एक बैंक में कितने Account खोल सकते हैं?

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में जानेंगे कि एक बैंक में कितने Account खोल सकते हैं.

हम जब भी बैंक में अपना नया Account खोलने जाते है तो हमारे मन एक सवाल जरूर से आता है कि क्या हम एक ही बैंक में 2 खाता खोल सकते हैं? ज्यादातर लोगों को इसका जवाब नही पता होता है इसलिए उन्हें काफी परेशानी होती है.

एक बैंक में कितने Account खोल सकते हैं

आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि Ek Bank Me Kitne Account Khol Sakte Hain. बैंक में खाता खुलवाने से पहले बैंक के सभी नियमों के बारे में पता होना जरूरी है. 

तो चलो बिना देरी किए हम जानते है कि एक बैंक में कितने खाते खोल सकते है अथवा क्या एक बैंक में 2 अकाउंट खोल सकते हैं.

एक बैंक में कितने Account खोल सकते हैं?

भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने बैंक में Account खुलवाने की लिमिट से सम्बंधित कोई नियम जारी नही किया है. ऐसे में आप अपनी इच्छानुसार कितने भी बैंक Accounts खुलवा सकते है और उनमें अपने पैसे डाल सकते है.

बैंक खाते खोलने की कोई भी लिमिट नही तय है ऐसे में आप अपने हर एक काम व क़िस्त भरने के लिए एक अलग बैंक खाता खुलवा सकते है और उससे लेन देन कर सकते है ताकि आपको अपना खाता मैनेज करने में आसानी हो.

लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखे यदि आप 1 साल के अंदर सभी बैंक खातों से कुल मिलाकर 10 लाख से अधिक रुपये का लेन देन करते है तो आपके पास इनकम टैक्स का नोटिस आ सकता है.

यह भी पढ़े- 
1. एक आदमी कितने bank Account रख सकता है
2. Bank से पैसे कटने पर शिकायत कैसे करें

क्या एक बैंक में दो अकाउंट खोल सकते हैं?

बैंक में खाता खुलवाने की तो कोई लिमिट नही है लेकिन अभी भी कुछ लोगो के मन मे सवाल आ रहा होगा कि क्या हम एक ही बैंक में 2 Account खुलवा सकते है.

 तो आप आपको बता दे कि आप बैंक के अंदर या उस बैंक की अलग अलग शाखा में जितने मर्जी अकॉउंट खुलवा सकते है और उन्हें इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन सेविंग अकॉउंट एक से ज्यादा नही खुलवा सकते है इसके अलावा आप करंट खाता, ज्वाइंट अकाउंट, पीपीएफ अकाउंट (PPF), RD या एफडी अकाउंट खुलवा सकते है.

हर बैंक अपने खाता धारक का एक CIF नंबर जारी करता है जो कि एक यूनिक आइंडेन्टिफिकेशन कोड होता है. इस नम्बर की मदद से आपके सभी बैंक खाते एक दूसरे से लिंक रहते है और बैंक आपके सभी खातों को आसानी से निगरानी रख पाती है.

यह भी पढ़े-
1. सेविंग अकॉउंट में कितना ब्याज मिलता है
2. सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं
3. Atm card बनाने के लिए कितनी उम्र (Age) होनी चाहिए
4. किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरे ? 2022 

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख एक बैंक में कितने Account खोल सकते हैं जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि एक बैंक में 2 अकाउंट रख सकते है या नही.

यदि अभी भी आपके मन मे भी एक बैंक में दो या 2 से ज्यादा अकाउंट खोलने से जुड़े कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की एक Bank में कितने Account रख सकते है.

1 thought on “एक बैंक में कितने Account खोल सकते हैं?”

Leave a Comment