Kajal Contact App से पैसे कैसे कमाए?

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में हम जानेगे की Kajal Contact App से पैसे कैसे कमाए, वो भी सिर्फ मस्ती करते करते।

आज इंटरनेट का विकास इतनी तेजी से हो रहा है की ऑनलाइन पैसे कमाना काफी आसान हो गया है. आपके पास ढेरो विकल्प मौजूद है जिनका उपयोग करके आप बिना पैसे के पैसा कमा सकते है.

कुछ ऐसे Apps भी होते है जिनमे आप कुछ आसान टास्क पूरा करके भी बढ़िया पैसे कमा सकते है. लेकिन ज्यादातर लोगो को पैसे कमाने वाला एप के बारे में पता नहीं है.

आज के इस लेख में हम एक ऐसे ही एप के बारे में बात करने वाले है जिसका नाम है Kajal Contact App. अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की काजल कांटेक्ट एप से पैसे कैसे कमाए ?

kajal contact app se paise kaise kamaye

आपके इसी सवाल का जवाब देने व Kajal Contact App से पैसे कमाने का तरीका बताने के लिए हमने यह लेख लिखा है. तो चलो बिना देरी किये जानते है इस एप से पैसे कमाए.

काजल कांटेक्ट ऐप से पैसे कैसे कमाए | Kajal Contact App Se Paise Kaise Kamaye

काजल कांटेक्ट एप में आपको काफी सारे options मिलते है जिनका उपयोग करके आप डेली पैसे कमा सकते है. इन सभी तरीको के बारे में हमने यहाँ पर विस्तार से चर्चा की है. जो की कुछ इस तरह से है.

1. साइनअप बोनस लें Kajal Contact ऐप में

जब आप Kajal Contact App को पहली बार डाउनलोड करके उसमे अपना अकाउंट बनाते है तो इस एप में आपको 50 रूपये का साइनअप बोनस मिलता है जो की बिलकुल फ्री होता है.

इस साइनअप बोनस का इस्तेमाल करके आप इस एप से और अधिक पैसे कमा सकते है और फिर इस पैसे को आप अपने बैंक खाते में भेज सकते है.

2. ऑनलाइन वीडियो देखकर

Kajal Contact एप की सबसे खास बात यही है की आप इसमे ऑनलाइन वीडियो देखकर भी पैसे कमा सकते है. इसके लिए एप में पैसा कमाने वाला वीडियो ऑप्शन पर क्लिक करे.

उसके बाद आपके मोबाइल में एक विडियो चलेगा, जिसे बिना स्किप किये पूरा देखना होगा. 5 विडियो देखकर आप 50 से 70 रूपये कमा सकते है. कमाए हुवे पैसे को आप अपने खाते में भेज सकते है.

3. ऑनलाइन सर्वे करके

काजल कांटेक्ट एप में हर दिन कोइ न कोई सर्वे चलता रहता है आप इन सर्वो में भाग लेकर भी पैसे कमा सकते है और अपनी कमाई को बढ़ा सकते है.

सर्वे से पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन सर्वे वाला ऑप्शन चुने और फिर किसी भी सर्वे में इंटर कीजिये और सर्वे में पूछे गए सवालों के जवाब दीजिए और सर्वे सबमिट कर दीजिये.

कुछ समय बाद सर्वे के पैसे आपके अकाउंट में ऐड हो जायेंगे. यह एप हर सर्वे पर 3 से 30 रूपये तक कमा सकते है.

4. Kajal Contact App को रेफर करके

यदि आप इस एप को दुसरे लोगो के मोबाइल में भी डाउनलोड करवा सकते है तो आप इस के रेफेर एंड अर्न प्रोग्राम के जरिये काफी सारे पैसे कमा सकते है.

ऐसा करने के लिए सबसे पहले रेफेर एंड अर्न वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और अपना Referral Link / Code कॉपी करे और दुसरे लोगो के मोबाइल में इस एप को डाउनलोड करवा कर अकाउंट बनवाइए.

आप रेफेर एंड अर्न प्रोग्राम की मदद से इस एप से बहुत ही आसानी से 1 हजार से 2 हजार रूपये कमा सकते है.

यह भी पढ़े- ऑनलाइन लूडो गेम से पैसे कैसे कमाए (आसान तरीका)

काजल कांटेक्ट एप से कितने पैसे कमा सकते है?

काफी लोगो के मन में यह सवाल आ रहा होगा की आखिर हम इस एप से कितने पैसे कमा सकते है?

तो आपको बता दू की आप इस एप को मदद से डेली 100 से 200 रूपये आसानी से कमा सकते है. यदि आप रोजाना इस एप का इस्तेमाल करते है और ज्यादा से ज्यादा रेफेर एंड अर्न प्रोग्राम से लोगो को जोड़ते है तो इससे आप हर महीने 5 से 10 हजार रूपये भी कमा सकते है.

आप काजल कांटेक्ट एप में जीती हुई धनराशि बहुत ही आसानी से अपनी UPI Id व बैंक अकाउंट में पा सकते है. पैसे निकालने की Request डालते ही 24 घंटे में पैसे आपको मिल जायेंगे.

यह भी पढ़े- Rani 27 / Chaptcha Karo App से पैसे कैसे कमाए

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Kajal Contact App Se Paise Kaise Kamaye जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में इस काजल कांटेक्ट ऐप से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की Kajal Contact App से पैसे कैसे कमाए?

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ।

Leave a Comment