नमस्कार, आपका हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में जानेंगे कि कंप्यूटर और लैपटॉप में Brightness कैसे बढ़ाएं आज के समय हम सभी लोग अपने दैनिक जीवन मे लैपटॉप और कंप्यूटर का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते है.
ऐसे में हमे अपने Laptop और कंप्यूटर से जुड़ी अलग अलग तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे Pc में स्क्रीनशॉट कैसे, @ कैसे लिखे आदि.
इन्ही समस्याओं में से एक समस्या यह भी है कि कंप्यूटर की ब्राइटनेस कम ज्यादा कैसे करें. इसी समस्या को दूर करने के लिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसने हमने बताया है लैपटॉप में brightness कम या ज्यादा कैसे करे.
ऐसे में यदि आप भी जानना चाहते है कि कंप्यूटर की Brightness कैसे बढ़ाएं या घटाए तो इस लेख को पूरा जरूर से पढ़ना. तो चलो बिना देरी किए जानते है कि लैपटॉप / कंप्यूटर में Brightness कम ज्यादा कैसे करे.
विंडोज कंप्यूटर और लैपटॉप में Brightness कैसे बढ़ाएं?
आमतौर पर कंप्यूटर व लैपटॉप के कीबोर्ड में आपको F1 से F12 के बीच एक Brightness Key देखने को मिलती है जिससे आप अपने लैपटॉप की ब्राइटनेस को कम या ज्यादा कर सकते है. Brightness Key को आप आसानी से पहचान सकते है क्योंकि उस पर ब्राइटनेस का आइकॉन बना हुआ होता है.
यदि आपके लैपटॉप में कोई Brightness Key नही दिया हुआ है तो आप नीचे दिए तरीके की मदद से अपने Windows के हिसाब से अपने लैपटॉप की ब्राइटनेस कम या ज्यादा कर सकते है.
यह भी पढ़े - Gmail का Password कैसे पता करें / कैसे बदले?
Windows 7 में Brightness कम या ज्यादा कैसे करें?
यदि आप विंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते है नीचे दिए गए तरीके की मदद से आप अपने कंप्यूटर की ब्राइटनेस कंट्रोल कर सकते है.
1. सबसे अपने कंप्यूटर का Start मेनू ओपन करे. स्टार्ट मेनू ओपन करने के लिए आप कीबोर्ड में Windows Key दबा सकते है.
2. Start मेनू में Control Panel के ऑप्शन पर क्लिक करे.
3. कंट्रोल पैनल में Display फंक्शन को ओपन करे और फिर Calibrate Color के ऑप्शन पर क्लिक करे.
4. अब 3 बार Next बटन पर क्लिक करे फिर आपके सामने एक स्लाइडर आ जायेगा.
5. Slider को ऊपर नीचे करके आप ब्राइटनेस को कम या ज्यादा कर सकते है. उसके बाद Next बटन पर क्लिक करे.
6. Next बटन पर क्लिक करने के बाद Finish बटन पर क्लिक करें. अब एक नया पॉपअप आएगा जिसमे Next और फिर Finish बटन पर क्लिक करे.
Windows 10 में Brightness कम या ज्यादा कैसे करें?
1. सबसे पहले Start मेनू ओपन करे और फिर Setting आइकॉन पर क्लिक करे.
2. अब System यानी लैपटॉप के आइकॉन पर क्लिक करे.
3. यहाँ Adjust Brightness Level के नीचे दिए गए स्लाइडर की मदद से आप ब्राइटनेस को कम या ज्यादा कर सकते है.
मैकबुक में Brightness कैसे बढ़ाएं?
एप्पल मैकबुक में ब्राइटनेस कम करने के लिए Shift और Option key के साथ F1 Key को दबाए. इसके अलावा ब्राइटनेस को बढ़ाने के लिए Shift और Option key के साथ F2 Key को दबाए. यदि आप Macbook में Manully ब्राइटनेस कम या ज्यादा करना चाहते है तो नीचे दिए गए तरीके को फॉलो कर सकते है.
1. सबसे पहले ऊपर दिए हुवे Apple आइकॉन पर क्लिक करे और फिर System Preferences पर क्लिक करे.
2. अब Display वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
3. यहाँ आपको Brightness के सामने के स्लाइडर मिलेगा जिससे आप ब्राइटनेस कम या ज्यादा कर सकते है.
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख कंप्यूटर और लैपटॉप में Brightness कैसे बढ़ाएं जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि लैपटॉप में Brightness कम या ज्यादा कैसे करे. यदि अभी भी आपके मन मे इस टॉपिक के सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की लैपटॉप / कंप्यूटर में Brightness कम ज्यादा कैसे करे?
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!
Brother control panel me display ka option nhh h
windows konsa hai ?
thank sir ji bahut bahut aapko