ये तीन प्राइवेट बैंक FD पर दे रहे 9% से ज्यादा का ब्याज
1. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक - यह बैंक 4.50 से 9.50 प्रतिशत तक इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है
2. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक - यह बैंक सामान्य ग्राहकों को 8.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 9 प्रतिशत का ब्याज देता है.
3. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक - यह बैंक 7.75 से लेकर 9.01 प्रतिशत तक का ब्याज देता है.
बेकिंग सम्बंधित और ऐसी जानकारियाँ पाने के लिए विजिट करे - Hindimasterji.com