आधार कार्ड से अकॉउंट नंबर कैसे पता करे?

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर एक बार फिर से स्वागत है. आज के इस लेख में हम जानेंगे कि आधार कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे पता करे. अपने बैंक खाते से किसी भी तरह का लेनदेन करने के लिए आपको अपना बैंक खाता नंबर पता होना बहुत जरूरी होता है.

सामन्यतः बैंक खाता नंबर 12 से 14 अंको का होता है जिसे हर कोई आसानी से याद नही रख पाता है. ज्यादातर लोग अपना बैंक खाता नंबर भूल जाते है और उनके पास अपनी बैंक पासबुक भी नही होती है उनके पास केवल आधार कार्ड होता है.

आधार कार्ड से अकॉउंट नंबर कैसे पता करे

तब उनके मन मे एक सवाल जरूर से आता है कि आधार कार्ड से बैंक खाता नंबर कैसे पता करे आपके इसी सवाल का जवाब देने के लिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि आधार कार्ड से Account Number कैसे निकाले.

तो चलो बिना देरी किये जानते है कि आखिर आधार कार्ड से बैंक खाता नंबर कैसे पता कर सकते है.

आधार कार्ड से अकॉउंट नंबर कैसे पता करें?

आज से कुछ समय पहले बैंक खाता संख्या पता करने का एक मात्र तरीका बैंक पासबुक था, लेकिन आज के समय मे ऐसे बहुत सारे तरीके मौजूद है जिनसे आप बैंक खाता नंबर पता कर सकते है. उनमे से एक आधार कार्ड वाला भी है जिसमे आप आधार कार्ड से अकॉउंट नंबर पता कर सकते है.

आधार कार्ड से बैंक अकॉउंट नंबर पता करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

स्टेप 1. सबसे पहले बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल से *99*99# पर कॉल करे.

स्टेप 2. उसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर डाले.

स्टेप 3. अब अपने बैंक का शार्ट फॉर्म नाम डाले. जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए BOB और भारतीय स्टेट बैंक के लिए SBI

स्टेप 4. इतना करते ही आपका अकॉउंट नंबर आपको दिख जाएगा.

यदि आपको अपनी बैंक का शार्ट फॉर्म नाम नही पता है तो घबराने की कोई जरूरत नही है, क्योंकि हमने यहां पर लगभग सभी बैंकों के Short Form नाम की लिस्ट दी है.

नोट – यह सुविधा वर्तमान समय मे केवल Airtel, BSNL, Vodafone Idea (Vi) और MTNL के सिम कार्ड में ही उपलब्ध है.

बैंक का नामशॉर्ट फॉर्म नाम
Axis BankAXI
Andhra BankANB
Allahabad BankALB
Bank of BarodaBOB
Dhanlaxmi BankDLB
IDBI BankIDB
Kotak Mahindra BankKMB
Syndicate BankSYB
Punjab National BankPNB
ICICI BankICI
HDFC BankHDF
Bank of IndiaBOI
Canara BankCNB
Karnataka BankKBL
Indian BankINB
State Bank of IndiaSBI
Union Bank of IndiaUOB
Uco BankUCO
Vijaya BankVJB
Yes BankYBL
Karur Vysya Bankvysya
Federal BankFBI
Indian Overseas BankIOB
South Indian BankSIB
Saraswat BankSRC
Punjab Sindh BankPSB
Dena BankDNB
Bandhan BankBDN
RBL BankRBL
DCB BankDCB
Kerala Gramin BankKLG
IDFC First BankIDF
Bank of MaharashtraBOM
Lakshmi Vilas Bank
The City Union BankCUB
IndusInd BankIIB
AU Small Finance BankAUS
Ujjivan Small Finance BankUIJ
Baroda Gujarat Gramin BankBGI
Karnataka Gramin BankKVG

CSC सेंटर की मदद से अकॉउंट नंबर निकालें

अपने नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) में जाकर भी आप अपने आधार कार्ड से बैंक खाता नंबर निकाल सकते है. ऐसा करने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी CSC सेंटर में आधार कार्ड लेकर जाइये. वहां पर काम कर व्यक्ति को बोलिये मुझे अपना बैंक बैलेंस पता करना. 

अब उसे अपने बैंक का नाम बता दीजिए फिर वो आपको आपका बैंक बैलेंस बताएगा तो उससे उसका एक प्रिंट निकलवा लेना. उस प्रिंट में आपके बैंक बैलेंस के साथ साथ आपका अकॉउंट नंबर भी अवश्य दिया हुआ होगा. इस तरह आप CSC केंद्र से भी अपना अकॉउंट नंबर पता कर सकते है.

यह भी पढ़े –
1. मेरे बैंक खाते में कितने पैसे है कैसे पता करे
2. Bank से पैसे कटने पर शिकायत कैसे करें
3. किसी भी बैंक का CIF Number कैसे जाने
4. किसी भी बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरे
5. एक bank में कितने account खोल सकते है

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख आधार कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे पता करे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी खाते में बकाया राशि पता करने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम जल्द से जल्द आपकी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की आधार कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे निकाले।

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

13 thoughts on “आधार कार्ड से अकॉउंट नंबर कैसे पता करे?”

  1. यदि आपका बैंक पासबुक खो गया है तो आप एक एप्लीकेशन लिखकर अपने बैंक में जमा कर सकते है और नई बैंक पासबुक बैंक से ले सकते है. आपकी मदद के हमने यहाँ पर दो आर्टिकल के लिंक दिए है आप उन्हें भी पढ़ सकते है.
    1. बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे
    2. नई बैंक पासबुक लेने के लिए एप्लीकेशन

Leave a Comment