ATM Card Block करने के लिए Application कैसे लिखे? (Hindi एप्लीकेशन)

नमस्कार आज के इस लेख में जानेंगे कि ATM Card Block करने के लिए Application कैसे लिखे. कभी कभी हमारे साथ ऐसा होता है कि हमारा एटीएम कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है, ऐसे में अपने खाते को सुरक्षित रखने के लिए ATM Block करवाना बहुत जरूरी होता है.

वैसे तो एटीएम कार्ड ब्लॉक करना काफी आसान होता है, लेकिन ज्यादातर लोगों को नही पता है कि एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे.

ATM Card Block करने के लिए Application कैसे लिखे

आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए हमने यह लेख लिखा है जिसमें हमने बताया है कि ATM Block Application In Hindi कैसे लिखें और अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करवाए.

तो चलो बिना देरी किये जानते है कि Bank से एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं.

ATM Card Block करने के लिए Application कैसे लिखे?

एटीएम कार्ड को आप घर बैठे भी ब्लॉक करवा सकते है उसके लिए कस्टमर केअर से बात करना पड़ता है. लेकिन यदि ब्रांच जाकर एटीएम ब्लॉक करवाना है तो नीचे दी गई ATM Block करने के लिए एप्लीकेशन लिखकर अपने बैंक में जमा करवा दे 24 घण्टे के भीतर आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जायेगा.

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,
[अपनी बैंक शाखा का नाम]
[बैंक शाखा का एड्रेस]

विषय- एटीएम कार्ड बब्लॉक करने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मै [आपका नाम] है और मेरा खाता नंबर [अपना खाता नंबर लिखे] है. मैं आपकी बैंक का खाता धारक हु और पिछले काफी सालों से आपकी बैंक की सेवाओं का लाभ ले रहा हु. मेरा एटीएम कार्ड कही पर खो गया है और मैने एटीएम कार्ड खोने की शिकायत भी नजदीकी पुलिस थाने में करवा दी है. कोई मेरे एटीएम कार्ड का इस्तेमाल ना करे इसलिए में अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाना चाहता हु.

अतः आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरा एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की कृपा करें.

सधन्यवाद 

दिनांक – आवेदन पत्र जमा करने की तारीख लिखे

नाम – अपना नाम लिखे
खाता नंबर – अपना बैंक खाता नंबर लिखे
मोबाइल नंबर – अपना मोबाइल नंबर लिखे

हस्ताक्षर – अपना सिग्नेचर करे  

ऊपर दी गई एप्लीकेशन जहां-जहां पर अंडरलाइन किया हुआ है उस जगह पर अपनी जानकारी लिखे और इस ATM Card Block Application In Hindi को अपनी पुरानी बैंक ब्रांच में जमा करवा दे.

यह भी पढ़े- 
1. बैंक से ATM Card लेने के लिए एप्लीकेशन
2. bank Account से पैसे कट जाने पर एप्लीकेशन
3. bank Account से पैसे कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे
4. बैंक चेक बुक के लिए एप्लीकेशन (Hindi & English)
5. बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख ATM Card Block करने के लिए Application कैसे लिखे जरूर से पसन्द आया होगा.

यदि अभी भी आपको ATM Block Application In Hindi लिखने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

1 thought on “ATM Card Block करने के लिए Application कैसे लिखे? (Hindi एप्लीकेशन)”

Leave a Comment