बैंक से ATM Card लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में जानेंगे कि Atm Card लेने के लिए Application कैसे लिखे. एटीएम कार्ड आने के बाद से बैंक से पैसे निकालना काफी आसान हो गया है, लेकिन ज्यादातर लोगों के पास आज भी एटीएम नही है. आप यह लेख पढ़ रहे है इसका मतलब आपके पास भी एटीएम कार्ड नही है.

बैंक से एटीएम कार्ड लेने के कई तरीके होते है उनमे से एक तरीका होता है एटीएम कार्ड लेने के लिए एप्लीकेशन लिखकर बैंक में जमा करवा कर एटीएम कार्ड लेना. लेकिन ज्यादातर लोगों को एप्लीकेशन लिखना नही आता है इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे.

एटीएम कार्ड लेने के लिए एप्लीकेशन
Atm card lene ke liye application

तो चलो बिना देरी किये जानते है कि Bank से ATM Card लेने के लिए Application कैसे लिखे.

ATM कार्ड लेने के लिए Application

बैंक से एटीएम कार्ड लेने के लिए एटीएम कार्ड का फॉर्म भरना पड़ता है, यदि बैंक में फॉर्म नही है तो आप नीचे दी गई लिखकर बैंक में जमा कर सकते है और अपना एटीएम कार्ड जारी करवा सकते है. 

सेवा में,

         श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,

         अपनी बैंक शाखा का नाम

         बैंक शाखा का एड्रेस

विषय – एटीएम कार्ड जारी करवाने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मै आपका नाम है और मेरा खाता नंबर अपना खाता नंबर लिखे है. मैं आपकी बैंक का खाता धारक हु और पिछले काफी सालों से आपकी बैंक की सेवाओं का लाभ ले रहा हु. मेरे खाते का एटीएम कार्ड अभी तक जारी नही हुआ है जिसके चलते में एटीएम सेवाओ का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा हु.

अतः आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरे खाते के लिए एक एटीएम कार्ड जारी करने की कृपा करें, इसके लिए में आपका आभारी रहूंगा.

सधन्यवाद 

दिनांक – आवेदन पत्र जमा करने की तारीख लिखे

नाम – अपना नाम लिखे 

खाता नंबर – अपना बैंक खाता नंबर लिखे        

मोबाइल नंबर – अपना मोबाइल नंबर लिखे

हस्ताक्षर – अपना सिग्नेचर करे  

ऊपर दी गई एप्लीकेशन जहां-जहां पर अंडरलाइन किया हुआ है उस जगह पर अपनी जानकारी लिखे और एप्लीकेशन को अपनी पुरानी बैंक ब्रांच में जमा करवा दे.

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Bank से एटीएम लेने के लिए Application कैसे लिखे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपको बैंक से एटीएम कार्ड लेने की एप्लीकेशन लिखने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की एटीएम कार्ड लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

1 thought on “बैंक से ATM Card लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे”

Leave a Comment