलता है.

यदि आपके पास भी एक सेविंग एकाउंट है जिसमे आप काफी बड़ी रकम रखते है तो आपको आपके बैंक खाते के इंटरेस्ट रेट के बारे में पता होना चाहिए. तो चलो बिना देरी किये जानते है कि आखिर सेविंग अकाउंट में कितना इंटरेस्ट मिलता है.

सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

बैंक सेविंग अकॉउंट पर काफी कम ब्याज देता है. आमतौर आपको सेविंग एकाउंट में 3 से 4 फीसदी बाज ही मिलता है. सरकारी बैंकों के मुकाबले प्राइवेट बैंकों में आपको बढ़िया इंटरेस्ट रेट देखने को मिलता है और वहाँ पर आपका भी पैसा भी जल्दी बढ़ता है.

सबसे ज्यादा इंटरेस्ट देने वाले बैंक की बात करे तो सबसे पहले RBL बैंक का नाम आता है. आरबीएल बैंक सेविंग एकाउंट पर 6 से 6.5 फीसदी ब्याज देता है. यहा पर हमने कुछ प्रसिद्ध बैंकों के बारे में बताया है जो काफी सेविंग एकाउंट पर काफी अच्छा ब्याज देते है.

SBI सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक “भारतीय स्टेट बैंक” की बात करे तो Sbi के सेविंग अकॉउंट में 2.7फीसदी तक ब्याज मिलता है, फिर चाहे आप अपने खाते में लाखों रुपये रखे या फिर 1 करोड़. सेविंग एकाउंट की इंटरेस्ट रेट कभी नही बदलता है.

वैसे तो Sbi के बहुत सारे अलग अलग तरह के सेविंग एकाउंट है लेकिन सभी अकाउंट्स में आपको 2.70 से 2.75 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट देखने को मिलता है जो कि बाकी दूसरी बड़ी बैंकों के मुकाबले बहुत कम है. यदि आप SBI के सेविंग एकाउंट में 1लाख रुपये 1 साल के लिए रखते है तो आपका पैसा बढ़कर 1,02,750 रुपये हो जाएगा.

BOB सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है

बैंक ऑफ बड़ौदा के सेविंग अकॉउंट में 2.75 से 3.20 फीसदी ब्याज मिलता है यह ब्याज दर पूरी तरह आपके बैंक बैलेंस पर निर्भर करता है. यदि आप अपने BOB सेविंग एकाउंट में 1 साल के 1 लाख रुपये रखते है तो 1 साल बाद आपका बैंक बैलेंस 1,02,750 से 1,03,200 रुपये तक हो जाएगा. 

PNB सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

पंजाब नेशनल बैंक के सेविंग अकॉउंट में 2.80 से 2.85 फीसदी ब्याज मिलता है यह इंटरेस्ट रेट भी आपके बैंक बैलेंस पर निर्भर करता है. यदि आपका बैंक बैलेंस 10 लाख से कम है तो आपको 2.80 फीसदी ब्याज मिलेगा और यदि आपका बैंक बैलेंस 10 लाख से अधिक है तो आपको 2.85 फीसदी ब्याज मिलेगा.

यदि आप PNB के सेविंग एकाउंट में एक साल के लिए एक लाख रुपये रखते है तो आपका बैंक बैलेंस एक लाख से बढ़कर 1,02,800 रुपये हो जाएगा.

यह भी पढ़े- 
1. बैंक चेक बुक के लिए एप्लीकेशन
2. बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन
3. बंद बैंक खाता चालू करने का एप्लीकेशन
4. बैंक का खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन

सम्बंधित प्रश्न

सेविंग अकाउंट पर सबसे ज्यादा ब्याज कौन देता है?

IDFC फर्स्ट बैंक सेविंग अकाउंट खोलने पर सबसे ज्यादा ब्याज देता है। इसमें यदि आप 10 लाख जमा करके रखते हैं तो आपको सालाना 7% ब्याज मिलता है जो की विश्वास करने में मुश्किल है।

यहाँ जानिए: IDFC फर्स्ट बैंक में Online अकाउंट कैसे खोलें?

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज मिल रहा है।

यदि अभी भी आपके मन मे इस टॉपिक के सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. 

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की सेविंग अकाउंट में कितना इंटरेस्ट मिलता है?

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

Leave a Comment