नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हिंदी मास्टरजी ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस लेख में जानेंगे कि Paytm से Loan कैसे ले. आज के समय मे इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारे Apps मौजूद है जो लोन देने का दवा करते है, लेकिन उनमें से ज्यादातर Apps फेक होते है जो केवल आपकी पर्सनल जानकारी चुराते है. ऐसे में बढ़िया लोन देने वाला एप खोज पाना मुश्किल होता है जो सही मायने में लोन देता हो.
यदि ऑनलाइन लोन लेना है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि यहां पर हमने बताया है कि Paytm से Online Loan कैसे लेते है. Paytm बाकी दूसरे Loan देने वाले Apps के मुकाबले काफी अलग है क्योंकि इसमें आपका लोन आसानी से Approve हो जाता है. साथ ही Paytm आपको 0% Interest Rate पर लोन ले सकते है इसका मतलब लोन चुकाते समय किसी भी तरह का ब्याज भी नही देना होगा.
तो चलो बिना देरी किये जानते है कि पेटीएम से लोन कैसे ले.
Paytm कौनसा देता है
पेटीएम कुछ प्रसिद्ध और भरोसेमंद कंपनियों के साथ मिलकर आपको Personal Loan देता है जो कि बिल्कुल सेफ होता है. इससे में किसी भी तरह का फ्रॉड होने का खतरा नही होता है क्योंकि आपके और आपको लोन देने वाली कंपनी के बीच Paytm होता है जो इन कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके रखता है और फिर आपको लोन प्रोवाइड करता है.
Paytm जिन कंपनी के माध्यम से आपको Personal Loan देता है उन कंपनियों के पेटीएम ने पहले ही सबको बता रखे है जो कि कुछ इस प्रकार से है. Clix Finance India Private Limited, Art Impact Digital Loans Private Limited, Hero FinCorp Limited और iLoanz आदि.
Paytm से लोन लेने के लिए आवश्यक Documents
अपने मोबाइल में पेटीएम से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक Documents होने चाहिए, इन Documents के बिना आप लोन के लिए अप्लाई नही कर सकते है.
1. आधार कार्ड
2. पेनकार्ड
3. बैंक खाता
4. बैंक खाते की स्टेटमेंट
Paytm से Loan कैसे ले
पेटीएम से Personal Loan लेना बहुत ही आसान है. Paytm अपने कस्टमर्स को बिना किसी कॉल वेरिफिकेशन के पर्सनल लोन देता है. पेटीएम से पर्सनल लोन लेने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें.
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm एप डाउनलोड करे और Open करे.
2. अब Paytm में अपना एक Account बनाए और Account की Full KYC करे.
3. उसके बाद Personal Loan वाले सेक्शन में जाए.
4. वहां पर अपना Pan Card नंबर, जन्म तिथि और Email address डाले.
5. फिर Purpose Of Loan में लोन लेने का कारण चुनें और फिर Proceed बटन पर क्लिक करे.
6. Occupation Type में आप जो काम करते है वह चुने और फिर अपने काम का नाम लिखे.
7. अब Enter Annual Income में सालाना आप जितने रुपये कमाते है वो राशि लिखे.
8. उसके बाद अपना Pincode डाले और फिर Confirm पर क्लिक कर दे.
9. फिर अपना Gender चुने और Submit बटन पर क्लिक करे.
10. अब अपना Loan Amount चुने और फिर EMI टाइम चुने और फिर Continue बटन पर क्लिक करे.
11. इसके बाद KYC वेरिफिकेशन के लिए एक Selfy ले और फिर आधार कार्ड से अपना Address वेरीफाई करे.
12. अब अपना Bank Details डाले जिसमे आप Loan का अमाउंट लेना चाहते है और फिर Submit बटन पर क्लिक करे.
13. Submit करने के बाद 24 घण्टे के अंदर आपका Loan Amount आपके बैंक खाते में आ जायेगा.
पेटीएम कितना लोन देता है
Paytm पर एक सामान्य व्यक्ति 10 हजार से 2 लाख रुपये तक ब्याज आसानी से ले सकता है और लोन लेने की maximum लिमिट हर व्यक्ति के अलग होती है. Paytm से लिया गया पर्सनल लोन सिक्योर्ड लोन होता है जिसके कारण इस पर ब्याज भी अधिक लगता है और आप अपने लोन को इंटरेस्ट के साथ 6 से 36 महीनों के अंदर वापस चुका सकते है.
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Paytm से Loan कैसे ले जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि paytm से loan कैसे लेते है. यदि अभी भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है. हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.
हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोगो को भी पता चले की paytm से loan कैसे मिलता है.
तो चलो टाटा बाय बाय मिलते है जल्द ही एक नई और मजेदार जानकारी के साथ !!