नमस्कार दोस्तो, आज के इस लेख में जानेंगे कि एक ATM मशीन में कितना पैसा होता है. जब भी हम एटीएम से पैसे निकलवाने के किसी एटीएम मशीन के पास जाते है तब हमारे मन मे काफी सारे अलग अलग तरह के सवाल आते है जैसे एटीएम मशीन में AC क्यो होता है, एटीएम मशीन में टोटल कितना पैसा रहता है आदि.
ज्यादातर लोगों को इन सवालों को जवाब नही पता होता है इसलिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने विस्तार से बताया है कि एक ATM मशीन में कितने पैसे यानि कैश होते हैं.
जब भी हम एटीएम मशीन पर पैसे निकालने जाते है और एटीएम मशीन में पैसे खत्म हो जाते है तो सबसे पहले यही सवाल आता है कि एक एटीएम में कितने पैसे होते है. तो चलो बिना देरी किये विस्तार से जानते है कि आखिर एक ATM मशीन में टोटल कितना पैसा होता है?
एक ATM मशीन में कितना पैसा होता है?
वैसे तो एक एटीएम मशीन के अंदर 88 लाख रुपये तक रख सकते है लेकिन कभी भी एक एटीएम के अंदर इतना कैश नही रखा होता है. क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की Guidelines के अनुसार बैंक एक एटीएम मशीन में 12 लाख से अधिक पैसे नही रख सकता है.
ग्रामीण क्षेत्रों में लोग एटीएम का उपयोग बहुत ही कम करते है इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों के एटीएम मशीनों में 4 से 5 लाख रुपये ही रखे जाते है. जबकि शहरी क्षेत्रों में लोग Atm का इस्तेमाल काफी ज्यादा करते है इसलिए इन क्षेत्रों के एटीएम मशीनों में 8 से 12 लाख रुपये रखे होते है.
ATM से पैसा कितने दिनों में खत्म होते है?
किसी एटीएम मशीन से पैसे कितने दिनों में खत्म होते है यह पूरी तरह उस एटीएम मशीन की लोकेशन पर निर्भर करता है. यदि एटीएम में कैश कम रखा जाता है और एटीएम किसी भीड़ भाड़ वाले इलाके में स्थित है तब एटीएम मशीन से कैश एक दिन से दो दिन में ही खत्म हो जाएगा.
यदि ग्रमीण क्षेत्रों के एटीएम मशीनो की बात करे तो उनमें बहुत ही कम पैसे खत्म होते है क्योंकि लोग एटीएम का इस्तेमाल कम करते है और हर सप्ताह बैंक का एक कर्मचारी आता है और एटीएम में कैश रख देता है जिससे पैसे खत्म होने की सम्भावना काफी कम हो जाती है.
एटीएम मशीन में पैसे न होने पर क्या करे?
काफी बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हम एटीएम मशीन से पैसे निकालने जाते है लेकिन एटीएम मशीन में कैश नही होता है. ऐसे में RBI की Guidelines के अनुसार यदि 1 महीन में 10 घण्टे से अधिक समय तक किसी एटीएम मशीन में कैश नही होता है तो आप इसकी शिकायत कर सकते है जिससे बैंक को 10 हजार रुपये की पेनल्टी लगेगी.
यह भी पढ़े-
1. एटीएम कार्ड से एक दिन में कितना पैसा निकलेगा
2. Atm card बनाने के लिए कितनी उम्र (Age) होनी चाहिए
3. Atm Card कितने दिन में आता है
4. किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरे
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख एक ATM मशीन में कितना पैसा होता है जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि एटीएम में टोटल कितना कैश होता है.
यदि अभी भी आपके मन मे ATM में कुल पैसे रहने से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे।
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की एटीएम में कितना पैसा पड़ा रहता है? तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ।