ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका (महीने का 75K कमाए)

दुनिया में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन ईमानदारी से कमाए हुए पैसों की खुशी काफी ज्यादा होती है। इसलिए हर एक इंसान को ईमानदारी से कमाई करनी चाहिए।

अगर आप ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका खोज़ रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। मैं आपको इस आर्टकिल में सबसे अच्छे वाले ईमानदारी से पैसे कमाने के तरीके बताऊँगा।

ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका

आज के समय में बहुत कम लोग ही ईमानदारी से पैसा कमाना चाहते है, क्योंकि बहुत सारे लोग पैसे कमाने के लालच में बेईमानी करने लगते है। लेकिन कभी न कभी उन्हे अपने बेईमानी की सजा भुगतनी पड़ती है।

इसलिए हर एक काम को ईमानदारी से करना ज़रूरी है। ईमानदारी से आप लोगों का विश्वास जीत सकते है, और बहुत सारे पैसे कमा सकते है। 

अगर आप जानना चाहते है कि ईमानदारी से पैसा कैसे कमाए, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

हमने क्या-क्या बताया है?

ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका

आज की भागदौड़ की जिंदगी में हर कोई जल्दी से पैसे कमाना चाहता है, और इसलिए बहुत सारे लोग बेईमानी का रास्ता चुन लेते है। लेकिन कभी न कभी उन्हे अपनी बेईमानी की सजा मिलती है।

इसलिए हमें ईमानदारी का रास्त कभी नही छोड़ना चाहिए। ईमानदारी से पैसे कमाने पर एक अलग ही तरह की खुशी मिलती है, और साथ ही समाज में इज्जत भी मिलती है

दुनिया में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन ईमानदारी से पैसे कमाना हमारे हाथ में है। हमें अपने लालच को कंट्रोल करना चाहिए, और ईमानदारी से कमाई करनी चाहिए। आप ईमानदारी से एक मजबूत और टिकाऊ Income Base बना सकते है।

चलिए मैं आपको कुछ सबसे बेस्ट ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका बातता हूँ जो निम्नलिखित हैं।

ईमानदारी से पैसे कमाने का तरीकाप्रति माह की कमाई
फ्रीलांसिंग60 हजार से 1 लाख रूपये
एफिलिएट मार्केटिंग80 हजार से 2.5 लाख रूपये
ब्लॉगिंग10 हजार से 3 लाख रूपये
ड्रॉप शिपिंग30 हजार से 2 लाख रूपये
किराना शॉप10 हजार से 2 लाख रूपये
कपड़े की दुकान20 हजार से 3 लाख रूपये
चाय का बिज़नेस15 हजार से 2.5 लाख रूपये
बैकरी शॉप20 हजार से 1.5 लाख रूपये
दुध डेयरी10 हजार से 1.5 लाख रूपये
आटा चक्की10 हजार से 1 लाख रूपये
आचार या पापड़10 हजार से 1.5 लाख रूपये
नोट: ऊपर Table में दिए गए आंकड़े अनुमानित हैं।

ईमानदारी से पैसे कमाने के सबसे बड़े फायदे

ईमानदारी से पैसे कमाने पर आपको काफी सारे बहुमूलय फायदे मिलेंगे जिसकी कोई कीमत नहीं है। जैसे कि-

  • ईमानदारी से काम करने पर Continuity और Loyalty बढ़ती है।
  • लोग आप पर ज्यादा से ज्यादा विश्वास करने लगते है।
  • आपकी Abilities के आधार लोग आपको ज्यादा से ज्यादा काम देते है।
  • ईमानदारी से आपके बिज़नेस का रिलेशन्स मजबूत बनता है।
  • ईमानदारी की कमाई से एक अलग ही खुशी मिलती है।
  • ईमानदारी से काम करने पर कभी भी डरने की ज़रूरत नही पड़ती।

बिज़नेस हो या फिर जॉब हो, सभी जगह ईमानदारी से काम करके पैसे कमाने पर बहुत सारे फायदे मिलते है। चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि ईमानदारी से पैसे कैसे कमाए।

ईमानदारी से पैसा कैसे कमाए (ऑनलाइन तरीके)

सभी बिज़नेस और काम अच्छे होते है, लेकिन एक ईमानदारी वाला बिज़नेस बनाने के लिए आपको ईमानदार बनना पड़ेगा। अगर आप ईमानदार है, तो आपका हर एक बिज़नेस और जॉब ईमानदारी वाली बन जाएगी।

1. Freelancing Work करके पैसे कमाए

Freelancing एक बहुत अच्छा ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका है, जिससे आप हजारो लाखो रूपये कमा सकते है। फ्रीलांसिंग का मतलब होता है कि अपने कौशल और ज्ञान की मदद से स्वतंत्र काम करना। अगर आपके पास कोई भी स्किल है तो आप उसकी मदद से फ्रीलांसिंग का कर सकते है, और पैसे कमा सकते है।

आपको गूगल पर बहुत सारी फ्रीलांसिंग वेबसाइट (Fiverr, Upwork आदि) मिलेगी, जिस पर आप काम ढूंढ कर सकते है। फ्रीलांसिंग काम करने के लिए आपके पास कुछ वर्क सेंपल या Resume होना चाहिए।

Best Freelancing Works:

  • Content Writing,
  • Web Development,
  • Logo Designing,
  • Data entry,
  • SEO Consultant आदि।

Pro Tip: फ्रीलांसिंग से महीने में 60,000 रूपये आराम से कमा सकते है, बशर्ते आपके पास एक सुपर स्किल होनी चाहिए।

2. ब्लॉगिंग करके ईमानदारी से पैसे कमाए

ब्लॉगिंग भी ईमानदारी से पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है, जिससे आप महीने में 10,000 से 3 लाख रूपये कमा सकते है। हालांकि इसके लिए आपको सबसे पहले एक ब्लॉग बनाना होगा, और उस पर रेगुलर जानकारी शेयर करनी होगी। जब आपके ब्लॉग पर बहुत सारे यूजर्स आने लगते है, तब आप पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

आज के समय में ब्लॉग शुरू करना काफी आसान है, जिसके लिए आपको एक डोमेन और हॉस्टिंग की ज़रूरत पड़ेगी। इसके अलावा आपको SEO के नॉलेज की ज़रूरत पड़ेगी।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जैसे-

  • Google AdSense
  • Affiliate Marketing
  • Sponsorship
  • Guest Post
  • URL Shortener
  • Online Course Selling
  • Banner Ads
  • Refer and Earn आदि।

ज़बरदस्त टिप्स: आप ब्लॉग को केवल एक दिन में सेटअप कर सकते है, और Full SEO करके बहुत जल्दी कमाई भी शुरू कर सकते है।

आपके लिए: रोज के ₹ 200 कैसे कमाए?

3. एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक शानदार और आसान तरीका है। आप इससे महीने में लाखों रूपये की कमाई कर सकते है, बशर्ते आपके पास सोशल मीडिया ग्रुप, ब्लॉग या यूट्यूब चैनल होना चाहिए। क्योंकि इनकी मदद से आप एफिलिएट प्रोडक्ट या सर्विस को सेल कर सकते है।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करना होगा। इसके बाद आप उस कंपनी के प्रोडक्ट को सोशल मीडिया, ब्लॉग या यूट्यूब की मदद से प्रमोट करके बेच सकते है। और प्रत्येक प्रोडक्ट की Sell पर कमीशन लेकर अच्छी कमाई कर सकते है।

Best Affiliate Programs:

  • Amazon
  • Flipkart
  • Clickbank
  • vCommission
  • Commission Junction आदि।

पावरफुल ट्रिक: एफिलिएट मार्केटिंग से आप Day one से पैसे कमा सकते है, बशर्ते आपके पास लोगों का ग्रुप होना चाहिए।

4. यूट्यूब चैनल से ईमानदारी से पैसे कमाए

क्या आपको पता है कि आप यूट्यूब से लाखों रूपये की कमाई कर सकते है, जिसके लिए आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा। आप यूट्यूब चैनल बिल्कुल फ्री में बना सकते है। इसके बाद आप यूट्यूब पर अपनी नॉलेज़ को शेयर करके पैसे कमा सकते है। 

यूट्यूब पर आप अनेक तरह के चैनल बना सकते है, जैसे- Make Money Online, Digital Marketing, Facts, News Channel आदि। अगर आपका एक भी चैनल Successful हो जाता है, तो आप लाखो की कमाई कर सकते है।

ब्लॉग की तरह यूट्यूब से भी पैसे कमाने के काफी सारे तरीके हैं। जैसे-

  • स्पोंसर्शिप
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • गगूल एडसेंस
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • ब्रांड प्रमोशन आदि।

बेहतरीन Tip: आप Facts टॉपिक पर यूट्यूब चैनल बनाकर जल्दी कमाई कर सकते है।

इसे जानिए: खाली समय में पैसे कैसे कमाए?

5. स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करके पैसे कमाए

आप स्टॉक मार्केट के बारे ज़रूर जानते होंगे, जहां पर स्टॉक को खरीदा और बेचा जाता है। आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करके लाखो रूपये कमा सकते है।

हालांकि बहुत सारे स्टॉक मार्केट को बेईमानी का तरीका मानते है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है। क्योंकि अगर स्टॉक मार्केट में हम इन्वेस्ट नही करेंगे, तो हमारा देश कभी विकसित नही हो पाएगा।

हम जो भी पैसे कंपनी में इन्वेस्ट करते है, उसी पैसों से कंपनी प्रोडक्ट बनाती है, और लोगों को बेचती है। जब कंपनी को फायदा मिलता है, तो उसके साथ-साथ हमें भी फायदा मिलता है। आप ईमानदारी से रिसर्च करके स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते है।

यदि आपकी Strategy और Timing सही रहती है तो आप अच्छे Company में Momentum Investing कर सकते हैं। इसके अलावा आप Bank Nifty और Nifty 50 से पैसे कमा सकते है

इंडिया में बेस्ट स्टॉक मार्केट ऐप:

आपके लिए टिप्स: शुरूआत में आप ट्रेडिंग को सिखने पर जोर दे, और छोटे अमाउंट से ट्रेडिंग शुरू करें।

6. ऐप को Refer करके पैसे कमाए

Refer and Earn पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है। आपको गूगल और प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे ऐप्स मिल जाएंगे, जिन्हे आप रेफर करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। Refer and Earn Apps से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ अच्छे ऐप्स को डाउनलोड करना होगा, और उसमें अपना अकाउंट बनाना होगा।

इसके बाद आप ऐप से रेफरल लिंक या कोड ले सकते है और उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते है। कुछ तीन पत्ती रियल कैश 100 बोनस ऐप आपको लाइफ टाइम तक रेफरल कमीशन भी देते हैं।

Best Refer and Earn Apps:

Pro Tip: आप Taurus Cash जैसे बेहतरीन Refer Earning ऐप को रेफर करे एक दिन में 1000 रूपये के आसपास आराम से कमा सकते है। सिर्फ 1 बार रेफेर कर देने पर इसमें Lifetime Income मिलती है।

7. मोबाइल ऐप का प्रयोग करके ईमानदारी से पैसा कैमाए

आप पैसे कमाने वाले ऐप की मदद से ईमानदारी से पैसे कमा सकते है। इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऐप्स है, जिससे आप फ्री में भी पैसे कमा सकते है, जैसे- ऑनलाइन सर्वे ऐप्स, गेमिंग ऐप्स, टास्क ऐप्स, फोटो सेलिंग ऐप, सोशल मीडिया ऐप आदि।

चलिए मैं आपको कुछ फ्री में पैसे कमाने वाले ऐप्स के बारें बातता हूं, जो निम्नलिखित हैं।

  • WinZO (हर दिन कमाई) – Register Here
  • Swagbucks
  • Clickworker
  • Neevo
  • Toloka
  • RozDhan
  • Qureka
  • MPL आदि।

ज़बरदस्त टिप्स: आप ऑनलाइन सर्वे ऐप, और Quiz ऐप से फ्री में पैसे कमा सकते है, जैसे- Swagbucks, Qureka आदि।

8. Social Media से पैसे कमाए

ऑनलाइन ईमानदारी से पैसे कमाने के लिए सोशल मीडिया एक बहुत अच्छा आइडिया है। आप सोशल मीडिया को एंटरटेनमेंट के साथ-साथ पैसे कमाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।

आज के समय में आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, LinkedIn, व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया Platforms से महीने में 20 से 80 हजार रूपये कमा सकते है।

किसी भी सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले उस पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आपको किसी एक टॉपिक पर रेगुलर पोस्ट अपलोड करनी होगी। अगर आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर 10K से ज्यादा फॉलोअर्स बन जाते है, तो आप पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

ज़बरदस्त टिप्स: अपना अकाउंट किसी एक Niche (टॉपिक) को टारगेट करते हुए बनाए, और रेगुलर कंटेंट अपलोड करें।

यहाँ जानें: फेसबुक से पैसा कैसे कमाए

9. कंटेंट राइटिंग करके ईमानदारी से पैसे कमाए

आप कंटेंट राइटिंग का काम करके ईमानदारी से पैसे कमा सकते है। मैने खुद शुरूआत में कंटेंट राइटिंग का काम किया था, और महीने में 15 से 35 हजार रूपये कमाए थे। यह पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा और आसान तरीका है, क्योंकि कंटेंट राइटिंग आप आसानी से सीख सकते है।

कंटेंट राइटिंग एक फ्रीलांसिंग वर्क है, जिसे आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है, जैसे Fiverr या Upwork आदि। अगर आप SEO सीख जाते है तो आप ब्लोग लिख सकते है, और बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।

पावरफुल ट्रिक: आप कंटेंट राइटिंग का काम डायरेक्ट वेबसाइट के ऑनर को ईमेल करके प्राप्त कर सकते है।

10. फैंटेसी ऐप से पैसे कमाए

फैंटेसी ऐप मोबाइल का इस्तेमाल करके ईमानदारी पैसे कमाने का शानदार तरीका है। आपको शायद पता होगा कि अभी बहुत जल्द 22-31 मार्च के बीच IPL शुरू होने वाले है। ऐसे में आप IPL के लिए फैंटेसी टीम बना सकते है, और लाखो-करोड़ो रूपये का ईनाम जीत सकते है।

हालांकि आप फैंटेसी ऐप में क्रिकेट के अलावा अन्य स्पोर्ट्स गेम जैसे कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी आदि के लिए भी अपनी फैंटेसी टीम बना सकते है, और ईमानदारी से पैसे कमा सकते है।

आजकल इंटरनेट पर बहुत फैंटेसी ऐप मौजुद है, जिसमें से सबसे बेस्ट ऐप निम्नलिखित हैं-

  • Dream11
  • My11Circle
  • MyTeam11
  • Vision11
  • Fan2Play
  • Howzat आदि।

बेहतरीन Tip: My11Circle और Dream11 जैसे ऐप की मदद से आप लाखों करोड़ो रूपये का ईनाम जीत सकते है, लेकिन इसके लिए एक बेहतरीन टीम बनानी होगी।

ईमानदारी से पैसे कैसे कमाए (ऑफलाइन तरीके)

ईमानदारी से पैसे कमाने के लिए कुछ ऑफलाइन तरीके निम्नलिखित हैं।

1. Delivery Boy बनकर पैसे कमाए

ईमानदारी से पैसे कमाना है तो डिलिवरी बॉय एक काफी अच्छा आइडिया है। अगर आपके पास एक बाइक, ड्राइविंग लाइसेंस, और स्मार्टफोन है, तो आप डिलिवरी बॉय की जॉब आसानी से प्राप्त कर सकते है।

यह जॉब आपको शहरी इलाकों में आसानी से मिल जाएगी। आप पार्सल या फूड डिलिवरी का काम कर सकते है, और ईमानदारी से अच्छी कमाई कर सकते है।

प्रति माह की कमाई: 10 से 30 हजार रूपये

2. कॉचिंग खोलकर पैसे कमाए

ईमानदारी से पैसा कैसे कमाए, इसके लिए कॉचिंग सेंटर एक अच्छा आइडिया है। आप अपने लोकल एरिया में या शहरी इलाके में कॉचिंग सेंटर खोलकर ईमानदारी से पैसे कमा सकते है। और बच्चों को भी ईमानदारी का पाठ पढ़ा सकते है, ताकि वे भी बड़े होकर ईमानदारी से काम करें।

महीने की कमाई: 30 से 80 हजार रूपये

3. किराना स्टोर खोलकर पैसे कमाए

किराना स्टोर एक अच्छा ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका है। अगर आपके पास 20 से 50 हजार रूपये का बजट है, तो आप आराम से एक किराना स्टोर खोल सकते है।

किराना स्टोर से कमाई अच्छी होती है, बशर्ते आपको एक सही लोकेशन पर दुकान खोलनी होगी। एक बात और कि किराना स्टोर में आपको कभी भी मंदी देखने को नही मिलेगी।

मासिक अर्निंग: 10 से 30 हजार रूपये

4. चाय का बिज़नेस शुरू करके ईमानदारी से कमाएं

किराना स्टोर की तरह चाय का बिज़नेस भी काफी शानदार आइडिया है। भारत में पेय पदार्थ के रूप में चाय सबसे ज्यादा पसंद की जाती है, इसलिए चाय की डिमांड पूरे देश में सबसे ज्यादा है।

अगर आपके पास कम बजट है, तो आप चाय का बिज़नेस आराम से शुरू कर सकते है, और ईमानदारी से भी बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।

प्रतिमाह की कमाई: 15 से 50 हजार रूपये

5. कैफे खोलकर पैस कमाए

आप अपना एक कैफ शुरू कर सकते है, और ईमानदारी के साथ बहुत अच्छी कमाई होती है। कैफे शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 1 से 2 लाख रूपये का बजट होना चाहिए।

वैसे एक बार कैफे बनाने के बाद आप हर महीने बहुत सारे कमा सकते है, और आपको बेईमानी करने की बिल्कुल ज़रूरत नही पड़ेगी।

हर महीने इनकम: 30 से 70 हजार रूपये

6. इलेक्ट्रॉनिक शॉप से पैसे कमाए

आप एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोलकर भी ईमानदारी से पैसे कमा सकते है। इलेक्ट्रॉनिक शॉप की डिमांड शहरो में काफी ज्यादा होती है। आप इलेक्ट्रॉनिक शॉप की मदद से अनेक तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेच सकते है, जैसे- कुलर, पंखा, फ्रीज़, ट्यूबलाइट, आरओ, वॉशिंग मशीन, मिक्सर, टीवी आदि।

वैसे इलेक्ट्रॉनिक शॉप को शुरू करने के लिए आपके पास पर्याप्त बजट होना ज़रूरी है।

प्रति माह की कमाई: 30 हजार से 1 लाख रूपये

7. कपड़े की दुकान खोलकर ईमानदारी से पैसे कमाए

कपड़ो का बिज़नेस गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका है। वैसे यह बिज़नेस शहरों में भी बहुत अच्छा चलता है। हालांकि काफी सारे लोग कपड़ो के बिज़नेस में बेईमानी करते है, लेकिन आप कपड़े के बिज़नेस को ईमानदारी से शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते है। अगर आप ईमानदारी से काम करते है तो आप बहुत जल्दी अपने बिज़नेस को सफल बना सकते है।

महीने की कमाई: 25 से 90 हजार रूपये

सम्बंधित FAQs

Q1. क्या ईमानदारी से लाखों में पैसे कमा सकते हैं?

उत्तर: हां, ईमानदारी से लाखों रूपये कमाए जा सकते है। आप किसी भी बिज़नेस को ईमानदारी से शुरू करके बहुत जल्द सफलता के मुकाम पर पहुंचा सकते है।

Q2. ईमानदारी से कमाई की शुरुआत होने में कितना समय लगेगा?

उत्तर: ईमानदारी से कमाई की शुरूआत में कुछ भी समय नही लगता है, बशर्ते आपको पूरी शिद्दत से मेहनत करनी होगी। अगर आप लगन से मेहनत करेंगे तो आप कुछ महीनों में अच्छी कमाई कर सकते है।

Q3. क्या मनोज दे ईमानदारी से पैसे कमा रहे हैं?

उत्तर: किसी भी व्यक्ति के बारे में सही गलत की राय देना मुश्किल है। हालांकि उनकी मेहनत को देखकर लगता है कि मनोज दे ईमानदारी से पैसे कमाते है। हम यही आशा करते है कि वे आगे भी ईमानदारी से ही पैसे कमाए।

अंतिम शब्द

इस आर्टिकल में, हमने ईमानदारी से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके बताए हैं। हालांकि कोई भी काम ईमानदार या बेईमान नही होता है, बल्कि उस काम को करने वाला व्यक्ति ईमानदार या बेईमान होता है। इसलिए आप कोई भी काम शुरू कर सकते है, बशर्ते आपको खुद को ईमानदार बनना होगा।

मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल से कोई भी एक अच्छा ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका ज़रूर मिला होगा। कृपया इस आर्टिकल को आगे शेयर करें जो जानना चाहते है कि ईमानदारी से पैसा कैसे कमाए।

Leave a Comment