कुछ समय पहले 19 मई 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक यानि RBI ने 2000 रुपये के नोटों के चलन पर प्रतिबन्ध लगा दिया था और 2000 रूपये के नोट जल्दी से जल्दी बैंक में जमा करने का आदेश जारी किया था.
जिसके लिए RBI ने 30 सितंबर तक का समय दिया था और बैंक से नोट बदलवाने के लिए कहा था. लोग आसानी से नोटों को बदल पाए इसके लिए RBI ने सभी में नोट बदलने की सुविधा दी थी. जिसके चलते शुरूआती दिनों में बैंक को बहुत भीड़ रहती थी और बैंको व ग्राहकों को काफी परेशानी हुई थी.
लेकिन अभी बैंको में भीड़ भी कम रहती है और 2000 के नोट भी आसानी से बदले जा सकते है. इसी बिच RBI ने 2000 के नोटों के लिए जुड़ी एक नई रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में RBI ने बताया की बैंको से मिली जानकारी के अनुसार 31 जुलाई 2023 तक 3.14 लाख करोड़ रुपये के नोट वापस आ चुके हैं.
मार्केट में 2000 रूपये के कितने नोट फसे हुवे है ?
RBI के द्वारा जारी किये गए नए आंकड़ो के मुताबित 31 जुलाई 2023 तक बैंको में 3.14 लाख करोड़ रुपये यानि 88 फीसदी नोट वापस आ चुके हैं. अभी भी मार्केट में 12 फीसदी यानि कुल 0.42 लाख करोड़ रुपये 2 हजार रुपये के नोट के रूप में बचे हुवे है.
इससे पहले जून महीने की रिपोर्ट भी RBI ने जारी की थी जिसके आकड़ो के अनुसार उस समय तक 2.72 लाख करोड़ रुपये बैंको के जरिये वापस आ चुके थे और कुल 84,000 करोड़ रुपये ही लोगो के पास थे.
जुलाई में जारी की गई रिपोर्ट के बाद से यह आंकड़ा आधा हो चूका है अभी मार्केट में 2000 रूपये के कुल 42,000 करोड़ रुपये बचे हुवे है यानि अभी भी 2000 के कुल 21 लाख बंडल बाजार में हैं.
2018-19 से नहीं हो रही है नए नोटों की छपाई
आपको बात दे की RBI ने 2016 में 500 व 1000 रूपये के नोटों के चलन को बंद करने के बाद 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नये नोट जारी किये थे और इन नोटों की छपाई शुरू की थी. लेकिन कुछ समय बाद ही सरकार ने 2018-19 में 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद करने का फैसला लिया था और नोटों की छपाई बंद कर दी थी.
हम उम्मीद करते है की RBI की नई रिपोर्ट से जुड़ी हुई यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपको कुछ नई जानकारी मिली होगी. ऐसी ही मजेदार जानकारी व बैंकिंग सम्बन्धित खबरे पढने के लिए हिंदी मास्टरजी पर आते रहिये.
साथ ही इस लेख को आगे जरुर शेयर करे ताकि और लोगो को भी इसके बारे में पता चले. मिलते है जल्द ही एक नई खबर के साथ.