नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है आज के इस लेख में हम जानेगे की बिना टच किए गूगल और मोबाइल से कैसे बात करें?
मोबाइल फोन आज हमारी जिन्दगी का एक अहम हिस्सा बन गया है और हमारे ज्यादातर काम मोबाइल की वजह से आसान हो गए. इन्टरनेट के आने के बाद से लोगो का मोबाइल से लगाव और अधिक बढ़ गया है.
ऐसे में गूगल भी मोबाइल के लिए अलग अलग फीचर्स लाते रहता है. गूगल का एक ऐसा फीचर भी है जिससे आप बिना टच किये गूगल और मोबाइल से बात क्र सकते है. लेकिन ज्यादातर लोगो को पता नहीं की इस फीचर को चालू कैसे करे?
इसलिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने विस्तार से बताया है की बिना टच किए गूगल और मोबाइल से कैसे बात करें? आप भी हमारा यह लेख पढ़ रहे है इसका मतलब आप भी बिना टच किए मोबाइल चलाना चाहते है.
तो चलो बिना देरी किये जानते है बिना टच किये गूगल और मोबाइल से बात करने का फीचर कैसे चालू करते है.
बिना टच किए गूगल से कैसे बात करें
यदि आप बिना टच किये गूगल से बात करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Google Assistant नाम का एक एप डाउनलोड करना होगा. इस एप की मदद से ही हम बिना हाथ लगाए गूगल से बात कर सकते है.
वैसे तो ज्यादातर मोबाइल कंपनिया पहले से ही यह एप अपने फोन में डाल कर देती है, लेकिन यदि आपके मोबाइल में यह एप नहीं है तो इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.
Google Assistant एप को डाउनलोड और सेटअप करने के बाद निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
- सबसे पहले Google Assistant एप को चालू करे. इसके लिए OK Google बोले.
- अब गूगल बोलेगा – Hi, How can I help you?
- इसके बाद आप गूगल से बात करना शुरू कर सकते है.
- अब गूगल से जो भी सवाल करेंगे, गूगल आपको उसका तुरंत जवाब देगा.
- आप गूगल से कॉल भी लगवा सकते है इसके लिए आपको ऐसे बोलना होगा. Call to Deepak
- बिना टच किये WhatsApp पर मेसेज भेजने के लिए ऐसे बोले – Say Hi To Deepak on WhatsApp
- आप गूगल से कोई भी गाना भी चलवा सकते है इसके लिए ऐसे बोलना होगा – Play Hanuman chalisa
इस तरह आप बहुत ही आसानी से बिना टच किये गूगल से बात कर सकते है और गूगल से कोई भी सवाल पूछ सकते है और उसका जवाब पा सकते है.
बिना टच किए मोबाइल से कैसे बात करें
Google Assistant एप के जरिये आप अपने मोबाइल को बिना टच किये चला सकते है. यदि आप भी बिना टच किये अपने मोबाइल से बात करना चाहते है या अपने मोबाइल को आवाज से चलाना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
- सबसे पहले OK Google बोलकर Google Assistant को चालू करे.
- Google Assistant चालू होने पर गूगल बोलेगा – Hi, How can I help you?
- इसके बाद आप अपने मोबाइल को बिना टच किये चला सकते है.
- यदि किसी एप को ओपन करना है तो ऐसे बोले – Open WhatsApp, Open FaceBook
- स्क्रीन को उपर निचे स्क्रॉल करने के लिए ऐसे बोले – Scroll Down, Scroll Up
- आप बिना टच किये किसी को भी कॉल या SMS कर सकते है.
- आप बोलकर अलार्म भी सेट कर सकते है.
- साथ ही आप इससे से कोई भी सवाल पूछ सकते है और सही जवाब ओआ सकते है.
तो देखा आपने किस तरह हम बहुत ही आसानी से बिना मोबाइल को टच किये Google Assistant के जरिये मोबाइल चला सकते है और मोबाइल से बात कर सकते है. Google Assistant इंग्लिश भाषा को आसानी से समझ पाता इस लिए ज्यादातर कमांड इंग्लिश में ही देने चाहिए.
मोबाइल से संबंधित अधिक जानकरी –
1. मोबाइल में नेट नही चल रहा है तो ऐसे करे ठीक
2. मोबाइल को जल्दी (Fast) चार्ज कैसे करे 7 टिप्स
3. मोबाइल में Network नही आए तो ऐसे करे प्रॉब्लम ठीक
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख बिना टच किए गूगल और मोबाइल से कैसे बात करें जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपको बिना टच किए गूगल और मोबाइल से बात करने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की बिना टच किए गूगल और मोबाइल से बात कैसे करें?
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!