नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में जानेंगे कि ATM Card का Status कैसे चेक करें. हम जब भी नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करते है तो हमारे मन मे कई सवाल आते है जैसे एटीएम कितने दिन में आएगा, एटीएम कैसे चालू होगा और एटीएम कार्ड से 1 दिन में कितना पैसा निकलेगा आदि.
इन सभी सवालों के बिच एक सबसे बड़ा सवाल यह भी आता है की मेरा एटीएम कार्ड कहा पर है और मोबाइल से एटीएम कैसे चेक करें? यदि आप भी अपने एटीएम कार्ड को ट्रैक करना चाहते है और पता लगाना चाहते है कि मेरा एटीएम कहां तक पहुंचा है.
तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्योंकी आज के इस लेख में हमने विस्तार से बताया है कि मोबाइल से ATM Card का Status कैसे Check करें.
तो चलो बिना देरी किये जानते है कि आखिर एटीएम कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें और कैसे पता करे की मेरा एटीएम कार्ड कहा पर है.
ATM Card का Status कैसे Check करें?
यदि ATM कार्ड के लिए अप्लाई करने के 7 से 15 दिनों के भीतर आपको आपका एटीएम कार्ड नहीं मिलता है तो आपको अपने ATM Card का Status चेक करना चाहिए.
ATM card का status track करने के 3 आसान तरीके हमने यहाँ पर निचे बताए है जिनकी मदद से आप यह पता लगा सकते है की आपका एटीएम कार्ड कहा पर है?
स्पीड पोस्ट से ATM Card का Status कैसे चेक करे?
जब आप किसी भी बैंक में एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करते है तो बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजता है. जिसमे एक Speed Post का Number दिया हुआ होता है.
स्पीड पोस्ट नंबर से ATM Card को Track करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Indian Speed Post की वेबसाइट ओपन करे.
2. अब Consignment Number वाले बॉक्स में अपना Speed Post नंबर डाले, जो कि आपको बैंक के मैसेज में मिला होगा.
3. इसके बाद कैप्चा कोड डाले और Search पर क्लिक करे.
4. अब आपके सामने ATM Card का Status आ जायेगा, जिसमे बताया होगा कि आपका ATM कहा पहुंचा है.
इस तरह आप बहुत ही आसानी से स्पीड पोस्ट नंबर की मदद से अपने एटीएम कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है.
कस्टमर केयर से बात करके एटीएम कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें?
कभी कभी एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद बैंक की तरफ से कोई मैसेज नही प्राप्त होता है, तो ऐसे में आप अपने बैंक के कस्टमर केअर से बात कर सकते है और पता कर सकते है कि आपका एटीएम कार्ड जारी हुआ है या नही. और यदि जारी हुआ है तो एटीएम कार्ड कहा तक पहुंचा है.
यहाँ पर हमने कुछ बैंको के कस्टमर केयर नंबर दिए है जो की इस प्रकार से है –
- SBI बैंक का कस्टमर केअर नंबर – 1800111109
- BOB बैंक का कस्टमर केअर नंबर – 18001024455
- HDFC बैंक का कस्टमर केअर नंबर – 18002026161
- PNB बैंक का कस्टमर केअर नंबर – 18001802222
- Axis बैंक का कस्टमर केअर नंबर – 1860 419 5555
- ICICI बैंक का कस्टमर केअर नंबर – 1800 1080
अपनी बैंक का कस्टमर केअर नम्बर आप बैंक की आधिकारिक (Official) वेबसाइट से पता कर सकते है. इसके अलावा आप हमें कमेंट में भी अपनी बैंक का Customer Care Number पूछ सकते है.
बैंक जाकर अपने एटीएम कार्ड का स्टेटस पता करे
एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के एक महीने के बाद भी यदि आपको एटीएम कार्ड नही मिलता है तो आप अपनी बैंक शाखा (ब्रांच) में जाकर अपने एटीएम कार्ड का स्टेटस पता कर सकते है. क्योंकी कभी – कभी बैंक एटीएम कार्ड आपके घर पर भेजने के बजाय आपकी बैंक शाखा के पास भेज देती है.
ऐसे में एटीएम कार्ड न मिलने पर बैंक में जाना चाहिए और अपने एटीएम कार्ड का स्टेटस पता करना चाहिए. यदि बैंक से एटीएम कार्ड से जुड़ी कोई जानकारी नही मिलती है तो आप फिर से एटीएम कार्ड का फॉर्म भरकर जमा सकते है और ATM कार्ड के लिए दुबारा अप्लाई कर सकते है. एटीएम कार्ड का फॉर्म भरना सीखने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें – Atm Card का Form कैसे भरे
आवश्यक FAQs
एटीएम कार्ड का स्टेटस ट्रैक करने से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के जवाब हमने यहा पर आसान भाषा में दिए है, जो की इस प्रकार से है –
मोबाइल से एटीएम कैसे चेक करें ?
स्पीड पोस्ट नंबर के जरिये आप मोबाइल से एटीएम कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है. इसके अलावा आप बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप से भी अपना एटीएम चेक कर सकते है.
एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है ?
अप्लाई करने के बाद आमतौर पर 7 से 15 दिनों के भीतर एटीएम कार्ड आपके घर पर डाक के जरिये आ जाता है. ग्रामीण इलाकों में 1 महीने तक का समय भी लग सकता है.
मैं अपने सीबीआई एटीएम कार्ड स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूं?
आप सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के कस्टमर केयर नंबर 1800221911 पर कॉल करके अपने ATM कार्ड का स्टेटस पता कर सकते है.
मेरा एटीएम कार्ड क्यों नहीं आ रहा है?
आपका एटीएम नहीं आ रहा है इसके पीछे बहुत सारे कारण हो सकते है. इसका सटीक जवाब पाने के लिए आप अपने बैंक के कस्टमर केयर सपोर्ट से बात कर सकते है.
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Atm कार्ड का Status कैसे चेक करें जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि एटीएम कार्ड को ट्रैक कैसे करे. यदि अभी भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की Atm card का status check कैसे करते है.
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!
Banti kushvahabanti33@gmail.com
ATM kaha tak pahunch h
Tekchand bajju bikaner
Naresh kumar bishnoi apna atm card nhi mila h abhi tak 2 motha ho gya h
अपने बैंक के कस्टमर केअर से बात कीजिये या फिर बैंक ब्रांच विजिट कीजिये.
My ATM cord splayed
ATM dekhna hai
Bank of Baroda hamara Naam Akhilesh hamare ATM kahan per hai
यदि आपने एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर दिया है और आपको एटीएम कार्ड अभी तक नहीं मिला है तो एक बार अपने बैंक में सम्पर्क करे. बैंक वाले आपकी अवश्य मदद करेंगे.
Rajesh Kumar bhasar court pin code 843314 Ajay Paswan
ATM kaha par hai mere
आपने आर्टिकल ध्यान से नहीं पढ़ा है सर,
इस आर्टिकल में हमने विस्तार से बताया है की आपका एटीएम कहा पर है कैसे पता करे.
Dear Customer, your card no. ending 4929 dispatched by Speed post no. EN062064933IN. Please activate card using Green PIN after receiving card-CBoI
2 महीना होगया एटीएम कार्ड APLAY किए हुए अभी तक नही मिला
एक बार अपने बैंक ब्रांच में सम्पर्क कीजिये, वहाँ से आपको कारण पता लग जायेगा की आपका एटीएम कार्ड क्यों नहीं आ रहा है.
मेरा एटीएम कार्ड कहा तक पहुंच गया
आर्टिकल मे बताए गए तरीके को फॉलो कीजिये पता चल जायेगा।
Mera ATM kyon nahin aaya
Naam Brij Kishor Singh gram latierganj Post garbhashay thana azimabad jila Bhojpur Ara pin code 80220
1
Ajay Kumar
यदि आपका एटीएम कार्ड अभी तक नहीं आया है तो अपने बैंक में सम्पर्क करे वो आपकी अवश्य मदद करेंगे.
Mukesh Kumar post paliya Kala khiri
ATM
मुझे आपका यह ब्लॉग बहुत पसंद आया जिसमे आपने मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये की जानकारी सही जानकारी दी है मुझे काफी परेशानी हो रही थी की मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाया जा सकता है लेकिन आपका यह आर्टिकल पड़ने के बाद सभी प्रॉब्लम खत्म हो गई
Mujhe ATM card chahiye tha
ATM card kaha hai mera hai
Mera ATM kha Tak pahucha he
My brother suggested I might like this web site.
He was entirely right. This post truly made my day. You can not imagine just how much time I had spent for
this info! Thanks!
मुझे एटीएम कार्ड स्टेटस चेक करने में बहुत दिनों से परेशानी हो रही थी. क्योंकि, मेरा एटीएम कार्ड खराब हो गया था और मैंने इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता है. जब मैं आपके आर्टिकल को पढ़ा और इसे फॉलो किया तो मैं अपने एटीएम का स्टेटस देख पाया. आपके इस पोस्ट के लिए दिल से थैंक यू सर.
Atm card ban ke bahi tak nhi aaya hai Kyu
aftabmow84@gmail.com
Mara ATM card nahi A rah hai to ma kya karo
ATM chahie
900179**97
Rambhajan
Merra atm card kab tak aaiga
हेलो दीपक, आपने जिस बैंक में अकाउंट ओपन कराया है उनके Customer Care से पूछ सकते हैं।
वैसे ATM Card 14-21 दिन में आ जाता है। अगर आपका गांव Post Office से ज़्यादा दूर है या आपके Address में समस्या है तो 1 महीना भी लग जाता है।