नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर एक बार फिर से स्वागत है. आज से कुछ समय पहले हमने एक लेख लिखा था जिसमे हमने बताया था की किसी भी बैंक का ATM फॉर्म कैसे भरे.
आज के इस लेख में हम जानेंगे की Bank Of Baroda ATM फॉर्म कैसे भरे. यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम कार्ड लेना है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए.
यह तो आप सब को पता ही होगा कि किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड लेने के लिए हमे एटीएम कार्ड लेने का फॉर्म भरना पड़ता है या फिर एटीएम कार्ड लेने की एप्लीकेशन लिखकर बैंक में जमा करनी होती है। उसके बाद ही बैंक हमारा एटीएम कार्ड जारी करती है.
यहां पर हमने विस्तार से बताया है कि बैंक ऑफ बड़ौदा यानि BOB का एटीएम कार्ड फॉर्म कैसे भरे. तो चलो बिना देरी किये जानते है कि Bank Of Baroda का ATM फॉर्म कैसे भरते है.
Bank Of Baroda ATM फॉर्म कैसे भरे?
वैसे तो बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म भरना बहुत ही आसान है लेकिन ज्यादातर लोगों को इसका सही तरीका मालूम नही होता है जिसके चलते वो लोग अपना फॉर्म भर नही पाते है. लेकिन अब आप नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपना BOB ATM Form भर सकते है.
1. My/Our Account Type – इसमे अपना एकाउंट टाइप (Saving/Current) लिखे.
2. Account Number – यहां पर अपना एकाउंट नंबर लिखे.
3. The particulars are as under : यहा पर अपनी कुछ पर्सनल जानकारी लिखनी होगी.
4. Name – इसमे अपना पूरा नाम लिखे जो आपके बैंक खाते में है.
5. Date of birth – यहां अपनी जन्म तिथि लिखे.
6. Gender – यदि आप पुरुष है तो Male को चुने अन्यथा यदि महिला है तो Female को चुने.
7. Name as required on card – यहा पर फिर से अपना नाम लिखे. आप जो नाम यहा पर लिखेंगे वही नाम आपके कार्ड पर लिखा हुआ आएगा.
8. Residential Address – यहा अपना पूरा एड्रेस पता लिखे. जिसने यह सब लिखना होगा.
9. City – अपने शहर / गाँव / कस्बे के नाम लिखे.
10. PIN Code – यहा पर अपना एरिया पिन कोड लिखे.
11. Office Address, Tel. No व (R) – इन सेक्शन को खाली छोड़ दीजिए.
12. Mobile No. – यहा पर अपना मोबाइल नंबर लिखे जो आपके पास है.
13. E-Mail – यदि आपके पास कोई Gmail id है तो यहा लिख दे अन्यथा खाली छोड़ दे.
14. PREFERRED ADDRESS FOR DELIVERING DEBIT CARD/PIN MAILER – इसके सामने दिए हुवे Residential ऑप्शन को सेलेक्ट ( टिक) कर दे.
15. Applicant’s Signature – इसके ऊपर दिए हुवे बॉक्स में अपना Sign (हस्ताक्षर) करें. यदि आपका जॉइंट अकॉउंट है तो दूसरे व्यक्ति का हस्ताक्षर Other Account Holder/s Signature के ऊपर दिए बॉक्स में करवाए.
16. Date – आप जिस दिन एटीएम फॉर्म भर रहे है उस दिन की दिनांक (तारीख) यहाँ पर लिखे.
17. Branch Code – यदि आपको अपनी बैंक का ब्रांच कोड पता है तो वहां पर लिख दीजिए अन्यथा आप इसे खाली छोड़ सकते है.
सम्बंधित जानकारियां-
SBI बैंक का ATM फॉर्म कैसे भरे?
ATM Card कितने दिन में आता है?
बैंक ऑफ महाराष्ट्र KYC फॉर्म कैसे भरे?
एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Bank Of Baroda ATM फॉर्म कैसे भरे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि भी BOB का ATM फॉर्म में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम जल्द से जल्द आपकी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरते है.
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!