करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

आपका स्वागत है आज के इस पोस्ट मे। इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं की करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए

क्या आपके पास किसी बैंक में करंट अकाउंट है? क्या आप यह जानना चाहते हैं की चालू खाते में आपको कम से कम कितना रुपए रखना चाहिए? तो आप बिल्कुल सही स्थान पर है।

करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए

आज मैं आपको करंट अकाउंट में Minimum Balance रखने सम्बंधित सारी जानकारी देने वाला हूं की जैसे की आपको अपने करंट अकाउंट में मिनिमम कितने पैसे रखने चाहिए। 

हमने क्या-क्या बताया है?

करंट अकाउंट क्या होता है?

अगर हम Current Account के बारे में बात करें तो करंट अकाउंट एक ऐसा अकाउंट होता है जिसके अंदर हम समय पर लें देन कर सकते हैं हमें इसका उपयोग करके बड़े ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं इसका उपयोग ज्यादातर Businessman करते हैं। 

करंट अकाउंट का उपयोग ज्यादातर बिजनेसमैन करते हैं क्योंकि उनको एक दिन में बहुत ही ज्यादा रुपए भेजना पड़ता है और बहुत ही ज्यादा Transactions करना पड़ता है। 

तो वैसे लोगों के लिए करंट अकाउंट बहुत ही बेहतरीन है करंट अकाउंट का मतलब ना तो ब्याज कब आना है और ना ही बचत के उद्देश्य से इसको रखा जाता है। 

बैंक आपको करंट अकाउंट पर कोई भी ब्याज नहीं देता है और बैंक कैसे खाते पर सेवा शुल्क भी लेता है करंट अकाउंट का उपयोग ज्यादातर ट्रांजैक्शन करने के लिए किया जाता है क्योंकि इसमें ट्रांजैक्शन करने की कोई भी लिमिट नहीं होती है। 

अगर आपके पास करंट अकाउंट है तो आपको चेक बुक की सुविधा प्रदान किया जाता है खाताधारी सभी प्रकार के चेक को दे सकते हैं करंट अकाउंट में एक लिमिट तक का पैसा रखना पड़ता है। और RBI के अनुसार बैंक को करंट अकाउंट में बनाए गए Balances पर कोई ब्याज देने की अनुमति नहीं है।

करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

दोस्तों अगर हम बैंक के करंट अकाउंट के मिनिमम बैलेंस के बारे में बात करें तो यह अलग-अलग हो सकती हैकरंट अकाउंट में भी कई प्रकार के अकाउंट होते हैं। 

यह निर्भर करता है कि आपने कौन से टाइप का करंट अकाउंट को खुलवाया है और यह अलग-अलग बैंकों के लिए अलग-अलग होता है लेकिन सामान्य तौर पर यह ₹5000 से शुरू होता है। 

भारत के टॉप बैंकमिनिमम बैलेंस करंट अकाउंट में
SBI₹5000
ICICI Bank₹25,000
HDFC₹1,00,000
AXIS₹10,000
PNB बैंक₹10,000 (शहरी क्षेत्र में), ₹1000 (ग्रामीण इलाके में)
BOB₹5,000
Canara Bank₹7,500

करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस को बनाए रखने के लिए अलग-अलग निर्धारित की जाती है। सामान्य तौर पर कुछ बैंकों में करंट अकाउंट में आपको कम से कम 2,500 रुपए से 10 हजार के बीच में रखना पड़ता है।

कुछ करंट अकाउंट में यह राशि अधिक हो सकती है। नीचे दिए गए हैं कुछ बैंकों के करंट अकाउंट की मिनिमम बैलेंस निमिलिखित है?

  • SBI रेगुलर करंट अकाउंट: 5000 रुपए
  • ICICI शुभारंभ करंट अकाउंट: 25000 रुपए
  • HDFC रेगुलर करंट अकाउंट: 10000 रुपए
  • AXIS बैंक करंट अकाउंट: 10000 रुपए
  • IDFC Freedom चालू खाता: 2,00,000 रुपये

यहां पर कुछ मिनिमम बैलेंस दिया गया है जैसे कि एसबीआई रेगुलर करंट अकाउंट में आपको कम से कम ₹500 रखना पड़ता है और ICICI शुभारंभ करंट अकाउंट के अंदर आपको कम से कम ₹25,000 रखना पड़ता है। 

दोस्तों अगर आपका Current अकाउंट की मिनिमम बैलेंस को जानना चाहते हैं तो आपको बैंक से संपर्क कर सकते हैं और अपना अकाउंट टाइप पता करके अपने अकाउंट की कुछ जानकारी बात करके उनसे मिनिमम बैलेंस पूछ सकते हैं। 

1. SBI करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

दोस्तों अगर आपने एसबीआई के अंदर करंट अकाउंट खुलवाया है तो सामान्यतः एसबीआई के करंट अकाउंट के ऊपर आपको कम से कम ₹5000 का मिनिमम बैलेंस Maintain करना पड़ता है। 

अगर आप इसको Maintain नहीं रखते हैं तो हो सकता है कि आपके ऊपर कुछ चार्ज भी लगाया जाए या आपका बैलेंस माइनस में चला जाए।

इसे जानें: सबसे अच्छा जीरो बैलेंस अकाउंट कौन सा है

2. ICICI बैंक करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना है?

ICICI Bank करंट अकाउंट मिनिमम बैलेंस के बारे में बात करें तो यह 25000 रुपए के आसपास है अर्थात आपको इस बैंक के अंदर ₹25000 न्यूनतम पैसा आपको रखना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप कस्टमर केयर के पास कॉल कर सकते हैं और उनसे पूछ सकते हैं। 

3. HDFC करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

HDFC Bank करंट अकाउंट में Minimum Balance के बारे में बात करें तो वह 1 लाख के आसपास है आपको हमेशा 1 लाख अपने अकाउंट के अंदर मेंटेन करना पड़ता है। 

अगर आपने एचडीएफसी बैंक के अंदर करंट अकाउंट खुलवाया है तो ये आपके कौन सा वाला चालू खाता खुलवाया है यानि करंट अकाउंट के टाइप पर भी निर्भर करता है।

अवश्य पढ़ें: बचत खाते में कितने पैसे रख सकते हैं?

4. AXIS Bank करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना है?

एक्सिस बैंक के करंट अकाउंट के मिनिमम बैलेंस के बारे में बात करें तो वह ₹10 हजार है। यानी कि अगर आपने एक्सिस बैंक के अंदर करंट अकाउंट खुलवाया है तो आपको कम से कम ₹10000 का मिनिमम बैलेंस मेंटेन करते रहना है।

बैंक में कितने प्रकार के करंट अकाउंट होते हैं?

RBI ने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है की बैंक को सिर्फ इसी Type के Current Accounts खोलने हैं। हर बैंक अपने नियम और Capacity के हिसाब से चालू खाता में अलग-अलग Features देते हैं। आमतौर पर इन Types के करंट अकाउंट होते हैं:

1. Standard चालू खाता

नॉन इंटरेस्ट के साथ डिपाजिट अकाउंट, जिसमें लेन-देन की सुविधा होती है और काफी फैसिलिटीज होते है जैसे Cheque Books, Debit Cards, और Overdraft Facility उपलब्ध होती हैं। जिसका उपयोग करके बहुत ही आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। 

2. Packaged करंट अकाउंट

इस अकाउंट में कई फायदे और सुविधाएं होती हैं, जैसे Travel Insurance, Medical Support, और Roadside Assistance, जो कस्टमर के अनुसार होती हैं।

Packaged एकाउंट्स के अंदर आपको बहुत Facilities मिलती है इस Current Account के अंदर और कस्टमर की जरुरत के हिसाब से बहुत सी फैसिलिटीज प्रोवाइड करता है।

3. Single Column Cash Book चालू खाता

यह अकाउंट डेली ट्रांसक्शन्स को अनुमति देता है, लेकिन ओवरड्राफ्ट की सुविधा नहीं होती है। Single Column Cash Accounts एक प्रकार का Current Account होता है जो केवल कैश ट्रांसैक्शन्स के लिए होता है और इसमें कोई ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी नहीं होती है। 

इस खाते में एक सूची होती है जो केवल नकद लेन-देन को ध्यान में रखती है। यह एक साधारण और सरल Current Account की तरह होता है जो बिजनेस करने वाले लोगों के लिए ठीक है। 

4. Premium करेंट अकाउंट

यह अकाउंट होल्डर्स को विशेष ऑफर्स और Benefits देता है।

5. Foreign Currency चालु खाता

इसमें विदेशी मुद्रा में लेन-देन की सुविधा होती है, जो व्यक्तियों अन्य देशों में लेन-देन करने की अनुमति देता है अगर आपका बिजनेस ऑनलाइन है या अगर आपको अन्य देशों में लेनदेन करना पड़ता है। 

तो आपको यह अकाउंट खुलवाना चाहिए क्योंकि यह अकाउंट बहुत ही बेहतरीन है जिसमें आपको दूसरे देश के व्यक्तियों के साथ लेन देन कर सकते हैं।

अभी जानें: सैलरी अकाउंट में कितना पैसे रख सकते हैं?

विषय से जुड़े FAQs

1. करंट अकाउंट के लिए सबसे अच्छा बैंक कौन सा है?

करंट अकाउंट के लिए सबसे अच्छा बैंक एचडीएफसी बैंक है, क्योंकि इनके द्वारा 14 प्रकार के करंट अकाउंट खोलने की सुविधा दी जाती है। इसके बाद ICICI और Axis बैंक के चालू खाते को ट्राई कर सकते हैं। 

2. रेगुलर चालू खाते में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

करंट अकाउंट में मिनिमम पांच हजार या इससे अधिक होना चाहिए, लेकिन बैंकों द्वारा बनाए गए नियमों में अंतर हो सकता है।

3. करंट अकाउंट में 1 साल में कितना लेन-देन कर सकते हैं?

करंट अकाउंट में एक साल में लगभग 50 लाख रुपए तक लेन-देन कर सकते हैं, इससे अधिक लेन-देन करने पर इंकम टैक्स लग सकता है। 

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए की सटीक जानकारी के साथ और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां आपको बताया। हमने आपको यह भी बताया की PNB, BOB, HDFC, SBI जैसी भारत की सबसे बढ़ी बैंकों की Current Account का Minimum Balance कितना है।

आपसे उम्मीद करता हूँ की आपको अच्छे से पता चल चूका होगा को आपको अपने चालू खाते में न्यूनतम पैसा कितना रखना चाहिए ताकि Bank आपसे Penalty न लगाए। कोई सवाल है तो Comment में पूछिए।

Leave a Comment