एसबीआई सैलरी अकाउंट के फायदे और नुकसान

आज अगर आप यह जानने के लिए इस ब्लॉग पर आए हो कि एसबीआई सैलरी अकाउंट के फायदे और नुकसान क्या है तो आप बिलकुल सही लेख को पढ़ने जा रहे हो।

आज इस लेख के जरिए आपको SBI Salary Account Benefits In Hindi के बारे में ही हम आपको जानकारी देने जा रहे है। यह तो आपको पता ही होगा कि वेतन भोगी कर्मचारियों का वेतन उनके वेतन खाता यानी की सैलरी अकाउंट में आता है।

एसबीआई सैलरी अकाउंट के फायदे और नुकसान

वर्तमान समय में सभी बैंकों की तरफ से सैलरी अकाउंट खोलने पर कई सारे ऑफर ग्राहकों को दिए जा रहे है। अतः इस वजह से काफ़ी सारे लोगों द्वारा अपनी सैलरी अकाउंट विभिन्न बैंकों में खुलवाया गया है। लेकिन अधिकांश भारतीय जनता अन्य बैंकों की तुलना में SBI में अपना सैलरी अकाउंट खुलवाना पसंद करती है। 

इसका प्रमुख कारण है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से दूसरे बैंकों की तुलना में सैलरी अकाउंट से संबंधित काफी अच्छे ऑफर्स खाताधारकों को दिए जाते है। हालांकि इसके साथ सैलरी अकाउंट के कुछ नुकसान भी है।

इसलिए एक खाताधारक होने के नाते आपको जरूर यह पता होना चाहिए कि SBI में सैलरी अकाउंट होने के फायदे और नुकसान क्या है? चलिए फिर इस बारे में विस्तार से जानते है।

हमने क्या-क्या बताया है?

एसबीआई सैलरी अकाउंट के फायदे | SBI Salary Account Benefits In Hindi

यहां नीचे हमारे द्वारा SBI Salary Account के विभिन्न फायदों के बारे में जानकारी दी गई है।

1. न्यूनतम बैलेंस लिमिट नही

यदि आपने एसबीआई में अपना सैलरी अकाउंट खुलवाया है तो आपको अपने खाते में न्यूनतम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नही पड़ती है।

अवश्य पढ़ें: SBI सेविंग अकाउंट का Maximum लिमिट कितना है?

2.  कोई मासिक शुल्क नहीं

एसबीआई सैलरी अकाउंट होल्डर्स को मासिक शुल्क भी नही देना पड़ता है।

3. ऑटो स्वीप की सुविधा 

इसके साथ एसबीआई सैलरी अकाउंट के साथ ऑटो स्वीप की सुविधा खाताधारकों को दी जाती है।

4. फ्री एटीएम कार्ड

खाताधारकों को एसबीआई सैलरी अकाउंट के तहत निःशुल्क एटीएम कार्ड यानी की डेबिट कार्ड उपलब्ध करवाया जाता है। वही एसबीआई सैलरी अकाउंट होल्डर्स इच्छा अनुसार अपनी जरूरत के आधार पर एटीएम के द्वारा ट्रांजेक्शन कर सकता है।

अभी जानें: SBI एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करें

5. असीमित लेन देन

साथ ही एसबीआई के साथ भारत में स्थित अन्य बैंकों के एटीएम के द्वारा असीमित लेन देन खाताधारक कर सकता है। 

6. डिमांड ड्राफ्ट शुल्क में छूट 

खाताधारक द्वारा यदि डिमांड ड्राफ्ट जारी किया जाता है तो इसमें लगने वाले शुल्क में भी छूट दी जाती है।

7. फ्री चेकबुक

इन सबके साथ एसबीआई सैलरी अकाउंट होल्डर्स को प्रतिमाह 25 पन्नों तक की मल्टी सिटी चेक बुक निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है।

सम्बंधित पोस्ट: सैलरी अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

8. RTGS/NEFT पर शुल्क नहीं

किसी भी प्रकार का शुल्क खाताधारक के ऊपर ऑनलाइन आरटीजीएस/एनईएफटी पर नहीं लगाया जाता है।

9. फ्री बीमा कवर

सबसे बड़ा फायदा यह है कि निःशुल्क व्यक्तिगत/हवाई दुर्घटना बीमा कवर, पर्सनल लोन, कार लोन और होम लोन की सुविधा बेहतर ब्याज दर के साथ वेतन खाताधारक को दी जाती है।

10. लॉकर सुविधा

ग्राहक की पात्रता के अनुसार वार्षिक लॉकर किराए में छूट दी जाती है। 

11. ओवरड्राफ्ट की सुविधा

वही पात्रता के आधार पर ही खाताधारक को वेल्थ रिलेशनशिप के साथ ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दी जाती है। ओवरड्राफ्ट के तहत सैलरी अकाउंट होल्डर्स 2 महीने तक की सैलरी ओवरड्राफ्ट के रूप में निकाल सकता है।

उपरोक्त सभी फायदों के अलावा जो भी सुविधाएं आपको सामान्य बचत खाते में मिलती वह सारी सुविधाएं आपको सैलरी अकाउंट में भी मिलती है।

यह जानें: SBI जीरो बैलेंस खाते में कितना पैसा रख सकते हैं?

एसबीआई सैलरी अकाउंट के नुकसान

ऊपर हमने आपको SBI Salary Account के फायदों के बारे में जानकारी दी गई है। अतः आपको अब एसबीआई सैलरी अकाउंट के नुकसानों के बारे में भी यहां बताया गया है। 

1. सेविंग अकाउंट में बदल जाएगा आपका सैलरी अकाउंट 

सैलरी अकाउंट का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यदि आपके सैलरी अकाउंट में लगातार 3 महीने तक कोई सैलरी क्रेडिट नहीं होती है तो आपका सैलरी अकाउंट, सेविंग अकाउंट में बदल जाते है। इसके बाद सेविंग खाते के नियम और शर्तें लागू हो जाती है।

2. न्यूनतम बैलेंस मेंटेन की जरूरत

वही दूसरा नुकसान यह है कि जब आपका वेतन खाता बचत खाते में बदल जाता है तो आपको अपने खाते में न्यूनतम बैलेंस मेंटेन करना पड़ता है। यदि आप ऐसा नही करते हो तो आपके ऊपर बैंक द्वारा पेनल्टी लगाई जाती है।

यह भी पढ़ें: SBI बैंक का Statement कैसे निकालें?

SBI सैलरी खाता के फायदे पर FAQs

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा खाता वेतन खाता है?

यदि आप जानना चाहते हो तो आपका वेतन खाता या फिर बचत खाता है तो आप अपने बैंक के नेट बैंकिंग मोबाइल ऐप में जाके देख सकते हो। अमूमन बचत खाते को SBA के द्वारा दर्शाया जाता है जबकि वेतन खाता SAL के द्वारा दर्शाया जाता है।

एसबीआई में सैलरी अकाउंट क्या है?

सैलरी अकाउंट या वेतन खाता एक ऐसा अकाउंट होता है जिसे एक किसी कंपनी या कॉरपोरेशन के रिक्वेस्ट पर उस कंपनी या कॉरपोरेशन में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए खोला जाता है ताकि कर्मचारियों के सैलरी अकाउंट में समय समय पर हर महीने उनकी सैलरी डाल सके।

क्या एक ही बैंक में दो सैलरी अकाउंट हो सकते हैं?

जी हां, एक व्यक्ति का एक ही बैंक में दो सैलरी अकाउंट हो सकते हैं।

नौकरी छोड़ने के बाद सैलरी अकाउंट का क्या होता है?

जब कोई व्यक्ति अपनी नौकरी छोड़ देता है तो उसकी तरफ से बैंक द्वारा खोला गया सैलरी अकाउंट बैंक के द्वारा सामान्य बचत खाते में बदल दिया जाता है। यदि आपके सैलरी अकाउंट में 3 महीने तक कोई पैसा नहीं आता है तो बैंक सैलरी अकाउंट को बचत खाते में बदल देता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आपको जरूर अच्छे से यह जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी कि आखिर एसबीआई सैलरी अकाउंट के फायदे और नुकसान क्या क्या है? हमने बिलकुल सरल शब्दों में SBI सैलरी अकाउंट के सभी फायदों और नुकसान के बारे में जानकारी दी है। 

इसके अलावा SBI Salary Account Benefits In Hindi से संबंधित कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी आपको दी गई है। उम्मीद है कि आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा।

अगर हमारे द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सैलरी अकाउंट के लाभ के विषय में दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो इसे अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा।

Leave a Comment