नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर एक बार फिर से स्वागत है. आज के इस डिजिटल युग में हम लोग जरूरत से ज्यादा लाभ पाने के लिए एक से ज्यादा बैंक खाते खुलवा लेते है लेकिन उनका सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पाते है. काफी बार ऐसा होता है की हम लम्बे समय तक अपने खाते से किसी भी तरह का लेन देन नहीं करते है जिसके चलते हमारा खाता बंद / निष्क्रिय हो जाता है. ऐसे में काफी लोगो के मन में यही सवाल आता है की SBI बैंक में बंद अकाउंट कैसे चालू करे.
यदि आपका sbi बैंक अकाउंट भी बंद हो गया है और आप उसे फिर से चालू करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योकि आज के इस लेख में हमने विस्तार से बताया है की SBI बैंक में बंद Account कैसे चालू करे. वैसे तो किसी भी बंद बैंक खाते को चालू करने का तरीका बहुत ही आसान होता है लेकिन ज्यादातर लोगो को इसका सही तरह पता नहीं होता है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमें हमने बताया है की एसबीआई का बंद खाता चालू कैसे करे.
तो चलो बिना देरी किये जानते है कि आखिर एसबीआई बैंक के बंद खाते को चालू कैसे करे.
SBI में अकाउंट बंद होने के कारण
यदि आपका भारतीय स्टेट बैंक का अकाउंट बंद हो गया है तो इसके निम्नलिखित कारण हो सकते है.
1. यदि आप 6 महीने से अधिक समय तक अपने बैंक खाते में किसी भी तरह का लेन देन नहीं करते है तो बैंक आपके खाते को निष्क्रिय यानि बंद कर देती है.
2. यदि आप बैंक खाते में अचानक से एक साथ बहुत सारा पैसा आ जाता है तब भी बैंक आपके बैंक खाते को निष्क्रिय क्र सकता है.
3. यदि बैंक को लगता है की आपने अपने बैंक खाते से किसी तरह का अवैध लेन देन किया है तो इस स्थिति में भी बैंक आपके खाते को बंद कर सकता है.
4. यदि आप अपना बैंक खता खुलवाने के बाद उसका KYC नहीं करवाते है तो उस स्थिति में भी बैंक आपके खाते को निष्क्रिय कर सकता है.
किसी भी निष्किय खाते को फिर से चालू करने के लिए आप निचे दिए तरीको को फॉलो कर सकते है और अपना खाता फिर से चालू करवा सकते है.
SBI में बंद अकाउंट कैसे चालू करें
बात दे की यदि आपका SBI बैंक खता किसी भी कारण से बंद हुआ है तो उसे वापस चालू करने के लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में जाना होगा. ऑनलाइन sbi बैंक का बंद खाता चालू करने का कोई तरीका नहीं है.
आप अपने भारतीय स्टेट बैंक के बंद खाते को वापस चालू करने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो कर सकते है.
1. सबसे पहले अपनी SBI होम ब्रांच / नजदीकी ब्रांच में जाए.
2. बैंक कर्मचारी से KYC फॉर्म लीजिये.
3. KYC फॉर्म में सभी जरुरी जानकारी भरे.
4. सभी जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज़ फॉर्म के साथ बैंक में जमा करवा दे.
5. KYC फॉर्म जमा करने के 24 घंटे के बाद अपने खाते से कम से कम 1 हजार रूपये जमा करे.
6. साथ ही 100 रूपये बैंक खाते से निकाले.
7. इतना करते ही आपका sbi बैंक खाता वापस चालू हो जायेगा.
तो इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने भारतीय स्टेट बैंक के बंद अकाउंट को वापस चालू कर सकते है. इसके आलावा आप बंद खाता चालू करने का एप्लीकेशन लिखकर भी अपने बैंक में जमा कर सकते है और अपना बैंक अकाउंट वापस चालू करवा सकते है.
यह भी पढ़े - 1. SBI बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे 2. sbi बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे 3. SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे 4. SBI Bank Account का Balance कैसे चेक करे 5. SBI बैंक अकाउंट की Statement कैसे निकाले
बंद sbi खाता चालू करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अपना बैंक खाता वापस चालू कराने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज़ होने चाहिए.
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो – 2
- आधार कार्ड
- पेनकार्ड
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख SBI बैंक में बंद अकाउंट कैसे चालू करे जरूर से पसन्द आया होगा. यदि भी SBI Bank के बंद अकाउंट को चालू करने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम जल्द से जल्द आपकी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की एसबीआई के बंद बैंक अकाउंट को चालू कैसे करते है.
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!
Sir mera Khata band ho gya hai Mai phir se chalu karvana chahata najdiki branch wale mana kr rhe hai bolte hai apne jis branch mai khulvaya hai usi branch mai Jana padega apse request hai meri