अगर अपने भी PNB यानी की पंजाब नेशनल बैंक में अपना सेविंग अकाउंट ओपन करवाया है परंतु इस बारे में आपको सही जानकारी नहीं है कि आप अपने PNB सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं तो आपको अधिक चिंता करने की बिलकुल भी जरूरत नही है।
क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आप सभी को PNB बचत खाता Maximum लिमिट के बारे में 100% सही और पूरी जानकारी सरल से सरल शब्दों में देने का प्रयास करेंगे।
पीएनबी बैंक में खाताधारक होने के नाते आपको यह पता जरूर होना चाहिए कि आप PNB Saving Account में न्यूनतम और अधिकतम कितने पैसे जमा करके रख सकते हो।
ऐसा इसलिए क्योंकि आगे चलकर यह सारी जानकारियां आपके काम आ सकती है। साथ ही इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे कि पंजाब नेशनल बैंक Saving Account में Minimum कितने पैसे होने चाहिए?
चलिए फिर इस लेख की शुरुआत करें।
PNB सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
भारत में अलग अलग प्रकार के कई सारे बैंक उपलब्ध है जहां पर लोगों द्वारा अपना सेविंग अकाउंट खुलवाया गया है। उन्हीं बैंक में से एक PNB भी जहां पर भारत के काफी सारे लोगों ने अपना सेविंग अकाउंट ओपन करवाया है।
लेकिन अधिकतर लोगों को इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी नहीं है कि PNB सेविंग खाते में न्यूनतम और अधिकतम कितना पैसा रख सकते हैं? अतः पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारक होने के नाते आपको जरूर इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए।
ऐसा इसलिए क्योंकि बैंकिंग लेन देन करते समय लोगों को जब अधूरी जानकारी होती है तो उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है। चलिए फिर बिना कोई समय गंवाए PNB Saving Account Limit के बारे में जाने।
यह भी जानें: SBI सेविंग अकाउंट में कितने पैसे जमा कर सकते हैं
PNB सेविंग अकाउंट में Maximum कितने पैसे रख सकते हैं?
वैसे तो आप अपने PNB Saving Account समेत अन्य सेविंग अकाउंट में Maximum जितना चाहे उतना पैसा रख सकते हो क्योंकि बैंक की तरफ से इसकी कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। लेकिन एक वित्तीय वर्ष में 10 लाख रुपए तक की राशि बचत खाते रखने पर आपको कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है।
लेकिन यदि आप 10 लाख रुपए से अधिक की राशि अपने PNB सेविंग अकाउंट या अन्य बैंक के सेविंग अकाउंट में रखते हो तो आयकर विभाग की नजर आपके ऊपर पड़ सकती है। इसके साथ PNB Saving Account के माध्यम से आप एक दिन में 1 लाख रुपए तक का लेन देन आसानी के साथ कर सकते हो।
इसे पढ़ें: जन धन खाते में कितना पैसा रख सकते हैं?
पंजाब नेशनल बैंक में न्यूनतम कितने पैसे होने चाहिए?
जीरो बैलेंस खाते को छोड़कर सभी बैंकों में बचत खाते में एक न्यूनतम बैलेंस को मेंटेन रखने की सीमा निर्धारित होती है जिसे खाताधारक को अपने बचत खाते में बनाए रखने की जरूरत होती हैं। यह न्यूनतम राशि की सीमा बैंक के नीतियों के साथ खाताधारक के स्थान के (ग्रामीण और शहरी) ऊपर भी निर्भर करती है।
यदि हम PNB Saving Account में Minimum Balance की सीमा की बात करें तो ग्रामीण क्षेत्रों के खाताधारकों के खाते में 500 रुपए तक अवश्य होने चाहिए। जबकि शहरी क्षेत्रों के खाताधारकों के खाते में कम से कम 1000 रुपए होने चाहिए। यदि आप न्यूनतम बैलेंस मेंटेन नहीं करते हो तो बैंक द्वारा आपके ऊपर चार्ज लगाए जाते है।
वही यदि आपका किसी बैंक में Zero Balance Account है तो आपको कोई न्यूनतम राशि अपने बैंक खाते में रखने की जरूरत नही है। क्योंकि जीरो बैलेंस अकाउंट का मतलब ही यही होता है कि आपके खाते में शून्य (0) राशि होने पर भी आपका खाता बिना किसी चार्ज के सक्रिय रहेगा।
अवश्य जानिये: SBI जीरो बैलेंस अकाउंट में कितने पैसे रख सकते हैं
PNB बैंक में बचत खाता खोलने के लाभ
सामान्य रूप से पंजाब नेशनल बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने पर खाताधारकों को कई तरह के लाभ प्राप्त होते है। अतः हमने उन्हीं में से कुछ मुख्य सेविंग अकाउंट खोलने के फायदों के बारे में यहां नीचे बताया है।
1. पहला फायदा: सेविंग अकाउंट पर खाताधारकों को जमा राशि पर ब्याज प्राप्त होता है। अभी के समय में सामान्य रूप से 3% से 6.50% से बचत खाते में जमा राशि पर ब्याज मिलता है। साथ ही लॉकर सुविधा में भी छूट दी जाती है।
2. दूसरा फायदा: इसके साथ यदि आपका किसी बैंक में बचत खाता है तो आप आसानी से लेन देन कर कर सकते हो। यानी की आसानी से पैसे जमा करवा सकते हो और निकाल सकते हो।
3. तीसरा फायदा: ऑटोमेटेड बिल पेमेंट, स्वीप इन फैसिलिटी, डिजिटल पेमेंट, प्रमोशनल ऑफर, इंश्योरेंस, टैक्स रिटर्न, इंटरनेशनल डेबिट कार्ड, डीमैट अकाउंट और क्रेडिट कार्ड की सुविधाएं भी सेविंग अकाउंट होल्डर को मिलती हैं।
4. चौथा फायदा: इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाओं का लाभ भी आप आसानी से उठा सकते हो।
5. पांचवा फायदा: वहीँ आप अपने Punjab National Bank डेबिट कार्ड का इस्तेमाल भारत के किसी भी कोने में स्थित एटीएम में आसानी से कर सकते हो।
महत्वपूर्ण पोस्ट: सैलरी अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
ज़रूरी सवाल जवाब
Q1). PNB सेविंग अकाउंट में अधिकतम बैलेंस होना चाहिए?
Ans: आप अपने PNB सेविंग में जितना चाहे उतना पैसा रख सकते हो लेकिन एक साल में 10 लाख रुपए से अधिक यदि आपके बचत खाते में पैसे होंगे तो आयकर विभाग की नजर आपके ऊपर जरूर पड़ेगी। यानी की आपको टैक्स देना पड़ेगा।
Q2). क्या मैं अपने पंजाब नेशनल बैंक में 2 लाख रुपए जमा कर सकता हूं?
Ans: जी हां, आप बेझिझक पंजाब नेशनल बैंक के बचत खाते में 2 लाख रुपए या इससे अधिक की राशि जमा कर सकते हो।
निष्कर्ष
आखिरकार अब आपको इस लेख को पढ़ने के बाद पूरी तरह से यह पता चल गया होगा कि आप PNB सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं हमने आर्टिकल में PNB Saving Account में Minimum और Maximum Limit के बारे में आपको जानकारी दी है।
इसके अलावा एक PNB बचत खाता खोलने वाले को क्या क्या फायदे मिलते है इसके बारे में भी इस लेख के माध्यम से बताया गया है। इसी के साथ आज के इस लेख में बस इतना ही।
और हम आशा करते हैं कि आपको यह पंजाब नेशनल बैंक में कितने पैसे रख सकते हैं की जानकारी पसंद आई होगी। यदि यह लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें।