अगर आप IDFC First Bank का एटीएम पिन बनाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही स्थान पर आए हैं आज के इस लेख में मैं आपको IDFC फर्स्ट बैंक एटीएम पिन कैसे बनाए की संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं।
मेरे बताये गए स्टेप्स जिसमे Online PIN Generation Process भी शामिल है का उपयोग करके बहुत ही सरलता से आप IDFC ATM PIN Generate कर पाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि आप IDFC First Bank का ATM PIN कैसे बना सकते है।
IDFC First Bank ATM PIN कैसे बनाए?
दोस्तों जैसे कि हम सभी जानते हैं कि हर एक बैंक अपना क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड देती है जिसका उपयोग करने के लिए हमें सबसे पहले PIN बनाना पड़ता है और फिर PIN बनाने के बाद हम बहुत ही आसानी से। अपने खाते से लेन-देन कर सकते हैं। बिना PIN बनाए। आप अपने खाते से लें दें नही कर पाएंगे।
यहां पर मैं आपको कई तरीके बताने वाला हूं जिसका उपयोग करके बहुत ही आसानी से पिन बना सकते हैं कुछ तरीके ऐसे हैं जिनको उपयोग करके आप घर बैठे आईडीएफसी डेबिट कार्ड PIN बना सकते हैं वहीं कुछ तरीके से है।
1. मोबाइल से IDFC First Bank ATM PIN बनाए
- सबसे पहले IDFC FIRST Bank की मोबाइल बैंकिंग ऐप को खोलें।
- अब आपके लॉगिन करना होगा लोगिन करने के लिए आप अपना Mpin या Username डाल सकते हैं और लॉगिन कर सकते हैं।
- अब आपको कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा जहां आपको क्लिक करना है।
- अब आपको Generation का बटन दिखाई देगा आपको वहां क्लिक करना है।
जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरा कर लेंगे। आप बहुत ही आसानी डेबिट कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं और एक्टिवेट करके आप बहुत ही आसानी से PIN बना सकते हैं।
इसे जानें: बैंक ऑफ बड़ौदा ATM PIN कैसे बनाए?
2. कॉल करके IDFC ATM PIN Generate करे
आपको IDFC Credit Card का पिन जेनरेट करने के लिए निम्नलिखित कदमों का पालन करना होगा:
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1860 500 1111 पर कॉल करें।
- कॉल कनेक्ट होने के बाद, अपनी भाषा चुनें।
- IDFC First Bank क्रेडिट कार्ड पिन जनरेशन के लिए 1 दबाएं।
- आपको क्रेडिट कार्ड नंबर के अंतिम चार अंक दर्ज करने के लिए कहेगा।
- कार्ड नंबर वेरीफाई होने के बाद, कार्ड का CVV नंबर दर्ज करें।
- अब आप अपनी IDFC Credit Card के लिए चार अंकों का पिन सेट कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस प्रकार आप बहुत ही सरलता से घर बैठे IDFC First Bank ATM PIN कॉल करके बना सकतेहैं। यह प्रक्रिया सबसे सरल और सबसे बेहतरीन प्रक्रिया है जिसका उपयोग करके आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के घर बैठे IDFC First Bank ATM PIN बना सकते हैं।
उपयोगी पोस्ट: Bank Of Baroda ATM फॉर्म कैसे भरे?
3. ATM जाकर IDFC फर्स्ट बैंक एटीएम पिन बनाए
दोस्तों अगर आपके घर के आस-पास कोई IDFC First Bank का एटीएम है तो आप बहुत ही आसानी से वहां पर जाकर आईडीएफसी डेबिट कार्ड का पिन बना सकते हैं। चलिए जानते हैं कि आप एटीएम जाकर के पिन कैसे बना सकते हैं:
- सबसे पहले नजदी की IDFC First Bank ATM मशीन पर जाए।
- अपना एटीएम कार्ड Swip करें।
- अब आपके स्क्रीन पर काफी Option आएंगे जिसमें से आपको Pin Change या Pin Generation के विकल्प को चुनना है ।
- अब आपको अपना नया एटीएम PIN दर्ज करना है।
- कंफर्म के बटन पर क्लिक करें और कंफर्म कर दे।
तो दोस्तों इस प्रकार आप बहुत ही सरलता से IDFC First Bank के एटीएम जाकर PIN बदल सकते हैं।
अवश्य जानें: ATM Card कितने दिन में आता है?
4. इंटरनेट बैंकिंग से IDFC ATM PIN Generate करे
दोस्तों अगर आप घर बैठे अपना pin बनाना चाहते हैं तो यहां पर पूरी जानकारी दी गई है। अगर आपके घर बैठे pin बनाना चाहते हैं।
तो सबसे पहले आपको आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की ऑफिशल वेबसाइट को खोलना होगा। अब आपके यहां पर इंटरनेट बैंकिंग का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको वहां पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको नीचे दी गई है इस स्टेप्स को फॉलो करना है:
- सबसे पहले IDFC FIRST Bank ऑफिशियल साइट को खोलें।
- आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- अब आपसे आपका Username और password डालने के लिए पूछा जाएगा।
- पासवर्ड डालने के बाद से Deposits ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आपको cards के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको Generation के बटन पर करना है।
- अब न्यू PIN डाले।
- दूसरा PIN डाले।
- Verify बटन पर क्लिक करे।
- अब OTP डाले।
- दूसरा Verify बटन पर क्लिक करे।
जैसे आप ऊपर दिए गए प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे आपके मोबाइल नंबर पर SMS आ जाएगा कि आपका PIN चेंज कर दिया गया है। तो दोस्तों इस तरह बहुत ही सरलता से बिना कही जाए घर पर अपने एटीएम पिन को बदल सकते है या पेटीएम PIN बना सकते हैं।
लेकिन इसको करने के लिए आपका आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की नेट बैंकिंग चालू होना चाहिए। अगर आपका नेट बैंकिंग चालू नहीं है तो आप अपना एटीएम पिन जनरेट नहीं कर पाएंगे।
यह पढ़ें: एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
आईडीएफसी डेबिट कार्ड पिन क्यों बनाना पड़ता है?
अगर हाल ही में अपने IDFC First Bank का ATM लिया है तो सबसे ज्यादा जरूरी क्या होता है कि आपको उसको लेने के बाद उसका पिन बना ले।
कई बैंक कैसे होते हैं जहां पर पहले से ही आपका एटीएम पिन बना कर दिया जाता है जैसे की पोस्ट पेमेंट बैंक यहां पर आपका PIN पहले से ही बना कर दे दिया जाता है। लेकिन अगर आपका आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में खाता है और आपको पहली बार एटीएम कार्ड मिला है तो आपको PIN बनाना पड़ता है।
प्रश्न उत्तर FAQs
क्या हम IDFC First Bank का एटीएम पिन Online बना सकते हैं?
जी हां आप घर बैठे आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ऑनलाइन बैंकिंग, SMS की मदद से Customer Care के पास कॉल करके अपने ATM Pin को बना सकते हैं।
मैं अपने आईडीएफसी डेबिट कार्ड के लिए पिन कैसे सेट करूं?
आप आईडीएफसी डेबिट कार्ड के लिए पिन को Online Banking, ATM Machine, SMS & Mobile Banking और Customer Calling की मदद से Set कर सकते हैं।
क्या IDFC ATM PIN Generate करने में पैसा लगता है?
नहीं। आप बहुत ही सरलता और आसानी से IDFC First Bank का एटीएम पिन फ्री में बना सकते हैं।
निष्कर्ष
तो दोस्तों बताएं गए IDFC फर्स्ट बैंक एटीएम पिन कैसे बनाए के लिए तरीके की मदद से बहुत ही आसानी से घर बैठे IDFC First Bank का ATM पिन बना सकते हैं।
आप IDFC ATM PIN Generate करने के बाद आप बहुत ही आसानी से आईडीएफसी बैंक एटीएम के साथ किसी दूसरे बैंक के ATM में जाकर अपने IDFC First Bank में उपलब्ध पैसे को निकाल सकते हैं।