मोबाइल से ATM Card का Status कैसे Check करें | मेरा एटीएम कहां तक पहुंचा है?

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में जानेंगे कि ATM Card का Status कैसे चेक करें. हम जब भी नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करते है तो हमारे मन मे कई सवाल आते है जैसे एटीएम कितने दिन में आएगा, एटीएम कैसे चालू होगा और एटीएम कार्ड से 1 दिन में कितना पैसा निकलेगा आदि. 

इन सभी सवालों के बिच एक सबसे बड़ा सवाल यह भी आता है की मेरा एटीएम कार्ड कहा पर है और मोबाइल से एटीएम कैसे चेक करें? यदि आप भी अपने एटीएम कार्ड को ट्रैक करना चाहते है और पता लगाना चाहते है कि मेरा एटीएम कहां तक पहुंचा है.

तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्योंकी आज के इस लेख में हमने विस्तार से बताया है कि मोबाइल से ATM Card का Status कैसे Check करें. 

Atm card ka status kaise check kare

तो चलो बिना देरी किये जानते है कि आखिर एटीएम कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें और कैसे पता करे की मेरा एटीएम कार्ड कहा पर है. 

ATM Card का Status कैसे Check करें?

यदि ATM कार्ड के लिए अप्लाई करने के 7 से 15 दिनों के भीतर आपको आपका एटीएम कार्ड नहीं मिलता है तो आपको अपने ATM Card का Status चेक करना चाहिए.

ATM card का status track करने के 3 आसान तरीके हमने यहाँ पर निचे बताए है जिनकी मदद से आप यह पता लगा सकते है की आपका एटीएम कार्ड कहा पर है?

स्पीड पोस्ट से ATM Card का Status कैसे चेक करे?

जब आप किसी भी बैंक में एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करते है तो बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजता है. जिसमे एक Speed Post का Number दिया हुआ होता है.

स्पीड पोस्ट नंबर से ATM Card को Track करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Indian Speed Post की वेबसाइट ओपन करे. 

2. अब Consignment Number वाले बॉक्स में अपना Speed Post नंबर डाले, जो कि आपको बैंक के मैसेज में मिला होगा.

Atm card ko track kaise kare
पोस्ट नंबर और कैप्चा डालकर Search पर क्लिक करे

3. इसके बाद कैप्चा कोड डाले और Search पर क्लिक करे.

4. अब आपके सामने ATM Card का Status आ जायेगा, जिसमे बताया होगा कि आपका ATM कहा पहुंचा है.

Atm card ka status photo
एटीएम कार्ड का स्टेटस ऐसा दिखाई देगा

इस तरह आप बहुत ही आसानी से स्पीड पोस्ट नंबर की मदद से अपने एटीएम कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है.

कस्टमर केयर से बात करके एटीएम कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें?

कभी कभी एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद बैंक की तरफ से कोई मैसेज नही प्राप्त होता है, तो ऐसे में आप अपने बैंक के कस्टमर केअर से बात कर सकते है और पता कर सकते है कि आपका एटीएम कार्ड जारी हुआ है या नही. और यदि जारी हुआ है तो एटीएम कार्ड कहा तक पहुंचा है.

यहाँ पर हमने कुछ बैंको के कस्टमर केयर नंबर दिए है जो की इस प्रकार से है –

  • SBI बैंक का कस्टमर केअर नंबर – 1800111109
  • BOB बैंक का कस्टमर केअर नंबर – 18001024455
  • HDFC बैंक का कस्टमर केअर नंबर – 18002026161
  • PNB बैंक का कस्टमर केअर नंबर – 18001802222
  • Axis बैंक का कस्टमर केअर नंबर – 1860 419 5555
  • ICICI बैंक का कस्टमर केअर नंबर – 1800 1080

अपनी बैंक का कस्टमर केअर नम्बर आप बैंक की आधिकारिक (Official) वेबसाइट से पता कर सकते है. इसके अलावा आप हमें कमेंट में भी अपनी बैंक का Customer Care Number पूछ सकते है.

बैंक जाकर अपने एटीएम कार्ड का स्टेटस पता करे

एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के एक महीने के बाद भी यदि आपको एटीएम कार्ड नही मिलता है तो आप अपनी बैंक शाखा (ब्रांच) में जाकर अपने एटीएम कार्ड का स्टेटस पता कर सकते है. क्योंकी कभी – कभी बैंक एटीएम कार्ड आपके घर पर भेजने के बजाय आपकी बैंक शाखा के पास भेज देती है. 

ऐसे में एटीएम कार्ड न मिलने पर बैंक में जाना चाहिए और अपने एटीएम कार्ड का स्टेटस पता करना चाहिए. यदि बैंक से एटीएम कार्ड से जुड़ी कोई जानकारी नही मिलती है तो आप फिर से एटीएम कार्ड का फॉर्म भरकर जमा सकते है और ATM कार्ड के लिए दुबारा अप्लाई कर सकते है. एटीएम कार्ड का फॉर्म भरना सीखने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें – Atm Card का Form कैसे भरे

आवश्यक FAQs

एटीएम कार्ड का स्टेटस ट्रैक करने से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के जवाब हमने यहा पर आसान भाषा में दिए है, जो की इस प्रकार से है –

मोबाइल से एटीएम कैसे चेक करें ?

स्पीड पोस्ट नंबर के जरिये आप मोबाइल से एटीएम कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है. इसके अलावा आप बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप से भी अपना एटीएम चेक कर सकते है.

एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है ?

अप्लाई करने के बाद आमतौर पर 7 से 15 दिनों के भीतर एटीएम कार्ड आपके घर पर डाक के जरिये आ जाता है. ग्रामीण इलाकों में 1 महीने तक का समय भी लग सकता है.

मैं अपने सीबीआई एटीएम कार्ड स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूं?

आप सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के कस्टमर केयर नंबर 1800221911 पर कॉल करके अपने ATM कार्ड का स्टेटस पता कर सकते है.

मेरा एटीएम कार्ड क्यों नहीं आ रहा है?

आपका एटीएम नहीं आ रहा है इसके पीछे बहुत सारे कारण हो सकते है. इसका सटीक जवाब पाने के लिए आप अपने बैंक के कस्टमर केयर सपोर्ट से बात कर सकते है.

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Atm कार्ड का Status कैसे चेक करें जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि एटीएम कार्ड को ट्रैक कैसे करे. यदि अभी भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की Atm card का status check कैसे करते है.

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

37 thoughts on “मोबाइल से ATM Card का Status कैसे Check करें | मेरा एटीएम कहां तक पहुंचा है?”

  1. यदि आपने एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर दिया है और आपको एटीएम कार्ड अभी तक नहीं मिला है तो एक बार अपने बैंक में सम्पर्क करे. बैंक वाले आपकी अवश्य मदद करेंगे.

  2. आपने आर्टिकल ध्यान से नहीं पढ़ा है सर,

    इस आर्टिकल में हमने विस्तार से बताया है की आपका एटीएम कहा पर है कैसे पता करे.

  3. एक बार अपने बैंक ब्रांच में सम्पर्क कीजिये, वहाँ से आपको कारण पता लग जायेगा की आपका एटीएम कार्ड क्यों नहीं आ रहा है.

  4. यदि आपका एटीएम कार्ड अभी तक नहीं आया है तो अपने बैंक में सम्पर्क करे वो आपकी अवश्य मदद करेंगे.

  5. मुझे आपका यह ब्लॉग बहुत पसंद आया जिसमे आपने मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये की जानकारी सही जानकारी दी है मुझे काफी परेशानी हो रही थी की मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाया जा सकता है लेकिन आपका यह आर्टिकल पड़ने के बाद सभी प्रॉब्लम खत्म हो गई

  6. मुझे एटीएम कार्ड स्टेटस चेक करने में बहुत दिनों से परेशानी हो रही थी. क्योंकि, मेरा एटीएम कार्ड खराब हो गया था और मैंने इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता है. जब मैं आपके आर्टिकल को पढ़ा और इसे फॉलो किया तो मैं अपने एटीएम का स्टेटस देख पाया. आपके इस पोस्ट के लिए दिल से थैंक यू सर.

  7. हेलो दीपक, आपने जिस बैंक में अकाउंट ओपन कराया है उनके Customer Care से पूछ सकते हैं।

    वैसे ATM Card 14-21 दिन में आ जाता है। अगर आपका गांव Post Office से ज़्यादा दूर है या आपके Address में समस्या है तो 1 महीना भी लग जाता है।

Leave a Comment