Computer या Laptop में Small और Capital Letter कैसे लिखे?

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में जानेंगे कि Computer और Laptop में Small और Capital Letter कैसे लिखे. जब भी हम पहली बार कंप्यूटर में टाइपिंग करते है तो हमारे मन मे बहुत सारे सवाल आते है जैसे हिंदी में टाइपिंग कैसे करे और लैपटॉप में @ कैसे लिखे आदि. ऐसे में हम टाइपिंग नही कर पाते है जिसके कारण हमें काफी परेशानी होती है.

वैसे तो कंप्यूटर में स्माल / कैपिटल लिखना बहुत ही आसान है लेकिन ज्यादातर लोगो को इसका तरीका पता नही है जिसके कारण उन्हें टाइपिंग करने में काफी परेशानी होती है.

Computer laptop me small capital letter kaise likhe

यदि आपको नही पता है की कंप्यूटर / लैपटॉप में Small और Capital Letter कैसे लिखे तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि इस लेख में हमने Shortcut Key बताया है कि कंप्यूटर में स्माल और कैपिटल लेटर कैसे लिखे. 

तो चलो बिना देरी किये जानते है कि आखिर लैपटॉप में स्माल और कैपिटल लेटर कैसे लिखे.

Computer और Laptop में Small / Capital Letter कैसे लिखे?

अपने कंप्यूटर में Small Letter लिखने के लिए Caps Lock को बंद करे या फिर कैप्स लॉक को चालू रखे और Shift Key को दबाकर रखे और अपनी टाइपिंग जारी रखे. यह Shortcut Key को ऐसा करने से सब टेक्स्ट स्माल लेटर में टाइप होंगे.

इसके अलावा अपने कंप्यूटर / लैपटॉप में Capital Letter लिखने के लिए Caps Lock को ऑन करे या फिर Shift Key को दबाकर रखे जिससे टाइपिंग कैप्टिल लेटर में होगा. 

लैपटॉप में Small Letter को Capital Letter कैसे करे?

कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड मे Small Word को Capital Word करने के लिए सबसे पहले पूरे Text को Select करे और फिर Shift + F3 Key को दबाए. बार बार Shift + F3 Key दबाकर टेक्स्ट केस को आप Sentence Case, Lowercase, Capitalize Each Word और Toggle Case में बदल सकते है.

यह भी पढ़े –
1. कंप्यूटर और लैपटॉप में Zoom कैसे करें
2. कंप्यूटर और लैपटॉप में Password कैसे लगाए
3. कंप्यूटर और लैपटॉप में brightness कम ज्यादा कैसे करें
4. कंप्यूटर / लैपटॉप में Screenshot कैसे ले

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Computer और Laptop में Small और Capital Letter कैसे लिखे जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको Shortcut Key पता चल गया होगा कि कंप्यूटर में स्माल / कैपिटल लेटर कैसे लिखे.

यदि अभी भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की लैपटॉप में Small और Capital Letter कैसे लिखते है.

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

1 thought on “Computer या Laptop में Small और Capital Letter कैसे लिखे?”

Leave a Comment