नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर एक बार फिर से स्वागत है. जब भी हम अपने खाते से पैसे निकालने के लिए बैंक में जाते है तो बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए एक फॉर्म भरना पड़ता है. आज से कुछ समय पहले एक लेख में हमने बताया था की Sbi बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे. लेकिन SBI और BOB का फॉर्म अलग अलग होता है.
जिसके चलते ज्यादातर लोगो को नहीं पता है की BOB का पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे. आप यह लेख पढ़ रहे है इसका मतलब आपको भी नहीं पता है की Bank Of Baroda का cash withdrawal form कैसे भरे. इसलिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमें हमने विस्तार से बताया है की Bank Of Baroda का पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे.
तो चलो बिना देरी किये जानते है की Bank Of Baroda का Withdrawal Form कैसे भरते है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा का पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे
वैसे BOB बैंक का पैसे निकालने का फॉर्म एक दम सिंपल है जिसे कोई भी आसानी भर सकता है लेकिन ज्यादातर लोगो को सही तरीका मालूम नहीं है जिसके चलते वो लोग अपना फॉर्म नहीं भर पाते है. यदि बैंक ऑफ़ बड़ौदा का पैसे निअकलने का फॉर्म भरना है तो निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे.
1. Account No. – जिस खाते से पैसे निकालने है उस खाते का अकाउंट नंबर यहाँ लिखे.
2. Branch – आपका खाता जिस शाखा में है उसका नाम लिखे.
3. Date – फॉर्म भरने की दिनांक लिखे.
4. Pay Self Rupees – खाते से जितने रूपये निकालने वो यहा पर शब्दों में लिखे.
5. Rs. – जितने पैसे खाते से निकालने है वो इस बॉक्स में अंको में लिखे.
6. Signature – यहा पर खाताधारक अपना हस्ताक्षर करे.
7. फॉर्म के पीछे की साइड पर खाताधारक कुछ जगह छोड़कर दो बार अपना हस्ताक्षर करे.
अब फॉर्म को बैंक पासबुक के पास कैश काउंटर पर जमा कर दे. फॉर्म जमा करने के बाद बैंक कर्मचारी आपके फॉर्म की जाँच करेगा और वेरीफाई करेगा की खाता आपके ही है. उसके बाद आपने जितनी धन राशि फॉर्म पर लिखी थी उतनी आपको मिल जाएगी.
यह भी पढ़े - 1. BOB का KYC फॉर्म कैसे भरे 2. एटीएम कार्ड से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा (SBI, BOB और PNB) 3. Bank Of Baroda का ATM फॉर्म कैसे भरे 4. आधार कार्ड से अकॉउंट नंबर कैसे पता करे
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Bank Of Baroda का पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि भी BOB का Withdrawal फॉर्म भरने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम जल्द से जल्द आपकी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की बैंक ऑफ़ बडौदा बैंक का पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरते है.
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!