SBI का User Id और Password कैसे बनाये ?

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में जानेंगे कि SBI का User Id और password कैसे बनाये. यदि आपके पास SBI का बैंक एकाउंट है तो आप घर बैठे अपने Sbi एकाउंट का User id और Password बनाकर एसबीआई की सभी सुविधाओं का आंनद ले सकते है. और अपने मोबाइल से ही अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एकाउंट को कंट्रोल कर सकते हो.

यदि एसबीआई का Username और Password बनाना है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि इस लेख में हमने बताया है कि SBI का User Id और password कैसे बनाये. इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से एसबीआई का यूजर आईडी और पासवर्ड बना पाएंगे.

Sbi ka user id or password kaise banaye
Sbi ka user id or password kaise banaye

तो चलो बिना देरी किये जानते है कि आखिर SBI का Username और password कैसे बनाते है.

Sbi का User Id और Password बनाने के लिए क्या क्या चाहिए

आज से कुछ समय पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में Internet Banking की सेवा शुरू करने के लिए बैंक जाकर फॉर्म भरकर जमा करना होता था और फिर वही से आपको आपका User Id और Password पता चलता था. लेकिन आज के समय मे ऐसा नही है क्योंकि Sbi ने इस सेवा को ऑनलाइन कर दिया है.

अब आप घर बैठे अपने खाते में इंटरनेट बैंकिंग की सेवा शुरू कर सकते है. ऑनलाइन Sbi में Internet Banking की सेवा शुरू करने व User Id और Password पाने के लिए आपके पास यह सब चीजें होनी चाहिए. इनके बिना आप इंटरनेट बैंकिंग नही चालू कर सकते है.

1. SBI बैंक में आपका एक एकाउंट होना चाहिए.

2. आपके पास आपका बैंक पासबुक होना चाहिए.

3. बैंक एकाउंट में दिया हुआ Mobile Number आपके पास होना चाहिए.

4. आपके बैंक खाते का Atm Card आपके पास होना चाहिए.

5. एक स्मार्टफोन या कंप्यूटर जिसमे इंटरनेट चलना चाहिए.

यदि आपके पास यह सब है तो आप बहुत ही आसानी अपने sbi खाते में इंटरनेट बैंकिंग की सेवा शुरू कर सकते है और अपना Sbi User Id और Password बना सकते है.

एटीएम कार्ड आपके घर पर कितने दिन में आता है जानने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें - Atm Card कितने दिन में आता है

SBI का User Id और password कैसे बनाये

घर बैठे ऑनलाइन Sbi का User id और Password बनाना बहुत ही आसान है आप कुछ सिंपल Steps को फॉलो करके अपना User id और password प्राप्त कर सकते है और Internet Banking की सेवा का आनंद ले सकते है.

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में SBI की Official वेबसाइट Open करे. (वेबसाइट सीधे ओपन करने के लिए इस onlinesbi.com लिंक पर क्लिक करे.)

2. वेबसाइट Open होने के बाद  New User Registration पर क्लिक करे.

Sbi internet banking home page
New User Registration पर क्लिक करे

3. एक पॉपअप Message आएगा जिसमे ok बटन पर क्लिक करे.

New registration popup messages
Ok पर क्लिक करे

4. एक नया पेज खुलेगा जिसमे Next बटन पर क्लिक करे फिर एक रेजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा.

Click on next for registration
Next बटन पर क्लिक करे

5. इस फॉर्म में अपना Account Number, CIF Number, Branch Code, Country, Mobile Number डाले. और Facility Required वाले में Full Transaction Rights वाले ऑप्शन को चुने.

Sbi internet banking Registration form
अपनी बैंक पासबुक की मदद से इस फॉर्म को भरे.

6. अब कैप्चा भरे और फिर Submit बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर दे.

7. फॉर्म Submit करते ही आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा उसे वहां पर डालकर Confirm बटन पर क्लिक करे.

Verify your mobile number with otp
ओटीपी डालकर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करे

8. अब I have my ATM card वाले ऑप्शन को चुने और Submit बटन पर क्लिक करे.

Select I have my atm card and click submit
I have my atm Card का चयन करें

9. आपके आपके खाते से जुड़े एटीएम कार्ड की एक लिस्ट आएगी, उस लिस्ट में Active Card को चुने और फिर Confirm बटन पर क्लिक करे.

Select your active atm card
एक्टिव एटीएम कार्ड का चयन करें

10. अब अपने Atm कार्ड की जानकारी भरे. जैसे – Expiry Date, Card Holder का नाम और Pin आदि.

Enter atm card information
एटीएम कार्ड की जानकारी दर्ज करें

11. एटीएम कार्ड की जानकारी डालने के बाद कैप्चा भरे और फिर Proced बटन पर क्लिक करे.

12. अब Username और Password बनाने का Option आएगा. वहां अपना Username और Password लिखे और फिर Submit बटन पर क्लिक कर दे.

Create your user name and password
अपना यूजर नाम और पासवर्ड बनाए

आपका पासवर्ड कम से कम 8 अक्षर का होना चाहिए और पासवर्ड में नंबर, अल्फाबेट्स और स्पेशल सिम्बल होने चाहिए. ताकि आपका पासवर्ड Strong हो.

एक नया पेज खुलेगा जिसमे बताया हुआ होगा कि आपका एकाउंट पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है, वहां पर दिए गए close बटन पर क्लिक करे.

Registration successful
मुबारक हो आपका एकाउंट बनकर तैयार हो गया है

बस इतना करते ही आपका Sbi User Id और Password बनकर तैयार हो जाएगा और अब आप इसी User id और Password की मदद से Sbi की इंटरनेट बैंकिंग की सेवा का आनंद ले सकते है.

एटीएम कार्ड का फॉर्म कैसे भरते है और एटीएम कार्ड लेने के लिए आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए जानने के लिए हमारे यह लेख पढ़ें 
1. बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरे
2. Atm card बनाने के लिए कितनी उम्र (Age) होनी चाहिए

सेवाओं का आनंद लेना शुरू करने से पहले आपको कुछ और काम करने की आवश्यकता है इसके लिए सबसे पहले User Id और Password की मदद से अपना Account लॉगिन करे और फिर नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

Login to your sbi internet banking account
अपने एकाउंट में लॉगिन करे

1. Account लॉगिन करते ही आपके सामने Profile Password बनाने का ऑप्शन आएगा. वहां पर अपना Profile Password डाले.

ध्यान रहे आपका Profile Password और User id का पासवर्ड एक जैसा नही होना चहिए.

2. Hint Question वाले ऑप्शन से कोई भी प्रश्न चुने और नीचे उस प्रश्न का उत्तर लिख दे.

भविष्य में यदि कभी भी आप अपना Profile Password भूल जाते है तो आप इस Hint Question की मदद से अपना Password Reset कर सकते है.

3. अपनी Date Of Birth वाले कॉलम में जन्म तिथि चुने और Birthplace वाले कॉलम में अपने जन्म स्थान का नाम लिखे.

4. सभी जानकारी भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे.

Sbi profile password kaise banaye
अपना प्रोफाइल पासवर्ड बनाए

ऐसा करते ही आपका Sbi इंटरनेट बैकिंग एकाउंट बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा. अब आप इस एकाउंट का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से Sbi की Internet Banking सेवा का आनंद ले सकते है.

इस लेख में दिखाई गई सभी फ़ोटो ISHAN MONITER नामक यूट्यूब चैनल से ली हुई है इनपर हमारा कोई अधिकार नही है यह उनकी सम्पति है.

हम उम्मीद करते कि आपको हमारा यह लेख SBI का User Id और password कैसे बनाये जरूर से पसन्द आया होगा. यदि अभी भी आपको SBI का User Id और password बनाने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है.

हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की SBI का User Id और password कैसे बनाए?

तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!

5 thoughts on “SBI का User Id और Password कैसे बनाये ?”

Leave a Comment