खाता नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे ?

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में हम जानेंगे की खाता नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे ?

आज से कुछ समय पहले बैंक बैलेंस पता करने लिए हमे बैंक में जाकर बैंक की स्टेटमेंट निकालना पड़ता था. लेकिन अभी ऐसा नहीं है अब आप बहुत ही आसानी से घर बैठे अपने खाते नंबर से बैंक बैलेंस पता कर सकते है.

यदि आप भी खाता नंबर से बैंक बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है, क्योंकी आज के इस लेख में हमने विस्तार से बताया है की खाता नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे.

khata number se bank balance kaise pata kare
khata number se bank balance kaise pata kare

तो चलो बिना देरी किये विस्तार से जानते है की बैंक खाता नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करते है?

खाता नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे

आप अपने खाता नंबर से बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट दोनों चेक कर सकते है. इसके लिए आपके खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास में होना चाहिए और आपको अपना खाता नंबर पता होना चाहिए उसके बाद आप नीचे दिए तरीके को फॉलो करे.

सबसे पहले अपने खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BAL <स्पेस> अकाउंट नंबर के अंतिम 4 अंक लिखकर 8422009988 इस नंबर पर एक SMS भेजे. SMS भेजते ही कुछ समय बाद बैंक की तरफ आपके पास SMS आएगा, जिसमे आपके खाते के बैलेंस की पूरी जानकारी दी हुई होगी.

यह ऊपर दिया गया नंबर (8422009988) बैंक ऑफ बड़ौदा का है तो यह सिर्फ बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते का ही बैलेंस बताएगा. यहाँ पर हमने सभी बैंको के नंबर की लिस्ट निचे दी है.

बैंक का नामबैलेंस चेक नंबर
Axis Bank18004195959
Andhra Bank (Merged with Union Bank of India)09223008586
Allahabad Bank (Merged with Indian Bank)8108781085
Bank of Baroda8468001111
Bharatiya Mahila Bank (Merged with SBI)9223766666
Dhanlaxmi Bank8067747700
IDBI Bank18008431122
Kotak Mahindra Bank18002740110
Syndicate Bank (Merged with Canara Bank)18004250018
Punjab National Bank18001802223
ICICI Bank9594612612
HDFC Bank18002703333
Bank of India1800220229
Canara Bank9015483483
Karnataka Bank9880654321
Indian Bank9444394443
State Bank of India9223766666
Union Bank of India9223008586
Uco Bank1800-274-0123
Vijaya Bank (Merged with BOB)8468001111
Yes Bank9223920000
Karur Vysya Bank9266292666
Federal Bank8431900900
Indian Overseas Bank8424022122
South Indian Bank9223008488
Saraswat Bank9223040000
Corporation Bank (Merged with Union Bank of India)9223008586
Punjab Sindh Bank7039035156
State Bank of Hyderabad (SBH) (Merged with SBI)9223766666
State Bank of Patiala (Merged with SBI)9223766666
State Bank of Travancore (Merged with SBI)9223766666
State Bank of Mysore (Merged with SBI)9223766666
State Bank of Bikaner and Jaipur (Merged with SBI)9223766666
United Bank of India (merged with PNB)18001802223
Dena Bank8468001111
Bandhan Bank9223008666
RBL Bank18004190610
DCB Bank022-68997777
Catholic Syrian Bank8828800900
Kerala Gramin Bank9015800400
Tamilnad Mercantile Bank Limited9211937373
Citibank9880752484
Deutsche BankSend an SMS to 561615
IDFC First Bank9555555555
Bank of Maharashtra9222281818
Oriental Bank of Commerce (Merged with PNB)18001802223
Lakshmi Vilas Bank8882441155
The City Union Bank9278177444
IndusInd Bank18002741000
Indian Post Payment Bank (IPPB)8424046556
AU Small Finance Bank1800-120-2586
Ujjivan Small Finance Bank9243012121
Odisha Gramya Bank8010106686
Baroda Gujarat Gramin Bank7829977711
Karnataka Gramin Bank9015800700
Abhyudaya Bank18003135235
AP Mahesh Bank07949130421
Veraval Mercantile Cooperative Bank8282823515
Shri Janata Sahakari Bank Ltd. Halol940920044

बैंकिंग सम्बंधित और अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़े –

1. बैंक का Customer ID क्या होता है और Customer ID कैसे पता करे?
2. बैंक में कितने पैसे पर टैक्स लगता है?
3. बैंक का चेक कितने दिन में क्लियर होता है
4. बैंक से ATM Card लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख खाता नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपको बैंक बैलेंस पता करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की Account Number से Bank Balance चेक कैसे करे?

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

Leave a Comment