नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में जानेंगे कि मोबाइल को जल्दी (Fast) चार्ज कैसे करे. जैसे जैसे हमारा मोबाइल फोन पुराना होने लगता है उसमें अलग अलग समस्याएं आने लग जाती है, जिनमे से सबसे बढ़िया समस्या चार्जिंग की होती है. ऐसे में हम सभी लोगो के मन मे एक ही सवाल आता है कि मोबाइल फोन धीरे चार्ज क्यों हो रहा है? इसको तेजी से चार्ज कैसे करे.
लेकिन हम में से ज्यादातर लोगों को इसका जवाब नही मिल पाता है की मोबाइल को Fast Charge कैसे करे. यदि अपना मोबाइल Fast चार्ज करना है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि इस लेख में हमने बताया है की अपने मोबाइल को जल्दी (Fast) चार्ज कैसे करें. यहा पर बताए गए तरीको की मदद से आप किसी भी मोबाइल को fast चार्ज कर सकते है.
तो चलो बिना देरी किये जानते है कि अपने मोबाइल को फास्ट चार्ज कैसे करे.
मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करे
किसी भी मोबाइल को फास्ट चार्ज करने के लिए आपके पास सबसे पहले तो एक Fast Charger होना चाहिए, उसके बाद आप नीचे बताए गए तरीको का इस्तेमाल कर सकते है. यदि आपके पास फास्ट चार्जर नही है तो भी आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल को तेजी से चार्ज कर सकते है.
1. ओरिजनल चार्जर का इस्तेमाल करे
कभी कभी हमे अपना ओरिजनल चार्जर नही मिलता है तब हम किसी भी चार्जर से अपने मोबाइल को चार्जर कर लेते है जो कि बिल्कुल भी सही नही है. हमेशा अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए Original Charger का इस्तेमाल करे जो फोन के साथ आता है. कंपनी जो चार्जर आपको देती उसमें काफी सारे ऐसे पार्ट्स लगे होते है जो आपके फोन की बैटरी को अच्छी तरह से और जल्दी चार्ज करते है.
यह भी पढ़े - मोबाइल की नेटवर्क प्रॉब्लम कैसे ठीक करे
डुप्लीकेट चार्जर के मुकाबले Original चार्जर से चार्ज की हुई बैटरी ज्यादा समय तक चलती है और बैटरी जल्दी खराब भी नही होती है. मार्केट में जो 100 200 रुपये में चार्जर मिलते है उनका तो कभी इस्तेमाल नही करना चाहिए वो सबसे घटिया क्वालिटी के होते है और आपके मोबाइल की बैटरी को खराब भी करते है.
2. Airplane / Flight मोड को चालू करे
आपका मोबाइल सिग्नल लेने व भेजने के लिए सबसे ज्यादा बैटरी का इस्तेमाल करता है, ऐसे में जब आप मोबाइल को चार्ज लगाते है तो मोबाइल बैकग्राउंड में सिग्नल का आदान प्रदान करता रहता है जिससे बैटरी का इस्तेमाल होता रहता है और मोबाइल धीरे चार्ज होता है. ऐसे में मोबाइल को चार्ज लगाते समय कुछ टाइम के लिए Airplane / Flight मोड को On कर देना चाहिए.
3. Wifi, Bluetooth, GPS और Mobile Data बंद रखे
अभी भी ज्यादातर लोगों को नही पता है कि Wifi, Bluetooth, GPS और Mobile Data चालू होने पर आपके मोबाइल की बैटरी बहुत ही कम चलती है और धीरे चार्ज होती है. यह सब फीचर्स बैकग्राउंड में काफी ज्यादा बैटरी उपयोग करते है जिसके बदौलत मोबाइल धीरे चार्ज होता है. ऐसे में यदि आप Airplane/Flight Mode चालू नही करना चाहते है तो Wifi, Bluetooth, GPS और Mobile Data को बंद कर सकते है जिससे आपका मोबाइल जल्दी चार्ज करे.
4. बैकग्राउंड में चल रहे Apps को बंद करे
हम जब किसी App को चालू करके उस App को बंद किये बिना दूसरा App इस्तेमाल करने लग जाते है और मोबाइल को चार्ज लगा देते है तो वो Apps बैकग्राउंड में चलते रहते है और बैटरी का इस्तेमाल करते रहते है. कुछ Apps ऐसे भी होते है जिन्हें चालू किये बिना ही वे बैकग्राउंड में चलते रहतेह जिसके कारण मोबाइल धीमे चार्ज होता है. ऐसे में मोबाइल को चार्ज लगाने से पहले बैकग्राउंड में चलने वाले सभी Apps को बंद करना चाहिए.
5. मोबाइल को स्विच ऑफ करे
यदि आपका मोबाइल बहुत ही कम चार्ज है और आप उसे तेजी से चार्ज करना चाहते है तो अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करके चार्ज लगाए. स्विच ऑफ करने के बाद मोबाइल किसी भी तरह से मोबाइल की बैटरी का इस्तेमाल नही करता है ऐसे में मोबाइल जल्दी से चार्ज होता है. इस तरीके का इस्तेमाल आप कीपैड और स्मार्टफोन दोनों में कर सकते है और अपने मोबाइल फोन को Fast Charge कर सकते है.
6. चार्ज करते समय मोबाइल ना चलाए
हम में से ज्यादातर लोगों की आदत होती है कि हम चार्ज करते समय का इस्तेमाल करते है जिससे मोबाइल धीरे चार्ज होता है. क्योंकि जब हम चार्ज करते समय मोबाइल का इस्तेमाल करते है तब चार्जर से मिलने वाली ज्यादातर पावर का इस्तेमाल मोबाइल को चलाने में किया जाता है जिससे बैटरी धीमे चार्ज होती है. इसके अलावा चार्ज लगाकर मोबाइल इस्तेमाल करने के नुकसान भी होते है तो कभी भी चार्ज करते समय मोबाइल को ना चलाए.
7. मोबाइल को हमेशा 90 से 95% ही चार्ज करे
आज कल ज्यादातर फोनों में नई टेक्नोलॉजी पर आधारित बैटरियों का इस्तेमाल किया जाता है, जिन्हें जरूरत से ज्यादा चार्ज करने के काफी नुकसान होते है. एक एक्सपेरिमेंट के अनुसार जब हम मोबाइल की बैटरी को हमेशा केवल 90 से 95% तक ही चार्ज करते है और 10% से कम नही होने देते है तो बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है और बैटरी ज्यादा समय तक चलती है.
यदि आप मोबाइल को रात भर चार्ज लगाते है तो इससे मोबाइल जरूरत से ज़्यादा चार्ज होता है जिससे बैटरी जल्दी खराब होती है. तो कभी भी अपने मोबाइल को 95% अधिक चार्ज न करे इससे आपको बैटरी बैकअप भी बढ़िया मिलेगा और आपका फोन भी जल्दी चार्ज होगा.
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख मोबाइल को जल्दी (Fast) चार्ज कैसे करे जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि मोबाइल को तेजी से चार्ज कैसे करे. यदि अभी भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की Mobile को Fast Charge कैसे करे.
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!
My watshapp is bened