मोबाइल में Network Problem कैसे ठीक करे?

आज के इस लेख में जानेंगे कि मोबाइल में Network Problem कैसे ठीक करे। Jio के आने के बाद से मोबाइल फोन यूज़र्स की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है आज हर घर मे कम से कम एक व्यक्ति के पास एक स्मार्टफोन जरूर है. यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ साथ मोबाइल नेटवर्क प्रॉब्लम भी काफी बढ़ गई है.

कभी कभी तो ऐसा होता है कि कुछ घंटो तक Mobile में Network नहीं आ रहा है, ऐसे में हम लोग काफी परेशान हो जाते है और हमारे मन मे बार बार यही सवाल आता है कि आखिर Mobile का Network नही आये तो क्या करे और घर बैठे मोबाइल का नेटवर्क प्रॉब्लम कैसे ठीक करे. इस सवाल का सही जावब किसी को भी नही पता है ऐसे हमे काफी परेशानी होती है।

मोबाइल में Network Problem कैसे ठीक करे

इसलिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि Mobile में Network नहीं आये तो क्या करे जिससे मोबाइल फोन का नेटवर्क ठीक हो जाए. यदि अपना Mobile का Network Problem ठीक करना है तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर से पढ़े.

चलिए अब बिना देरी किये जानते है कि आखिर Mobile Phone में Network Problem कैसे ठीक करें।

मोबाइल में Network Problem कैसे ठीक करे?

Mobile का Network आप काफी अलग अलग तरीको की मदद से ठीक कर सकते है इन सभी मोबाइल Phone में Netowork Problem सही करने के तरीको के बारे में विस्तार से जानकारी हमने यहा पर दी है.

1. Network नहीं आये तो Airplane मोड़ On करके Off करे

ज्यादातर टाइम केवल Airplane मोड को चालू करके बंद करने से ही मोबाइल में नेटवर्क की प्रॉब्लम ठीक हो जाती है. सबसे पहले अपने मोबाइल में Airplane / Flight Mode को चालू करे और कुछ सेकेंड बाद एयरप्लेन मोड़ को वापस बंद कर दे, आपका मोबाइल नेटवर्क नहीं आने का प्रॉब्लम सही हो जाएगा.

2. बैटरी और सिम कार्ड निकाले

सबसे पहले अपने मोबाइल को स्विच ऑफ यानी बंद करे और फिर उसकी बैटरी और सिम बाहर निकाले. 5 मिनट बाद सिम और बैटरी डालकर वापस फोन को ऑन करे आपकी नेटवर्क प्रॉब्लम पूरी तरह से दूर हो जाएगी.

3. मोबाइल की Network Setting में बदलाव करे

कभी कभी मोबाइल की सेटिंग में गड़बड़ी होने के कारण भी नेटवर्क प्रॉब्लम आ जाती है इसे ठीक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल की Setting ओपन करे और फिर Wireless & Networks वाले सेक्शन में More या mobile networks वाले ऑप्शन पर क्लिक करे. 

अब Network mode को Auto पर सेट करे और सेटिंग को सेव करे. फिर अपने मोबाइल को एक बार रीस्टार्ट करे ऐसा करने से आपकी नेटवर्क प्रॉब्लम काफी हद तक ठीक हो जायेगी. यदि नेटवर्क मोड को Auto पर सेट करने के बावजूद भी नेटवर्क सही नही होता है तब आप Network Mode को GSM only / 2G पर सेट कर सकते है.

4. Data Roaming चालू करे

यदि कमजोर सिग्नल या नेटवर्क की किसी अन्य प्रॉब्लम के कारण आपका इंटरनेट नही चल रहा है तो आप डाटा रोमिंग का ऑप्शन चालू कर सकते है. Data Roaming शुरू करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल की Setting खोले फिर Wireless & Networks वाले सेक्शन में More या mobile networks वाले ऑप्शन पर क्लिक करे. वहां पर Data Roaming का ऑप्शन होगा उसे चालू करे.

5. मोबाइल का Radio Signal चेक करें

अपने मोबाइल का रेडियो सिग्नल टेस्ट करने के लिए सबसे अपने मोबाइल में *#*#4636#*#* इस USSD Code को डायल करे और फिर Phone Information वाले ऑप्शन पर क्लिक करे. अब एक Run Ping Test का बटन होगा उस पर क्लिक करे और Dropdown मेनू से GSM Only / 2G को चुने.

यदि आपके रेडियो सिग्नल में कोई दिक्कत होगी तो वो आपको वहां पर दिख जाएगी. Radio Signal Test पूरा होने के बाद अपने मोबाइल को Restart करे आपकी नेटवर्क प्रॉब्लम ठीक हो जाएगी.

6. मोबाइल कवर को रिमूव करे

हम में से ज्यादातर अपने मोबाइल को सुरक्षित रखने के लिए एक बैक कवर का इस्तेमाल करते है, लेकिन कुछ कवर ऐसे मटेरियल से बने होते है जो आपके मोबाइल के नेटवर्क सिग्नल को कमजोर कर देते है. ऐसे में आपके मोबाइल में बार बार Network की प्रॉब्लम आती है इससे बचने का सबसे बढ़िया तरीका यही है कि अपने मोबाइल कवर को हटा दे.

यदि आप अपने मोबाइल को सुरक्षित रखने के लिए किसी का कवर का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप मार्केट से कोई दूसरा बढ़िया Quality का Cover खरीद सकते है और इस्तेमाल कर सकते है. फोन के साथ जो सिंपल कवर आता है वो आपके मोबाइल नेटवर्क को किसी भी तरह से नुकसान नही पहुँचाता है.

7. अपने मोबाइल को Hard Reset करे

यदि सब तरीके इस्तेमाल करने के बावजूद भी आपकी मोबाइल नेटवर्क प्रॉब्लम ठीक नही होती है तो अपने मोबाइल को हार्ड रिसेट करे. कभी किसी टेक्निकल खराबी के आपके मोबाइल का सेटिंग चेंज हो जाता है ऐसे में हार्ड रिसेट करने से मोबाइल का पूरा Setting Reset हो जाता है और मोबाइल का सॉफ्टवेयर पहले जैसा एक दम नया हो जाता है.

Hard Reset करने से आपके मोबाइल का सारा Data डिलीट हो जाएगा, तो हार्ड रिसेट करने से पहले अपने डाटा का बैकअप जरूर से ले.

मोबाइल को Hard Reset / Factory Reset करने के लिए सबसे पहले मोबाइल की Setting में जाए. फिर Backup and Reset या Factory Data Reset वाले ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद Reset Phone बटन पर क्लिक करें. अब आपका फोन अपने आप बंद होगा और वापस चालू हो जाएगा, इस बीच किसी भी बटन को ना दबाए.

यह जानें- कंप्यूटर & लैपटॉप में Screenshot कैसे ले?

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Mobile Phone का Network Problem कैसे ठीक करे जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि मोबाइल में नेटवर्क नहीं आए तो क्या करे.

यदि अभी भी आपके मोबाइल में Tower और Network नहीं आ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की मोबाइल में Network Problem कैसे ठीक करे

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

Leave a Comment