भारत देश में पैसा सुरक्षित रूप से निवेश करने के लिए बैंक एफडी के साथ साथ काफी सारे लोगों द्वारा पोस्ट ऑफिस में भी एफडी करवाई जाती है। यदि आप भी पोस्ट ऑफिस में एफडी करवाना चाहते हो लेकिन साथ ही आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि “पोस्ट ऑफिस में एफडी कितने साल में डबल होती है” तो आप बिलकुल सही लेख को इस समय पढ़ रहे हो।
ऐसा इसलिए क्योंकि आज इस के द्वारा हम आपको यही जानकारी देने जा रहे हैं कि Post Office के FD Scheme में पैसा लगाने पर आपका पैसा कितने साल में डबल हो जायेगा?
वैसे भी जब बात सुरक्षित निवेश की होती है तो भारत में FD यानी की फिक्स्ड डिपॉजिट को सबसे पहले चुना जाता है। इसके पीछे कई सारे कारण भी है जिसकी वजह से लोग FD करवाते है।
दरअसल एफडी करवाने पर निवेशकों का पैसा भी सुरक्षित रहता है। साथ ही उनको निश्चित दर से ब्याज भी मिलता है। वही सीनियर सिटीजन को तो सामान्य जनता की तुलना में अधिक ब्याज ऑफर किया जाता है।
आइए फिर जानते है कि आखिर पोस्ट ऑफिस में FD कितने साल में डबल होती है साथ ही अनुरोध रहेगा की आप आखिर तक इस लेख को जरुर पढ़िएगा।
Post Office Fixed Deposit क्या होता है?
हिंदी में फिक्स्ड डिपॉजिट को सावधि जमा कहा जाता है जिसके तहत एक निश्चित धनराशि को पुर्वनिर्धारित ब्याज दर पर एक निश्चित अवधि जैसे की 1 वर्ष, 2 वर्ष या 5 वर्ष के लिए निवेश किया जाता है।
पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ग्राहक को सामान्य बचत खाते की तुलना में अधिक दर से ब्याज मिलता है। जबकि सीनियर सिटीजन को आम नागरिक की तुलना में ज्यादा लाभ मिलता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि वरिष्ठ नागरिकों को अधिक ब्याज दर की पेशकश की जाती है। अलग-अलग वित्तीय संस्थानों जैसे कि सरकारी, गैर सरकारी बैंक, पोस्ट ऑफिस द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा दी जाती है।
सभी वित्तीय संस्थानों द्वारा दिए जाने वाले ब्याज की दर भी भिन्न भिन्न हो सकती है। एक व्यक्ति अधिकतम 10 वर्ष के लिए Fixed Deposit में पैसा इन्वेस्ट कर सकता है।
यह भी पढ़ें- पोस्ट ऑफिस में 100000 जमा करने पर कितना मिलेगा
पोस्ट ऑफिस में एफडी कितने साल में डबल होती है?
पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम में अगर आपने पैसा लगाया है और आपके जहन में यह सवाल उठ रहा है होगा कि पोस्ट ऑफिस में एफडी कितने साल में डबल होती हो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि औसतन 10 वर्षों में पोस्ट ऑफिस में एफडी में लगाया हुआ पैसा डबल होता है।
इसके साथ एफडी पर निवेशित राशि और उस पर मिलने वाले ब्याज दर के साथ निवेश की अवधि पर भी यह निर्भर करता है कि आपका पैसा कितने साल में पैसा डबल होगा। यदि आपको पता है कि कितने अवधि के FD पर कितना फीसदी ब्याज मिल रहा है तो आप Rule of 72 मैथड का उपयोग कर सकते हो।
इस बैंकिंग मैथड के उपयोग से आप यह पता कर सकते हो कि आपका पैसा कितने साल में डबल हो जायेगा। इसके लिए बस आपको ब्याज दर को 72 से भाग करना होगा और आखिर में मिलने वाला भागफाल इसका जवाब होगा। आइए इसे उदाहरण से समझने का प्रयास करते है।
मान लेते है कि आपने पोस्ट के फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में पैसा लगाया है जिस पर आपको 7.50% फीसदी का ब्याज मिल रहा है। अतः 72÷7.50 = 9.6 प्राप्त होगा। इसका अर्थ है कि आपका पैसा लगभग 9 साल की अवधि में डबल हो जायेगा।
यह जानें- सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड
पोस्ट ऑफिस में 5 लाख की एफडी करने पर 5 साल में कितना मिलेगा?
अभी के समय में पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर 5 साल की अवधि के आधार पर अधिकतम 7.50 फीसदी दर से सालाना आधार पर ब्याज दिया जा रहा है। यदि आपने भी पोस्ट ऑफिस में एफडी खुलवाया है तो पोस्ट ऑफिस में 5 लाख की एफडी करने पर 5 साल में ब्याज सहित (2,24,974 रुपये) कुल 7,24,974 रुपए आपको मैच्योरिटी पर प्राप्त होंगे।
अभी जानिये- एलआईसी में कितने साल में पैसा डबल होता है
पोस्ट ऑफिस में 5 साल की FD पर कितना ब्याज मिलता है?
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि आप पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत 1 वर्ष, 2 वर्ष, 3 वर्ष और अधिकतम 5 वर्षों के लिए पैसा निवेश कर सकते हो।
अतः इन अवधि के आधार पर आपको निवेशित राशि पर अलग अलग दर से ब्याज मिलेगा। यहां नीचे हमने आपको सारणी द्वारा पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉज़िट ब्याज दर 2024 में बारे में बताया है।
एफडी की अवधि | प्रतिवर्ष ब्याज दर |
---|---|
1 वर्ष | 6.90% |
2 वर्ष | 7.00% |
3 वर्ष | 7.10% |
5 वर्ष | 7.50% |
कौन सी पोस्ट ऑफिस FD स्कीम सबसे ज्यादा रिटर्न देती है?
आप यदि पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में पैसा लगाने का विचार बना रहें हो लेकिन इससे पहले यह जानना चाहते हो कि कौन सी पोस्ट ऑफिस FD स्कीम में सबसे ज्यादा रिटर्न मिलता है तो आपको बताना चाहेंगे कि 5 वर्ष की अवधि के लिए यदि आप पोस्ट ऑफिस में FD करवाते हो तो आपको सबसे अधिक 7.50% ब्याज सालाना आधार पर मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- एलआईसी में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा
पोस्ट ऑफिस में 50,000 एफडी करने पर 5 साल में कितना मिलेगा?
इसके अलावा यदि आपने Post Office FD Scheme में 5 सालों के लिए 50,000 रुपए का निवेश किया है तो वर्तमान ब्याज दर 7.50% के आधार पर आपको 5 साल की अवधि पूरी हो जाने पर मैच्योरिटी के समय कुल 72,497 रुपये आपको प्राप्त होंगे। जबकि ब्याज के रूप में आपको 5 साल में 22,497 रुपये का लाभ मिलेगा।
मिलते-जुलते FAQs
पोस्ट ऑफिस में हर महीने 5000 रुपए जमा करने पर 5 साल में कितना ब्याज मिलेगा?
यदि आप 5 सालों के लिए हर महीने पोस्ट ऑफिस एफडी में 5000 रुपए निवेश करोगे तो 7.50% ब्याज दर के आधार पर 5 सालों बाद आपको ब्याज (1,34,984) सहित कुल निवेश राशि (3,00,000) के साथ मैच्योरिटी पर कुल 4,34,984 रुपए मिलेंगे।
क्या मैं पोस्ट ऑफिस में 5 साल में अपना पैसा दोगुना कर सकता हूं?
पोस्ट में 5 साल में आपका पैसा दोगुना नही होगा पाएगा। पोस्ट ऑफिस की एफडी में अधिकतम 7.50 ब्याज दर इस समय 5 साल की अवधि के लिए मिल रहा है। अतः इस ब्याज दर के साथ तकरीबन 10 सालों में आपका पैसा दोगुना होगा।
क्या Post Office में 1 लाख की FD कर सकते हैं?
जी हां, भारत का कोई भी व्यक्ति Post Office में 1 साल के लिए FD में पैसा निवेश कर सकता है।
पोस्ट ऑफिस की सबसे अच्छी योजना कौन सी है?
बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना जबकि वरिष्ठ नागरिकों के आगामी जीवन को वित्तीय सुरक्षा देने के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पोस्ट ऑफिस की सबसे अच्छी योजनाएं है।
निष्कर्ष
अब तो आपको अच्छे से पता चल गया होगा कि पोस्ट ऑफिस में एफडी कितने साल में डबल होती है। हमने विस्तार आपको इसके बारे में आज के इस लेख में समझाया है। इसके अलावा आपको Post Office FD Scheme से जुड़ी अन्य जानकारियां भी हमने दी है।
हम आप सभी से यही उम्मीद करते है कि आप सभी को हमारे द्वारा पोस्ट ऑफिस में FD कितने साल में डबल होती है के लिए पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम के विषय में दी गई यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी।
यदि आपको यह लेख वाकई में पसंद आए तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर कीजिएगा। अतः आज के इस लेख में इतना ही। हम जल्द मिलेंगे एक और नई जानकारी के साथ।