प्रत्येक निवेशक यही चाहता है कि वह अपना पैसा जहां भी लगाए वहां से उसका पैसा डबल हो जाए। इसी उम्मीद में बहुत से लोग अपने पैसे को बैंक में निवेश करते है, कुछ लोग स्टॉक मार्केट में, कुछ पोस्ट ऑफिस एफडी में और कुछ लोग एलआईसी में करते है।
यदि आप भी LIC स्कीम में पैसा लगाया है या लगाना चाहते हो तो आपके मन में भी जरूर यह सवाल आया होगा कि एलआईसी में कितने साल में पैसा डबल होता है?
अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हो तो आपको आज का यह लेख जरूर एक बार पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस लेख में आपको बारीकी से हमारे द्वारा बताया जायेगा कि LIC में कितने दिन में पैसा डबल हो जाता है।
इसके अलावा और भी LIC में कितने दिन में पैसा डबल होने से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियां आपको दी जायेगी। आइए फिर बिना देरी के इस लेख की शुरुआत करते है।
एलआईसी में कितने साल में पैसा डबल होता है?
लगभग 5 से 16 साल में LIC में लगाया हुआ आपका पैसा डबल हो जाता है। यदि आपने LIC के Mutual Fund में अपना पैसा लगाया है तो लगभग 5 सालों में आपका पैसा डबल हो जाता है। वही अगर आपने एलआईसी के किसी पॉलिसी में पैसा इन्वेस्ट किया होगा तो औसतन 16 सालों में आपका पैसा दोगुना हो जायेगा।
हालांकि LIC में कितने साल में आपका पैसा डबल होगा यह कई सारे फैक्टर्स के ऊपर निर्भर करता है। लेकिन यदि आप जानना चाहते हो कि आपका Invest किया गया पैसा कितने समय में दोगुना हो जायेगा यह जानने के लिए एक Banking Method का इस्तेमाल किया जाता है जो कि Rule of 72 के नाम से जाना जाता है।
बहुत आसानी के साथ आप Rule of 72 Method का उपयोग करके यह पता लगा सकते हो कि एलआईसी में आपका लगाया हुआ पैसा कितने साल में डबल हो जायेगा। इसके लिए आपको बस इतना पता होना चाहिए कि आपने जिस स्कीम में पैसा लगाया है उसमे आपको कितना ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
इसी तरह से आपको एलआईसी में मिलने वाली ब्याज दर का पता करना होगा और इसे 72 से भाग करना होगा। आखिर में जो भागफल आपको प्राप्त होगा उतने समय (Years) में आपका एलआईसी में लगाया हुआ पैसा डबल हो जायेगा। इस प्रकार आप पता कर सकते हो LIC में कितने समय में पैसा डबल होता है।
महत्वपूर्ण जानें: पोस्ट ऑफिस में कितने साल में पैसा डबल होता है
एलआईसी में कितने दिन में पैसा डबल हो जाता है?
भारत में करोड़ों लोगों द्वारा LIC की किसी न किसी पॉलिसी में पैसा लगाया गया है। ऐसे में LIC में कितने दिन में पैसा डबल होता है यह सवाल हर एलआईसी निवेशक के मन में आता है। मै आपको बता दूँ की यदि आपने LIC की 8% वाली स्कीम में पैसा लगाया है तो आपका पैसा 3285 दिन यानि 110~ महीने में डबल हो जायेगा।
सम्बंधित पढ़ें: पोस्ट ऑफिस में 100000 जमा करने पर कितना मिलेगा
एलआईसी की सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली पॉलिसी कौन सी है?
यदि आप भी जानना चाहते कि LIC की सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली पॉलिसी कौन सी है तो आपको हमने यहां नीचे ऐसी ही नीतियों के बारे में बताया है।
1. एलआईसी जीवन अमर योजना
कोई व्यक्ति अगर अपने परिवार की भविष्य मांगों और देनदारियों को सुरक्षित करना चाहता है तो यह सुरक्षा योजना आपके लिए सबसे अच्छी पॉलिसी हो सकती है। इस योजना के तहत ग्राहकों को अतिरिक्त लाभ दिया जाता है। जरूरी दस्तावेजों के साथ आप इस योजना का लाभ उठा सकते हो।
पॉलिसी की विशेषता-
- लेवल सम एश्योर्ड और इंक्रीजिंग सम एश्योर्ड, दो लाभ विकल्पों के साथ यह प्लान आता है।
- पॉलिसीधारक प्रीमियम भुगतान के लिए एकल प्रीमियम भुगतान, नियमित प्रीमियम भुगतान और सीमित प्रीमियम भुगतान में से किसी भी विकल्प का चयन कर सकता है।
- अपनी सुविधा के लिए ग्राहक पॉलिसी की सक्रिय अवधि का चुनाव कर सकता है।
- इसके साथ इस योजना में किस्तों के साथ भुगतान किया जा सकता है।
2. LIC जीवन उमंग योजना
ग्राहकों के लिए यह सबसे अच्छी एलआईसी पॉलिसी है। इस पॉलिसी के तहत परिवार के वित्तीय कवरेज के लिए बचत और कमाई के दोहरे लाभ ग्राहकों को मिलते है। साथ ही कार्यकाल के आधिकारिक अंत में एक निश्चित गारंटी राशि का भुगतान भी पॉलिसीधारक को किया जाता है।
पॉलिसी की विशेषता-
- अगर पॉलिसीधारक कार्यकाल तक जीवित रहता है तो उसे प्रत्येक वर्ष बीमित राशि का 8% राशि भुगतान के रूप में दिया जाता है।
- आकस्मिक मृत्यु और राइडर लाभ का फायदा भी पॉलिसीधारक को मिलता है।
- रिटायरमेंट के बाद, यह पॉलिसी पेंशन योजना के रूप में फायदा देती है।
- वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक आधार पर ग्राहक अपनी सुविधानुसार प्रीमियम का भुगतान कर सकता है।
3. एलआईसी नई एंडोमेंट प्लस योजना
यह एक प्लान नॉन-पार्टिसिपेटिंग यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस पॉलिसी है जो यूलिप की श्रेणी में सबसे अच्छी LIC पॉलिसी माना जाता है। इस पॉलिसी के तहत क्लाइंट को फंडिंग के चार अलग-अलग संयोजन प्रदान करके इक्विटी और डेट में निवेश करने की सुविधा दी जाती है। साथ ही पॉलिसीधारक द्वारा चुने गए फंड में ही ग्राहक द्वारा भुगतान किए गए प्रीमियम का निवेश किया जाता है।
पॉलिसी की विशेषता-
- इस पॉलिसी में उपलब्ध फंड के प्रकार है ग्रोथ फंड, बैलेंस फंड, सुरक्षित फंड और बॉन्ड फंड।
- ग्रोथ फंड (40% से 80% शेयरों में निवेश), बैलेंस फंड (30% से 70% इक्विटी शेयरों में निवेश), सुरक्षित फंड (15% से 55% निवेश किया जाता है)
- यूलिप पॉलिसी में मृत्यु लाभ और उत्तरजीविता लाभ भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
- इसके साथ इस योजना के अंतर्गत निवेशकों को दी गई शर्तों और नियमों को पूरा करने के 5 वर्ष पूरे करने के पश्चात पॉलिसी से निकासी की पेशकश भी प्रदान करती है।
4. LIC मनी बैक 25 योजना
अगर कोई व्यक्ति सीमित प्रीमियम भुगतान वाली योजना की तलाश में है तो यह पॉलिसी उनके लिए सही है। यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो यह योजना परिवार के वित्तीय जरूरतों का समर्थन करती है। इसके साथ अगर पॉलिसीधारक योजना के अंत तक जीवित रहता है तो उसे एकमुश्त राशि दी जाती है।
एलआईसी कम से कम कितने साल की होती है?
आपको बताना चाहेंगे कि अधिकतम 85 वर्ष की आयु होने तक एक व्यक्ति LIC पॉलिसी ले सकता है। इसके साथ अगर अवधि की बात की जाए तो न्यूनतम 10 वर्षों के लिए एलआईसी पॉलिसी ली जा सकती है जबकि अधिकतम 25 वर्षों की अवधि के लिए आप एलआईसी पॉलिसी ले सकते हो।
काम का पोस्ट: SBI सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं
LIC पॉलिसी खरीदने से पहले लोगों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
आप भी यदि कोई एलआईसी पॉलिसी लेना चाहते हो तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए ताकि आपको भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
1. उद्देश्य
कोई भी पॉलिसी खरीदने से पहले ग्राहकों को यह जरूर जांचना चाहिए पॉलिसी की खरीद क्या ग्राहक की मांग और उद्देश्यों को पूरा करने में सक्षम है या नही।
2. अतिरिक्त लाभ
ग्राहक के लिए यह भी आवश्यक है वह ऐसे प्लान का चयन करें जो वास्तविक लाभ के साथ अतिरिक्त लाभ भी उसे प्रदान करें।
3. अधिकतम रिटर्न
यदि आप अधिकतम रिटर्न वाली योजना का चयन करने जा रहे है तो उसके अतरिक्त लाभों के बारे में भी जाने, साथ ही उसके बाद ROI की गणना भी करें।
एलआईसी पैसा डबल होने से जुड़े
प्रश्न 1. डबल मनी के लिए कौन सी एलआईसी पॉलिसी सबसे अच्छी है?
यदि आप चाहते हो कि आपका पैसा भी डबल हो जाए तो आपके लिए LIC MF Nifty 100 ETF सबसे बेस्ट पॉलिसी साबित हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस पॉलिसी के तहत निवेशकों का पैसा लार्ज कैप ग्रोथ कंपनियों में इन्वेस्ट किया जाता है जो हर 5 साल में निवेशकों का पैसा डबल करती हैं।
प्रश्न 2. एलआईसी का कौन सा प्लान 8% फिक्स्ड रिटर्न देता है?
यदि आपने एलआईसी जीवन उमंग योजना में अपना पैसा लगाया होगा तो यहां से 8% फिक्स्ड रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है। यदि बीमा करवाने वाला व्यक्ति कार्यकाल तक जीवित रहता है, तो प्रत्येक आगामी साल में बीमित राशि का 8% भुगतान किया ग्राहक को किया जाता है।
प्रश्न 3. क्या 10 साल के लिए कोई एलआईसी पॉलिसी है?
यदि आप 10 या इससे अधिक अवधि के लिए एलआईसी पॉलिसी में ढूंढ रहे हो तो आप बीमा ज्योति पॉलिसी, जीवन उमंग पॉलिसी, एसआईआईपी पॉलिसी आदि का लाभ उठा सकते हो।
प्रश्न 4. LIC की मैच्योरिटी के बाद मुझे कितना पैसा मिलता है?
आपको LIC की मैच्योरिटी के बाद कितना पैसा मिलेगा यह आपकी एलआईसी पॉलिसी की राशि, अवधि, ब्याज दर और कई अन्य कारकों पर निर्भर करती है।
अब आपकी बारी है
आखिरकार इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अच्छे से मालूम हो गया होगा कि एलआईसी में कितने साल में पैसा डबल होता है। हमने इस प्रश्न का उत्तर आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बिलकुल बारीकी से दिया है।
अतः हम आपसे यही उम्मीद करते है कि आप सभी को यह LIC में कितने साल और दिन में पैसा डबल हो जाता है लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर एलआईसी के विषय में आपको यह जानकारी पसंद आए तो इसे आज ही अन्य लोगों के साथ शेयर जरूर करें।