नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर एक बार फिर से स्वागत है. बाकि Banks की तरह बैंक ऑफ़ बड़ौदा भी अपने खाताधारको को RTGS / NEFT की सुविधा देती है जिसका इस्तेमाल करके खाताधारक आसानी से पैसे ट्रान्सफर कर सकता है. जब भी NEFT / RTGS फॉर्म भरने की बात आती है तो सभी के मन में एक सवाल आता है की BOB का RTGS / NEFT फॉर्म कैसे भरे.
BOB का NEFT / RTGS फॉर्म भरने का तरीका बहुत ही आसान होता है लेकिंग ज्यादातर लोगो को इसका सही तरीका पता नहीं होता है. जिसके कारण वो लोग इस सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाते है इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है की BOB का RTGS / NEFT फॉर्म फॉर्म कैसे भरे.
तो चलो बिना देरी किये जानते है की BOB बैंक का RTGS / NEFT फॉर्म कैसे भरते है और BOB बैंक में RTGS / NEFT फॉर्म से पैसे ट्रान्सफर कैसे करे.
BOB का RTGS / NEFT फॉर्म फॉर्म कैसे भरे
किसी भी बैंक का NEFT/RTGS फॉर्म भरने का तरीका बहुत ही आसान होता है लेकिन ज्यादातर लोगो को इसका सही तरीका पता नहीं होता है इसलिए यहा पर हमने BOB बैंक का NEFT/RTGS फॉर्म भरने का तरीका बताया है.
Branch – यहाँ पर अपनी बैंक ब्रांच का नाम लिखे.
Date – यहाँ फॉर्म भरने की दिनांक लिखे.
Sender’s a/c no – यहाँ पर खाताधारक अपना अकाउंट नंबर लिखे.
Name of a/c holder – यहाँ पर खाताधारक अपना नाम लिखे.
NEFT / RTGS – यहाँ पर NEFT / RTGS दोनों में से एक लिखे.
Favouring(payee) Name, Favouring/beneficiary (Name) – जिसको पैसे भेजने है उसका नाम यहाँ लिखे.
Bank, Receiving Bank Name – पैसे प्राप्त करने वाले के बैंक का नाम लिखे.
Branch, Receiving Branch Name – पैसे प्राप्त करने वाले के बैंक के ब्रांच का नाम लिखे.
IFS Code, Receiving Branch IFS Code – पैसे प्राप्त करने वाले के बैंक का IFS Code लिखे.
Beneficiary a/c no – पैसे प्राप्त करने वाले का बैंक अकाउंट नंबर लिखे.
Beneficiary a/c type – पैसे प्राप्त करने वाले के बैंक खाते का टाइप लिखे.
Amount – जितने पैसे भेजने है वो राशि यहाँ पर लिखे.
Exchange – हर बैंक का Exchange चार्ज अलग होता है तो अपनी बैंक का Exchange चार्ज यहाँ लिखे.
Total amount – यहाँ पर Exchange चार्ज को जोड़कर अपना Amount लिखे.
Total amount in words – यहाँ पर अपना Total amount शब्दों में लिखे.
Beneficiary a/c no – यहाँ पर फिर से पैसे प्राप्त करने वाले का बैंक अकाउंट नंबर लिखे.
Signature of Customer – यहाँ पर खाताधारक अपना हस्ताक्षर करे.
Tel/Mob No. – यहाँ पर खाताधारक अपना मोबाइल नंबर लिखे.
PAN – यहाँ पर खाताधारक अपना पैनकार्ड नंबर लिखे.
a/c No – यहाँ पर खाताधारक अपना अकाउंट नंबर लिखे.
With Branch – यहाँ पर अपनी बैंक ब्रांच का नाम लिखे.
यदि आपको BOB बैंक का NEFT/RTGS फॉर्म भरने में किसी भी तरह की परेशानी आती है तो आप बैंक कर्मचारी से पूछे सकते हो वो आपको बता देगा की फॉर्म में क्या कुछ भरना होगा.
BOB का NEFT/RTGS Form PDF Download
यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा का NEFT / RTGS फॉर्म पीडीऍफ़ में डाउनलोड करना चाहते है तो आप निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके BOB बैंक का NEFT/RTGS Form डाउनलोड कर सकते है.
यह भी पढ़े - 1. BOB Bank का चेक कैसे भरे 2. BOB का KYC फॉर्म कैसे भरे ? 3. Bank Of Baroda का ATM फॉर्म कैसे भरे 4. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे 5. बैंक ऑफ़ बड़ौदा का पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Bank Of Baroda का RTGS / NEFT फॉर्म फॉर्म कैसे भरे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि भी BOB का RTGS / NEFT फॉर्म भरने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम जल्द से जल्द आपकी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की BOB बैंक का RTGS / NEFT फॉर्म कैसे भरते है.
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!