नमस्कार दोस्तों आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर एक बार फिर से स्वागत है. आज के इस डिजिट युग में हर व्यक्ति के पास एक बैंक खाता होना चाहिए, लेकिन ज्यादातर लोगो को नहीं पता है की बैंक खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे. आज के इस लेख में हमने बताया है की SBI में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे. तो यदि आप sbi बैंक में खता खुलवाना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरुर से पढ़े.
हर बैंक का खुद का एक बैंक खता खोलने का फॉर्म होता है जिसे भरकर आप ऑफ़लाइन बैंक खाता खुलवा सकते है. वैसे तो आप SBI बैंक में ऑनलाइन खाता खोल सकते है लेकिन आज भी ज्यादातर लोग ऑफ़लाइन खाता खुलवाना पसंद करते है. यदि आप भारतीय स्टेट बैंक में अपना खाता खुलवाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्योकि यहाँ पर हमने बाते है की SBI बैंक में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे.
तो चलो बिना देरी किये SBI बैंक में खाता खोलने का फॉर्म भरने का तरीका जानते है..
SBI में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे
वैसे तो भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलने का फॉर्म भरना काफी आसान होता है लेकिन फिर यदि आप फॉर्म नहीं भर पा रहे है तो आप निचे दिए गए तरीके को फॉलो करके अपना sbi बैंक का खाता खोलने का फॉर्म भर सकते है.
Name – यहाँ पर आधार कार्ड से देखकर अपना नाम लिखे.
Date of Birth – यहाँ पर अपनी जन्म तिथि लिखे.
Gender – अपने लिंग के सामने दिए गए बॉक्स में टिक करे.
Marital Status – अपने रिलेशनशिप स्टेट के सामने दिए गए बॉक्स में टिक करे.
Name Of – इसमे Father, Mother या Spouse में से किसी एक का चयन करे और निचे बॉक्स में उनका नाम लिखे.
Illiterate – यदि आप पढ़े लिखे है तो Yes पर टिक करे अन्यथा No पर क्लिक करे.
Nationality – यहाँ पर IN-indian के सामने दिए बॉक्स में टिक करे.
Country Name – इसमे india लिखे.
Citizenship – इसमे indian लिखे.
Occupation Type – अपने व्यवसाय का चयन करे.
Annual Income Rs. – आप सालाना कितना कमाते है वो यहाँ पर लिखे.
Religion – अपने धर्म का चयन करे.
Category – अपनी जाति का चयन करे.
Person with disability – इसमे आप No पर टिक कर सकते है.
Educational Qualification – अपनी शैक्षणिक योग्यता का चयन करे.
Please Tick the Applicable box – इमसे None पर टिक करे.
Country of Tax Residence in India only and not in any other country or territory outside India – इसमे YES पर टिक करे.
PAN – यहाँ पर अपना पैनकार्ड नंबर लिखे.
Contact Details – इसमे अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिखे.
Proof of Identity/Address – किसी भी एक डॉक्यूमेंट पर टिक करे और उस डॉक्यूमेंट की सभी जानकारी लिखे. साथ ही उसकी फोटोकॉपी फॉर्म के साथ अटैच करे.
D Address details – इसमे permanet और Residential पर टिक करे और अपना एड्रेस लिख दे.
E Address details – इसमे Same as Current/Permanent Address पर टिक करे.
PHOTO – यहाँ पर अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो चिपकाए और खली बॉक्स में अपना सिग्नेचर / हस्ताक्षर करे.
Place – यहाँ पर अपने गाव का नाम या फिर अपने ब्रांच का नाम लिखे.
Date – यहाँ फॉर्म भरने की दिनाक लिखे.
Type of account – इसमे Saving Account पर टिक करे.
Mode of account – इसमे Self पर टिक करे.
ATM-CUM-DEBIT CARD – यदि आपको एटीएम कार्ड चाहिए तो 1st Applicant सामने दिए Yes पर टिक करे और सामने दिए बॉक्स में अपना नाम लिख दे. साथ ही Card Type में Rupay पर टिक करे.
CHEQUE BOOK – यदि आपको चेक बुक चाहिए तो Yes पर टिक करे.
INTERNET BANKING REQUIRED – इन्टरनेट बैंकिंग चालू करने के लिए 1st Applicant सामने दिए Yes पर टिक करे.
SMS ALERTS on Registered mobile number – SMS के जरिये हर लेन देन की सुचना पाने के लिए Yes पर टिचक करे.
PHONE BANKING SERVICES, MOBILE BANKING – मोबाइल बैंकिंग सेवा इस्तेमाल करना है तो Yes पर टिक करे.
PASSBOOK REQUIRED – Yes पर टिक करे.
Nomination Form – यहाँ पर अपने नॉमिनी की जानकारी भरे.
सबसे पहले खाली जगह (……………………..) में नॉमिनी का नाम लिखे और I/We want the name of the nominee to be printed on the passbook के सामने दिए बॉक्स में टिक करे. उसके बाद Name के सामने दिए बॉक्स में नॉमिनी का नाम लिखे, Mobile Number of the Nominee यहाँ नॉमिनी का मोबाइल नंबर लिखे.
Relationship with the Depositor – इसमे नॉमिनी के साथ आपका क्या सम्बन्ध है वो लिखे. Age में नॉमिनी की आयु लिखे. उसके निचे दिए पहले बॉक्स में अपना हस्ताक्षर करे
DECLARATION CUM UNDERTAKING CUM SELF – CERTIFICATION – इसमे Place में अपने गाँव या ब्रांच का नाम लिखे, date में फॉर्म भरने की दिनाक और पहले बॉक्स में अपना हस्ताक्षर करे.
TERMS AND CONDITIONS FOR OPENING OF DEPOSITS ACCOUNTS – नियम व शर्तो को पढने के बाद निचे दिए गए पहले बॉक्स में अपना हस्ताक्षर करे.
FORM NO.60 – इसमे Verification में पहले खली स्थान में अपना नाम लिखे, place में अपने गाँव / ब्रांच का नाम लिखे और (Signature of declarant) की जगह अपना हस्ताक्षर करे.
यदि फॉर्म भरने में आपको किसी भी तरह की समस्या होती है तो आप बैंक कर्मचारी से सहायता ले सकते है.
एसबीआई में खाता खोलने का फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज
भारतीय स्टेट बैंक में ऑफ़लाइन खाता खुलवाने के लिए इन सब दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है. तो फॉर्म खुलवाते समय यह सब डाक्यूमेंट्स आपके पास में होने चाहिए.
- 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
- Identity Proof के लिए – Voter ID / Pan card / Passport / Driving license
- Address Proof के लिए – Aadhaar Card / Voter ID / Passport / Driving license
- Form 60 – पैनकार्ड न होने पर.
यह सब डॉक्यूमेंट आपके पास होने पर ही आप SBI बैंक में खाता खुलवा सकते है अन्यता आपका बैंक में खाता नहीं खुलेगा.
SBI Bank Account Opening Form PDF Download
यदि आप भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलने का फॉर्म पीडीऍफ़ रूप में डाउनलोड करना चाहते है तो आप निचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है.
यह भी पढ़े - 1. SBI बैंक का KYC फॉर्म कैसे भरे 2. SBI बैंक में NEFT/RTGS फॉर्म कैसे भरे 3. SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे 4. SBI बैंक अकाउंट की Statement कैसे निकाले 5. SBI Bank का CIF नंबर कैसे पता करे
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख SBI में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि भी SBI Bank का खोलने का फॉर्म भरने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम जल्द से जल्द आपकी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की एसबीआई बैंक का खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे.
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!
ravina sumit shelar ravina Shelar873@gmail .com
Rajesh Kumar Ghrutalahare